Get App

Sensex-Nifty ने की धीमी शुरुआत, 5 अगस्त को इन प्रमुख स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 4 अगस्त को बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 2,566 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 10:17 AM
Sensex-Nifty ने की धीमी शुरुआत, 5 अगस्त को इन प्रमुख स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर
Market cues: इनसाइड बार कैंडल पैटर्न दर्शाता है कि बुल्स अहम सपोर्ट स्तरों का बचाव कर रहे हैं। 24,600-24,500 का जोन मई से लगातार एक मज़बूत बेस के रूप में कार्य कर रहा है, और कई पुलबैक के बावजूद मज़बूत बना हुआ है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की 5 अगस्त को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। सोमवार को ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए भारतीय निर्यात पर लगने वाले शुल्क में "भारी" बढ़ोतरी की चेतावनी दी थी। यह बयान पिछले हफ्ते के 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माने की धमकी के बाद आया है।

कल भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था और 4 अगस्त को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सों में एक-एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई थी।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजारों में 2,566 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,386 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX 4 अगस्त को शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर रहा और इंट्राडे में 12.63 ज़ोन तक चढ़ गया और फिर 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11.97 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, यह तेज़ड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 4 अगस्त को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.75 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें