जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड इक्विटी स्ट्रेटजी क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का कहना है कि भारत का अहम इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2026 के अंत तक 100,000 तक का स्तर छू सकता है। Christopher Wood ने कहा कि “The GREED & fear newsletter"इस हफ्ते यह कहना चाहता है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 100,000 का स्तर छू सकता है।