Get App

Sensex-Nifty से सुस्त शुरुआत की उम्मीद, गिफ्ट-निफ्टी की चाल सपाट, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा शुक्रवार को देश की टॉप टीयर क्रेडिट रेटिंग को Aaa से घटाकर Aa1 कर दिए जाने के बाद अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स में गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:05 AM
Sensex-Nifty से सुस्त शुरुआत की उम्मीद, गिफ्ट-निफ्टी की चाल सपाट, इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty trend: निफ्टी ने हाल ही में हुई जोरदार तेजी के बाद राहत की सांस ली है और डेली स्केल पर एक बहुत छोटी रेड कैंडल बनाई है। हालांकि,वीकली स्केल पर,निफ्टी ने एक बड़ी ग्रीन कैंडल बनाई और इसमें एक नया ब्रेकआउट देखने को मिलाजो मजबूती का संकेत देता है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में सोमवार, 19 मई को सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। आज सुबह 7.50 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स लगभग 25 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। ये घरेलू इक्विटी बाजारों के लिए फ्लैटलाइन के पास शुरुआत का संकेत है। सोमवार को वॉल स्ट्रीट वायदा में गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही डॉलर में भी गिरावट आई है। मूडीज द्वारा अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने के बाद ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई। यह आर्थिक नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार में फैली बेचैनी का संकेत है।

शुक्रवार को मूडीज द्वारा देश की टॉप टीयर क्रेडिट रेटिंग को Aaa से घटाकर Aa1 कर दिए जाने के बाद अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉलर इंडेक्स में भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई,जबकि ट्रेजरी काफी हद तक सपाट खुला। आज जापान,दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों ने भी सप्ताह की शुरुआत कमज़ोरी के साथ की है।

सोमवार को अहम आंकड़ों से पहले ज़्यादातर एशियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट नजर आ रही है। जापान को छोड़कर MSCI एशिया-पैसिफिक इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। जापान का निक्केई 225 0.54 प्रतिशत नीचे दिख रहा है। वहीं, टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत फिसला है। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी 0.47 प्रतिशत गिरा है, जबकि कोसडैक 0.77 प्रतिशत टूटा है। हांगकांग के हैंग सेंग के वायदा कारोबार के कमज़ोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें