मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में निवेशकों ने जमकर रिटर्न कमाया। साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की स्थापना 1992 में हुई, जब मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 4,961 से 24,693 पर पहुंच गया यानी इसमें 400 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। आंकड़ों के मुताबिक, मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान सेंसेक्स औसतन 8 में से 10 बार बढ़त के साथ बंद हुआ।
