मुहूर्त ट्रेडिंग में चमके सेंसेक्स और निफ्टी, जानें कौन से सेक्टर हैं अभी भी निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद

निफ्टी पर राय देते हुए SAMCO Securities के धूपेश धमेजा ने कहा कि इसमें 24,550 से ऊपर की निरंतर चाल इसे और ऊपर ले जा सकती है। इससे शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर हो सकती है। ये इंडेक्स को 25,000 पर अगले रेजिस्टेंस की ओर ले जा सकती है। लेकिन इंडेक्स 24,000-24,100 सपोर्ट जोन से ऊपर रहने में नाकामयाब रहने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Diwali Muhurat trading की रैली में ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इसके बाद मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा

Diwali Muhurat Trading: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 1 नवंबर को संवत 2081 के लिए विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मजबूत नोट पर समाप्त हुए। अक्टूबर के मजबूत बिक्री आंकड़ों के बल पर ऑटो पैक के नेतृत्व में सभी सेक्टर्स में व्यापक आधार पर खरीदारी देखी गई। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि निफ्टी की 24,400 से ऊपर की निरंतर बढ़त इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। बाजार के अंत में सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 प्रतिशत ऊपर 79,724.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 99 अंक या 0.41 प्रतिशत ऊपर 24,304.30 पर बंद हुआ। बाजार का रुख गेनर्स के पक्ष में था क्योंकि लगभग 2,910 शेयरों में तेजी आई जबकि 535 शेयरों में गिरावट आई और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

SAMCO Securities के धूपेश धमेजा ने कहा "निफ्टी में 24,550 से ऊपर की निरंतर चाल ऊपर की ओर बढ़ सकती है। ये संभावित रूप से शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर कर सकती है। इससे इंडेक्स को 25,000 पर अगले रेजिस्टेंस की ओर ले जा सकती है। इसके विपरीत, यदि इंडेक्स 24,000-24,100 सपोर्ट जोन से ऊपर रहने में नाकामयाब रहता है, तो इसमें बिक्री का दबाव दिख सकता है। इसमें अगला सपोर्ट स्तर 23,700-23,600 के आसपास है।"

ब्लू-चिप शेयरों में निवेश अभी भी सबसे भरोसमंद


इस लेवल पर, Tailwind Financial Services के विवेक गोयल ने ब्लू-चिप शेयरों में निवेश करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ये अब भी स्थिरता और ग्रोथ को संतुलित करते हुए एक लोकप्रिय, विश्वसनीय विकल्प बना हुआ है। उन्होंने कहा, "बैंकिंग, एफएमसीजी और कंज्यूमर गुड्स जैसे अग्रणी सेक्टर लगातार लचीलापन दिखाते हैं। जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप में रिन्यूएबल एनर्जी, फिनटेक और हेल्थकेयर के स्टॉक अच्छे साबित हो सकते हैं।"

October Auto Sales: अक्टूबर में PV थोक बिक्री स्थिर, खुदरा बिक्री सालाना 34% बढ़कर 4.5 लाख गाड़ियां रही

वहीं बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्सेस ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। इंडिया VIX निकट अवधि में वोलैटिलिटी का अनुमान लगाता है। ये 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 16 के स्तर पर पहुंच गया।

ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी

सेक्टर अनुसार नजर डालें तो, निफ्टी ऑटो ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें 1 नवंबर को 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इसे एम एंड एम, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और हुंडई मोटर में बढ़त का सहारा मिला। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।