बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे हैं। एशिया में आज मजबूती दिख रही है। उधर यूएस फेड के दरें बढ़ाने में संयम बरतने के संकेत से अमेरिकी बाजार भी भागे हैं। कल के कारोबार में डाओ 432 अंक चढ़कर बंद हुआ है। फेड के फैसले से कल यूएस मार्केट में मजबूती आई और डाओ 432 अंक चढ़कर 25000 के पार बंद हुआ। बोइंग और एप्पल के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।