इंडियन स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने दशहरे का तोहफा निवेशकों को दिया है। 4 अक्टूबर (मंगलवार) को मार्केट जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी स्टॉक मार्केट (US Stock Market) में 3 अक्टूबर को आई शानदार तेजी का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा। सबसे ज्यादा उछाल बैंकिंग शेयरों (Banking Shares) में आया। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2.25 फीसदी यानी 1,276.66 अंक चढ़कर 58,065.47 अंक पर पहुंच गया। NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (NIFTY) भी 2.29 फीसदी यानी 386.95 की तेजी के साथ 17,274 अंक पर बंद हुआ। 5 अक्टूबर को शेयर बाजार में दशहरा की छुट्टी है।