Get App

सेंसेक्स सिर्फ 4 साल में 1,00000 का लेवल छू लेगा, Jefferies के क्रिस्टोफर वुड ने की भविष्यवाणी

क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि अक्टूबर के रिकॉर्ड हाई से करीब 5 फीसदी टूटने के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में किसी और बड़ी गिरावट का जोखिम नहीं है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2022 पर 1:39 PM
सेंसेक्स सिर्फ 4 साल में 1,00000 का लेवल छू लेगा, Jefferies के क्रिस्टोफर वुड ने की भविष्यवाणी
अनुमान यह है कि MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल कंपनियों की आय में 2022-23 में 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिलेगी जो एशिया की तीसरी सबसे तेज दर होगी।

जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड इक्विटी स्ट्रेटजी क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का कहना है कि भारत का अहम इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2026 के अंत तक 100,000 तक का स्तर छू सकता है। Christopher Wood ने कहा कि “The GREED & fear newsletter"इस हफ्ते यह कहना चाहता है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 100,000 का स्तर छू सकता है।

हमारा यह मानना है कि अगले 5 साल में EPS में 15 फीसदी की ग्रोथ और 5 साल का औसत एवरेज मल्टीपल 19.4 के लेवल पर रहेगा। वर्तमान में सेंसेक्स 58,669 पर नजर आ रहा है। हमारा मानना है कि अगले 5 साल में यह 70 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है। दूसरे शब्दों में इसमें सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Christopher Wood भारत के हाउसिंग मार्केट में 7 साल बाद आए अपट्रेन्ड को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इसके चलते प्राइवेट कैपिटल एक्सपेन्डीचर में बड़े आधार वाली रिकवरी देखने को मिलेगी। जिसके चलते आगे कंपनियों के अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और बढ़ते ब्याज दरों के दौर में भी स्टॉक मार्केट मजबूती दिखाने में भी कामयाब रहेगा।

जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड इक्विटी स्ट्रेटजी क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का कहना है कि भारत का अहम इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2026 के अंत तक 100,000 तक का स्तर छू सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें