Credit Cards

पीरामल एंटरप्राइजेज की शेयर बायबैक की योजना, 5% से ज्यादा भागा स्टॉक

इसके पहले जून 2023 में पीरामल एंटरप्राइज ने वित्तीय वर्ष 2023 के लिए 31 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी को वित्ती वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 196 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 109 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था

अपडेटेड Jul 26, 2023 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
कंपनियां आमतौर पर एडीशनल शेयरहोल्डर वैल्यू क्रिएट करने, शेयर की कीमत बढ़ाने और मुनाफा वितरित करने के लिए शेयर बायबैक का सहारा लेती हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Piramal share buyback: इक्विटी शेयरों के बायबैक करने के प्रस्ताव के ऐलान के बाद, 26 जुलाई को पीरामल एंटरप्राइज (Piramal Enterprise) के शेयर इंट्रा डे में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1055 रुपये पर जाते नजर आए। इस बायबैक पर 28 जुलाई को होने वाली कंपनी की बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीरामल एंटरप्राइजेज का निदेशक मंडल शुक्रवार, 28 जुलाई, 2023 को होने वाली अपनी बैठक में दूसरे प्रस्तावों के अलावा, कंपनी के इक्विटी शेयरों को बायबैक करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। पीरामल एंटरप्राइजेज 28 जुलाई को ही अपने जून तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करेगी।

    विप्रो और लार्सन एंड टुब्रो  ने भी बायबैक का ऐलान 

    बता दें कि पीरामल एंटरप्राइज के इक्विटी शेयरों के बायबैक के ऐलान के पहले विप्रो और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने भी बायबैक का ऐलान किया है। कंपनियां आमतौर पर एडीशनल शेयरहोल्डर वैल्यू क्रिएट करने, शेयर की कीमत बढ़ाने और मुनाफा वितरित करने के लिए शेयर बायबैक का सहारा लेती हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने 1 जुलाई 2023 से रविवार 30 जुलाई 2023 तक शेयर बाजार में अपनी ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है।


    जून 2023 में किया था फाइनल डिविडेंड का ऐलान

    इससे पहले, जून 2023 में इस गैर-बैंक वित्तीय कंपनी (पीरामल एंटरप्राइज) ने वित्तीय वर्ष 2023 के लिए 31 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी को वित्ती वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 196 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 109 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

    Alphabet के दूसरी तिमाही में नतीजे उम्मीद से बेहतर, क्लाउड कारोबार की ग्रोथ ने दिया बूस्टर डोज

    पिछले तीन महीनों में लगभग 40 फीसदी भागा स्टॉक

    फिलहाल 1.20 बजे के आसपास पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1055 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ये स्टॉक 2084.1 रुपये के अपने शिखर से आधे पर नजर आ रहा है, लेकिन इसमें 630.45 रुपये के निचले स्तर से 50 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी हुई है। पिछले तीन महीनों में स्टॉक लगभग 40 फीसदी बढ़ गया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।