Shakti Pumps Stocks: लगातार दूसरे दिन लगा 5% अपर सर्किट, महाराष्ट्र सरकार से मिला ऑर्डर, एक साल में 310% बढ़ा भाव

Upper Circuit Stocks: शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ पिछले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से एक अहम ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Upper Circuit Stocks: छले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है

Upper Circuit Stocks: शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ पिछले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से एक अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से उसे 23.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह ऑर्डर PM-कुसुम योजना के घटक-बी के तहत महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर 877 सौर फोटोवोल्टिक जल पम्पिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए है। शक्ति पंप्स राज्य भर में SPWPS का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, परिवहन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगा। इस प्रोजेक्ट को वर्क ऑर्डर जारी होने के 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।

शक्ति पंप के शेयरों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी के बावजूद इस साल इसका प्रदर्शन निराशाजनर रहा है। 2025 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 21.97 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अगर पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 310 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 10,510 करोड़ रुपये है।


शक्ति पंप का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 130.3% बढ़कर 104.1 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 45.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की नेट सेल्स इस दौरान 30.9 फीसदी बढ़कर 648.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 495.6 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक, शक्ति पंप्स के पास लगभग 2070 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का मजबूत ऑर्डर बुक था, जिसे एक साल के भीतर पूरा किया जाना है। इस बीच, कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शक्ति EV मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में अतिरिक्त 6 करोड़ रुपये का निवेश करके इलेक्ट्रिक वाहन के कंपोनेंट मार्केट में अपने निवेश को भी मजबूत किया है। इस निवेश के साथ शक्ति पंप का अपनी सहयोगी कंपनी में कुल निवेश 45 करोड़ पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन 12 लार्जकैप शेयरों में 42% तक कमाई का दिख रहा मौका, BofA ने दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।