बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट है। क्या ये बाजार और गिरेगा या फिर रिकवरी लौटेगी। बाजार के लिए अब कौन से बड़े ट्रिगर्स हैं। इस गिरावट में कहां खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। इन्ही सब पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Complete Circle के Managing Partner & CIO गुरमीत चड्ढा। गुरमीत चड्ढा का कहना है कि नतीजों का मौसम अभी तो शुरू हुआ ऐसे में अभी से कुछ निष्कर्ष निकालना सही होगा। हालांकि ग्रोथ में कुछ सुस्ती तो है। नोमुरा ने भी दूसरी तिमाही में नरमी के संकेत दिए थे।
