बेंचमार्क इंडेक्स में उसके 20 दिसंबर के लो से आज तक करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी फिफ्टी एक बार फिर 18,000 के करीब आता दिख रहा है। नवंबर 2021 के बाद पहली बार BSE Sensex 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर जाता दिखा। हाल के गिरावट के बाद बाजार में तेज रिकवरी आती दिखी है। बाजार में लगातार चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 12 कारोबारी सत्रों मे निवेशकों ने जोरदार कमाई की है। शुरुआत में ये रैली सेक्टर स्पेसिफिक थी लेकिन बाद में ये व्यापक आधार लेती दिखी। किसी बड़े लॉकडाउन के खतरे के घटने के साथ सही लगभग हर सेक्टर इस रैली में भाग लेते नजर आ रहे हैं।
