Credit Cards

Nykaa का शेयर आगे देख सकता है 21% तक तेजी, UBS ने बढ़ाई रेटिंग

Nykaa Share Price: ब्रोकरेज को उम्मीद है कि Nykaa का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-2028 के बीच 24% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61% की वृद्धि के साथ 26 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है। 7 मार्च को कंपनी के शेयर लाल निशान में हैं।

Nykaa Stock Price: ब्रोकरेज फर्म UBS ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही 200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Nykaa के ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट का प्रदर्शन सकारात्मक रूप से हैरान करता है। BPC सेगमेंट की ग्रोथ में सुधार हो रहा है और प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद मार्जिन बढ़ रहा है।

UBS ने कहा कि फैशन सेगमेंट में, कंपनी ने हाल की तिमाही में EBITDA घाटे को कम कर लिया है। स्टॉक अपनी वित्त वर्ष 2027 की एंटरप्राइज वैल्यू/EBITDA अनुमानों से 42 गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि Nykaa का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-2028 के बीच 24% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा। Nykaa के स्टॉक पर कवरेज करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने "बाय" रेटिंग दी है। 3 ने "होल्ड" और 7 ने "सेल" रेटिंग दी है।

7 मार्च को Nykaa के शेयर लाल निशान में


Nykaa की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है। 7 मार्च को कंपनी के शेयर लाल निशान में हैं। दिन में कीमत BSE पर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक टूटकर 164.15 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 164.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 47000 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीनों में शेयर 24 प्रतिशत नीचे आया है। Nykaa में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इस साल फरवरी में Nykaa की फाउंडर और सीईओ फल्गुनी नायर ने CNBC-TV18 को बताया था कि डिजिटल कारोबार मजबूत बना हुआ है। कंपनी के फिजिकल स्टोर्स का विस्तार भी लगातार प्रगति कर रहा है और ओवरऑल ग्रोथ में योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया था कि कंपनी कई स्टोर खोल रही है।

Zee Entertainment में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, नुवामा को शेयर में 80% तक उछाल की उम्मीद

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Nykaa का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61% की वृद्धि के साथ 26 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 16 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 7% बढ़कर 2,267 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1,788.8 करोड़ रुपये था। EBITDA 43% बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 98.7 करोड़ रुपये था।। दिसंबर 2024 तिमाही में Nykaa का मार्जिन सालाना आधार पर 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 6.2% हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.5% था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।