एक बार फिर एग्जिट पोल के नतीजे फेल हो गए हैं। इसका सीधा असर 4 जून को स्टॉक मार्केट पर दिखा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद ही शुरुआती रुझान मिलने लगे। इंडिया अलायंस की सीटें बढ़ने के रुझान दिखे। मार्केट के 9:15 बजे ओपन होने पर यह साफ हो गया था कि एनडी 400 सीटें जीतने के दावे से बहुत दूर रह जाएगी। एग्जिट पोल से जितनी सीटें एनडीए के खाते में आने के अनुमान दिख थे, वे भी फाइनल नतीजों में सही साबित होते नहीं दिखे। इसका सीधा असर स्टॉक मार्कट पर दिखा। मार्केट कमजोर खुले। फिर गिरावट बढ़ गई।