स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। एक दिन पहले तक मोटा मुनाफा कमाने के मौके देखने वाले निवेशकों को आगे का रास्ता नहीं दिख रहा है। 4 जून को मार्केट जब 9:15 बजे खुला तब तक लोकसभा चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझान आ गए थे। इसमें इंडिया अलांयस के साथ कांटे का टक्कर दिखा। इसका सीधा असर स्टॉक मार्केट पर पड़ा। बाजार कमजोर खुले। फिर, मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया। दिन में 11:28 बजे Nifty 1063 अंक फिसला दिखा, जबकि सेंसेक्स 3200 अंक तक लुढ़का दिखा।
यह गिरावट एग्जिट पोल के नतीजों पर मार्केट की प्रतिक्रिया
एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। 4 जून को आई गिरावट की वजह यह है कि चुनाव के फाइनल नतीजें (Lok Sabha Elections Results) एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक नहीं दिख रहे। एग्जिट पोल के नतीजों (Exit Poll) पर 3 जून को मार्केट में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। 4 जून को एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने पर मार्केट ने प्रतिक्रिया दिखाई है। इसलिए यह गिरावट सिर्फ मार्केट की फौरी प्रतिक्रिया है। इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह गिरावट इस बात का संकेत नहीं है कि मार्केट में आगे भी गिरावट जारी रहेगी।
निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने की सलाह नहीं
एनडीए की सरकार तीसरी बार केंद्र में बनने के संकेत दिख रहे हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा पॉलिसी जारी रहेगी। उधर, इंडियन इकोनॉमी की सेहत मजबूत है। इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ दुनिया में सबसे तेज है। ऐसे में मार्केट को लेकर कोई रिस्क नहीं है। एक-दो दिन की गिरावट के बाद मार्केट में फिर से तेजी लौटेगी। इसलिए निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले नहीं लेने चाहिए। उन्हें मार्केट के संभलने तक नया निवेश नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दो-चार दिन में मार्केट में स्थिरता लौट आएगी।
यह भी पढ़ें: Sensex 3100 और Nifty 900 फिसले, NDA की बढ़त के बाद भी क्यों गिरा बाजार?
आगे अच्छा रहेगा स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन
निवेशकों को फिलहाल नए निवेश की जरूरत नहीं है। उन्हें जल्दबाजी में बिकवाली करने की भी सलाह नहीं है। अभी बिकवाली करने से उन्हें बड़ा लॉस हो सकता है। चूंकि मार्केट के फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग है, इसलिए मीडियम टर्म में मार्केट के प्रदर्शन को लेकर किसी तरह की चिंता करने की वजह नहीं है। फिलहाल, निवशकों को स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह है। गिरावट की स्थिति में स्मॉलकैप और मिडकैप पर ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए उन्हें फिलहाल बड़ा निवेश करने की जरूरत नहीं है।