आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में लॉक, एक साल में हो चुका है 244% मजबूत

Shaily Engineering Plastics Share Price: कंपनी में आशीष कचोलिया के पास दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक 14,78,980 शेयर या 3.22 प्रतिशत होल्डिंग थी। केवल एक सप्ताह में शेयर 17 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स एक मल्टीबैगर है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर ने 5 साल में 2163.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Shaily Engineering Plastics Stock Price: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर में 7 मार्च को 5 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर 1792.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का नया रिकॉर्ड हाई भी है। यह शेयर दिग्गज निवेशकों में शुमार आशीष कचोलिया के पोटफोलियो में शामिल है। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स हेल्थकेयर, कंज्यूमर, पर्सनल केयर, ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग के लिए प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को डिजाइन, मोल्ड, मैन्युफैक्चर और असेंबल करती है।

कंपनी का मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 43.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में आशीष कचोलिया के पास दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक 14,78,980 शेयर या 3.22 प्रतिशत होल्डिंग थी। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा की मानें तो एक साल में शेयर 244 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। साल 2024 में कीमत अब तक 24 प्रतिशत चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 17 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

5 साल में Shaily Engineering से 2100 प्रतिशत रिटर्न


शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर ने 5 साल में 2163.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर कैलकुलेट करें तो शेयर में 5 साल पहले लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 5 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 11 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 22 लाख रुपये बन गया होगा।

Nykaa का शेयर आगे देख सकता है 21% तक तेजी, UBS ने बढ़ाई रेटिंग

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18 करोड़ रुपये

शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 186.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18.14 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.95 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 615.97 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 36.13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 7.88 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।