बाजार में आज बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स-निफ्टी आज दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 125 अंकों की गिरावट देखने को मिली तो निफ्टी भी करीब 40 अंक फिसलकर 10800 के करीब पहुंच कर बंद हुआ है। वीकली एक्यपायरी के दिन निफ्टी बैंक में भी गिरावट हावी रही। बैंक निफ्टी आज करीब 200 अंक यानि 0.69 फीसदी टूटकर 27528.55 के स्तर पर बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15196.40 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14628.24 के स्तर पर बंद हुआ है।
