Get App

Share Market Correction: करेक्शन के बाद बाजार पकड़ेगा जोरदार रफ्तार, बैंकिंग और NBFC शेयर करेंगे लीड

Market trend: गुरमीत का कहना है कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है। डीलर्स के पास इन्वेंट्री थोड़ी बढ़ रही है। ऑटो सेक्टर में पहले ही काफी तेजी आ चुकी थी। पैसेंजर व्हीकल कंपनियां लॉन्ग टर्म में बेहतर करती दिख सकती हैं। वहीं, IT में अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस करना बेहतर रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 3:48 PM
Share Market Correction: करेक्शन के बाद बाजार पकड़ेगा जोरदार रफ्तार, बैंकिंग और NBFC शेयर करेंगे लीड
गुरमीत ने कहा कि आगे बैंक शेयर बाजार को लीड करते दिख सकते हैं। एक्सिस के नतीजे ठीक-ठाक रहे हैं। दूसरे बैंकों के नतीजे भी अच्छे रहने की उम्मीद है

बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट है। क्या ये बाजार और गिरेगा या फिर रिकवरी लौटेगी। बाजार के लिए अब कौन से बड़े ट्रिगर्स हैं। इस गिरावट में कहां खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। इन्ही सब पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Complete Circle के Managing Partner & CIO गुरमीत चड्ढा। गुरमीत चड्ढा का कहना है कि नतीजों का मौसम अभी तो शुरू हुआ ऐसे में अभी से कुछ निष्कर्ष निकालना सही होगा। हालांकि ग्रोथ में कुछ सुस्ती तो है। नोमुरा ने भी दूसरी तिमाही में नरमी के संकेत दिए थे।

बाजार में आया हेल्दी करेक्शन

गुरमीत का कहना है कि चाइना फैक्टर, महंगे वैल्यूएशन और कुछ दूसरे कारणों से एफआईआई की तरफ से काफी एग्रेसिव सेलिंग हुई है। इसका असर बाजार पर पड़ा है। लेकिन ध्यान रखने की बात है कि अगर 80000 करोड़ रुपए के एफआईआई बिकवाली के बावजूद बाजार सिर्फ 5-7 फीसदी डाउन है तो ये बाजार की मजबूती दिखाता है, न कि कमजोरी। हमें पता नहीं कितने साल हो गए हैं 10 फीसदी का करेक्शन देखा ही नहीं है।

जल्दी ही बाजार फिर से पकड़ेगा रफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें