Get App

शेयर बाजार में क्यों मचा कोहराम, एक दिन में 4300 से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, जानिए गिरावट की असली वजह

लोकसभा चुनावों के नतीजों के रुझान में इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखी है। यह बाजार के अनुमान के उलट है। खास तौर पर एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट है। इससे मार्केट में बड़ी गिरावट दिखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2024 पर 4:48 PM
शेयर बाजार में क्यों मचा कोहराम, एक दिन में 4300 से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, जानिए गिरावट की असली वजह
एग्जिट पोल से जितनी सीटें एनडीए के खाते में आने के अनुमान दिख थे, वे भी फाइनल नतीजों में सही साबित होते नहीं दिखे। इसका सीधा असर स्टॉक मार्कट पर दिखा।

एक बार फिर एग्जिट पोल के नतीजे फेल हो गए हैं। इसका सीधा असर 4 जून को स्टॉक मार्केट पर दिखा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद ही शुरुआती रुझान मिलने लगे। इंडिया अलायंस की सीटें बढ़ने के रुझान दिखे। मार्केट के 9:15 बजे ओपन होने पर यह साफ हो गया था कि एनडी 400 सीटें जीतने के दावे से बहुत दूर रह जाएगी। एग्जिट पोल से जितनी सीटें एनडीए के खाते में आने के अनुमान दिख थे, वे भी फाइनल नतीजों में सही साबित होते नहीं दिखे। इसका सीधा असर स्टॉक मार्कट पर दिखा। मार्केट कमजोर खुले। फिर गिरावट बढ़ गई।

एग्जिट पोल के नतीजों पर मार्केट की प्रतिक्रिया

NDA को भले ही एग्जिट पोल जितनी सीटें नहीं आती दिख रही हैं लेकिन सरकार उसकी बनेगी। ऐसे में सवाल यह है कि मार्केट में क्यों आ रही है बड़ी गिरावट? इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मार्केट ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद 3 जून को मार्केट खुलने पर जबर्दस्त तेजी आई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए। लेकिन, एग्जिट पोल के नतीजें गलत साबित होने पर 4 जून को मार्केट ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई, जिससे मार्केट गिर गया।

विपक्ष सरकार के फैसले पर करेगा सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें