Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

ANUPAM RASAYAN का Q2 में मुनाफा 15% बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये हुआ, आय 55% बढ़कर 386 करोड़ रुपये हुई

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) TATA CHEMICALS (Green)

    Q2 में मुनाफा 154% बढ़कर 680 करोड़ रुपये हुआ, आय 40% बढ़कर 4239 करोड़ रुपये हुई


    2) CE INFOSYSTEMS (Green)

    Q2 में आय 33% बढ़कर 76 करोड़ रुपये हुई, EBITDA 15% बढ़कर 31 करोड़ रुपये हुआ

    3) INDUS TOWERS (Red)

    Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, आय 7967 करोड़ रुपये, मुनाफा 872 करोड़ रुपये रहा

    4) NEWGEN SOFTWARE (Green)

    MARATHON EDGE INDIA FUND ने 20 लाख शेयर खरीदे

    5) DHANUKA AGRITECH (Green)

    बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है

    6) WESTLIFE DEVELOPMENT (Green)

    US में McDONALDS ने पेश किए अच्चे नतीजे, शेयर में तेजी संभव है

    7) ONGC (Green)

    ब्रेंट में $96 के ऊपर कारोबार, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    8) VEDANTA (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    9) NMDC (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    10) Bharti Airtel (Green)

    CLSA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 930/शेयर तय किया

    Maruti Suzuki Q2 preview: मुनाफे में 358% उछाल की उम्मीद, कमजोर येन और लागत में गिरावट का मिलेगा फायदा

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- LATENT VIEW (Red)

    Q2 में आय 40% बढ़कर 132 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 72% बढ़कर 37 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में अच्छे नतीजों के बाद भी मुनाफावसूली की आशंका है

    2- SBI CARD (Red)

    सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 16% घटकर 526 करोड़ रुपये, क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 5.6% हुई। मार्केट शेयर 19.4% से घटकर 19.1% हुई

    3- GOKALDAS EXPORT (Green)

    Q2 में आय 28% बढ़कर 570 करोड़ रुपये, मुनाफा 59% बढ़कर 46 करोड़ रुपये हुआ

    4- AB AMC (Red)

    Q2 में आय 311 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग मुनाफा 173 करोड़ रुपये, मार्जिन 62% हुई

    5- ANUPAM RASAYAN (Green)

    Q2 में मुनाफा 15% बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये, आय 55% बढ़कर 386 करोड़ रुपये हुई

    6- SUPREME PETRO (Red)

    Q2 में आय 17% गिरकर 1246 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 68% घटकर 60 करोड़ रुपये हुआ

    7-TATA STEEL (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    8-JSW STEEL (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    9-JSPL (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    10-SAIL (Red)

    आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 28, 2022 8:19 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।