Get App

Stock Market: लगातार 4 दिनों से क्यों गिर रहा शेयर बाजार? 5 कारण... सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी भी 22750 के नीचे

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 535.87 अंक गिरकर 75,200.09 पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 179.85 अंक टूटकर 22,733.30 पर आ गया। छोटे और मझोले शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। यहां तक निफ्टी के 13 में 12 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 4:57 PM
Stock Market: लगातार 4 दिनों से क्यों गिर रहा शेयर बाजार? 5 कारण... सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी भी 22750 के नीचे
Share Market Down: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Share Markets: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 425 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,800 के अहम स्तर से नीचे चला गया। निफ्टी मेटल इंडेक्स को छोड़ दें तो, बाकी सभी 12 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये डूब गई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी पिछले 2 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में इस गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण क्या रहे-

1) ट्रंप की टैरिफ धमकियां

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रेसिप्रोकल टैरि लगाने के अपने रुख को दोहराया है, जिसके चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ है। अगर यह टैरिफ लगाया जाता है तो, फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर को खासतौर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें