बाजार में आज भी कमजोरी देखऩे को मिली है। सेंसेक्स आज करीब 200 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार को आज छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा नहीं मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 14810 के नीचे बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 14240 के नीचे बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों पर भी कमजोरी छाई रही। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।