Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप एक दिन में ही कर सकते हैं दमदार कमाई

TATA MOTORS पर एक कैप्टन ने GREEN संकेत दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजी का IPO आएगा। बोर्ड से IPO को सैद्धांतिक मंजूरी भी मिली है। वहीं दूसरी कैप्टन ने TATA MOTORS DVR पर भी Green संकेत दिया है। उनका भी मानना है कि टाटा टेक्नोलॉजी का IPO आने से इसमें रुझान देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 8:15 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप एक दिन में ही कर सकते हैं दमदार कमाई
दोनों कैप्टन द्वारा सुझाये गये इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ और अध्ययन से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

20 stocks for intraday trading: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. MARUTI SUZUKI (GREEN)

कंपनी ने वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप मॉडल दिखाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें