Sellowrap Industries IPO की मजबूत लिस्टिंग, 8.43% प्रीमियम के साथ ₹90 पर लिस्ट हुआ शेयर

Sellowrap Industries IPO Listings: सैलोरैप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 83 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8.43 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि सैलोरैप इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 8.43 फीसदी का मुनाफा मिला है

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Sellowrap Industries IPO Listings: यह आईपीओ पिछले हफ्ते 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच बोली के लिए खुला था

Sellowrap Industries IPO Listings: सैलोरैप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 83 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8.43 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि सैलोरैप इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 8.43 फीसदी का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग बाजार की ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी बेहतर रही। लिस्टिंग से पहले, सैलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 6% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे। ऐसे में GMP से अधिक लिस्टिंग ने निवेशकों को थोड़ा पॉजिटिव सरप्राइज किया।

65 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

सैलोरैप इंडस्ट्रीज, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने अपने SME IPO के जरिए 30.28 करोड़ रुपये जुटाए है। यह पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का था, जिसके तहत कुल 36.48 लाख शेयर जारी किए गए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।


आईपीओ सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन कुल 65.09 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। रिटेल कैटेगरी में कंपनी को निवेशकों से 68.74 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 18.76 गुना भरा। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने सबसे अधिक करीब 117.81 गुना सब्सक्राइब किया।

इश्यू और लिस्टिंग टाइमलाइन

सैलोरैप इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुला रहा। 30 जुलाई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हुआ और आज, 1 अगस्त को कंपनी के शेयरों की NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग पर गई। इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Gretex Corporate Services था। वहीं Purva Sharegistry India Pvt Ltd को रजिस्टार नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- Shree Refrigerations IPO Listing: ₹125 का शेयर ₹169.85 पर लिस्ट, धांसू एंट्री के बाद और आई तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।