सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजारखुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
Q2 में आय 40% बढ़कर 132 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 72% बढ़कर 37 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में अच्छे नतीजों के बाद भी मुनाफावसूली की आशंका है
2- SBI CARD (Red)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 16% घटकर 526 करोड़ रुपये, क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 5.6% हुई। मार्केट शेयर 19.4% से घटकर 19.1% हुई
3- GOKALDAS EXPORT (Green)
Q2 में आय 28% बढ़कर 570 करोड़ रुपये, मुनाफा 59% बढ़कर 46 करोड़ रुपये हुआ
4- AB AMC (Red)
Q2 में आय 311 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग मुनाफा 173 करोड़ रुपये, मार्जिन 62% हुई
5- ANUPAM RASAYAN (Green)
Q2 में मुनाफा 15% बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये, आय 55% बढ़कर 386 करोड़ रुपये हुई
6- SUPREME PETRO (Red)
Q2 में आय 17% गिरकर 1246 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 68% घटकर 60 करोड़ रुपये हुआ
7-TATA STEEL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा
8-JSW STEEL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा
9-JSPL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा
10-SAIL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )