सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SOUTH INDIAN BANK पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। बैंक का सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांसेज 59,226 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 70,168 करोड़ रुपये रहा। बैंक का कुल डिपॉजिट 88,348 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 90,714 करोड़ रुपये हो गया।SOUTH INDIAN BANK का CASA 28,229 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 30,699 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
LIkhita Infra पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देते हुए कहा कि Q3 में कंपनी को 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    CSB BANK के अच्छे अपडेट पेश होने के साथ ही इसके GROSS ADVANCES में करीब 26 प्रतिशत का उछाल दिखाई दिया है। इसके अलावा SOUTH INDIAN BANK और Karnataka Bank के लोन आवंटन में भी वृद्धि देखने को मिली है। हाई वोलेटाइल स्टॉक IRCTC पर आज फोकस रहेगा। कंपनी की अप्रैल से दिसंबर के बीच पैंसेजर सेगमेंट की कमाई 71 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी को को करीब 49 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। वहीं आज भी सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स में इंट्राडे में जोरदार एक्शन दिखाई दे सकता है।

    सुमित मेहरोत्रा की टीम

    1. Borosil (Green)

    जयपुर के प्लांट से ओपल वेयर ग्लास का उत्पादन शुरू हुआ


    2. M&M Financial (Green)

    दिसंबर में लोन बांटने की दर 60% बढ़ी। कंपनी ने 4650 करोड़ रुपये के लोन बांटे। Q3 में लोन बांटने की दर 80% बढ़कर 14,450 करोड़ रुपये हो गई

    3. LIkhita Infra (Green)

    Q3 में कंपनी को 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों से 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं

    4. Sobha (Green)

    प्रोमोटर ने ओपन मार्केट से कंपनी के शेयर खरीदे हैं

    5. Karnataka Bank (Green)

    बैंक का CASA 24,549 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 26,992 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का ग्रॉस एडवांसेज 56,652 करोड़ रुपये से 12% बढ़कर 63,659 करोड़ रुपये हो गया

    6. Vindhya Tele (Green)

    दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ शेयर का भाव, आज भी तेजी संभव है

    7. TCS (Green)

    शेयर में हफ्ते भर से जारी तेजी आज भी बरकरार रहने की उम्मीद है

    8. L&T Tech (Green)

    Q3 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है। कंपनी 19 जनवरी को नतीजे पेश करेगी

    9. PNC Infra (Green)

    इंफ्रा शेयरों में आज तेजी में कारोबार की उम्मीद है

    10. Dilip Buildcon (Green)

    शेयर में हफ्ते भर से जारी तेजी आज भी बरकरार रहने की उम्मीद

    नये साल के पहले कारोबारी सत्र को बाजार की सलामी, आज कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-SOUTH INDIAN BANK (Green)

    सालाना आधार पर बैंक का ग्रॉस एडवांसेज 59,226 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 70,168 करोड़ रुपये रहा। कुल डिपॉजिट 88,348 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 90,714 करोड़ रुपये रहा। बैंक का CASA 28,229 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 30,699 करोड़ रुपये रहा। बैंक का CASA रेश्यो 31.95% से बढ़कर 33.84% रहा।

    2-CSB BANK (Green)

    Q3 में ग्रॉस एडवांस में 26% और डिपॉजिट में 19% की ग्रोथ रही

    3-PSP PROJECTS (Green)

    PSP प्रोजेक्ट को गुजरात सरकार से 1,364 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की बिल्डिंग के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है

    4-SATIA INDUSTRIES (Green)

    कंपनी को स्कूल किताबें छापने का 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार से ऑर्डर मिला है। कंपनी को 17000 टन पेपर सप्लाई के लिए 200 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को पुणे में बाल भारती, पंजाब और यूपी में PSIB (पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड) से ऑर्डर मिले है

    5- ZOMATO (Red)

    कंपनी के को-फाउंडर और CTO (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया

    6-BIRLA SOFT (Red)

    चंद्रशेखर त्यागराजन ने कंपनी के CFO पद से इस्तीफा दिया

    7-IRCTC (Green)

    9 महीने में पैसेंजर सेगमेंट से आय 71% बढ़ी। पैसेंजर सेगमेंट की आय 28500 करोड़ रुपये से बढ़कर 48913 करोड़ रुपये हुई

    8-ONGC (Red)

    कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 1700 रुपये/टन से बढ़कर 2100 रुपये/टन हुआ

    9-INTERGLOBE (Red)

    ATF पर विंडफॉल टैक्स 1.5 रुपये/लीटर से बढ़कर 4.5 रुपये/लीटर हुआ

    10-SPICEJET (Red)

    ATF पर विंडफॉल टैक्स 1.5 रुपये/लीटर से बढ़कर 4.5 रुपये/लीटर हुआ

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 03, 2023 9:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।