शेयर बाजार में इन 4 कारणों से हाहाकार, निवेशक हुए तबाह, ₹6.36 लाख करोड़ का नुकसान

Share Market Crash: शेयर बाजार में शुक्रवार 25 अक्टूबर को बिकवाली और तेज हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत तक गिर गया। इस चौतरफा गिरावट के चलते निवेशकों के दिन भर में करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह लगातार पांचवां दिन है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आइए जानते हैं कि इस गिरावट के पीछे 4 सबसे बड़े कारण क्या हैं-

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Crash: FIIs अब तक अक्टूबर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके है

Share Market Crash: शेयर बाजार में शुक्रवार 25 अक्टूबर को बिकवाली और तेज हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत तक गिर गया। इस चौतरफा गिरावट के चलते निवेशकों के दिन भर में करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी टूटकर 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी लुढ़ककर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां दिन है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं

आइए जानते हैं कि इस गिरावट के पीछे 4 सबसे बड़े कारण क्या हैं-

1. FIIs की ओर लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अंधाधुंध होकर लगातार शेयर बेच रहे हैं, जिसने बाजार के मूड को सबसे ज्यादा खराब किया हुआ है। FIIs ने 24 अक्टूबर को शुद्ध रूप से 5,062 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस महीने अब तक उनमें हर दिन शेयर बेचे हैं और अब तक कुल 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके है। शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार FIIs ने किसी एक महीने में इतनी बड़ी बिकवाली की है। इस बिकवाली के पीछे भी कई कारण है। इसमें चीन की ओर से किए गए हालिया आर्थिक ऐलान और मिडिल ईस्ट में तनाव आदि शामिल है। FII की इस भारी बिकवाली ने दलाल स्ट्रीट को चिंता में डाल दिया है और निवेशक शॉर्ट-टर्म में गिरावट की आशंका से चिंतिंत दिख रहे हैं।


2. इंडसइंड बैंक के कमजोर तिमाही नतीजे

सेंसेक्स और निफ्टी में आज की बड़ी गिरावट के पीछे एक मुख्य वजह इंडसइंड बैंक के खराब नतीजे भी रहे। इंडसइंड बैंक का शेयर आज लगभग 20 फीसदी तक गिर गए और इसके साथ ही अब यह देश की 10 सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। इसका शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 40 फीसदी घटकर 1,331 करोड़ रुपये पर आ गया। यह बाजार के अनुमानों से बिल्कुल उलट था, जिसके बाद इसके शेयर बेचने की होड़ लग गई। इंडसइंड बैंक ने बताया कि अधिक प्रोविजनिंग, अधिक मार्जिन वाले लोन सेगमेंट की धीमी ग्रोथ और दूसरे स्रोतों से आय घटने के चलते उसके मुनाफे पर असर पड़ा है। इस खराब नतीजे के बाद लगभग सभी प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस को घटा दिया और बैंक की शॉर्ट-टर्म ग्रोथ संभावनाओं को लेकर आशंका जताई है। इंडसइंड बैंक आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर टॉप लूजर्स बना रहा।

3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चतता

अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चतता बनी हुई है। स्विंग राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच उम्मीद से अधिक कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। निवेशक अमेरिकी चुनावों से पहले बाजार में संभावित अस्थिरता के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी इस हफ्ते में बढ़ोतरी हुई, जिसे एशियाई बाजारों के नकरात्मक माना जाता है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद भी अब कम होती दिख रही है।

4. FMCG सेक्टर पर दबाव

शेयर बाजार में उथल-पुथल के दौरान आमतौर पर FMCG शेयरों की मांग बढ़ जाती है क्योंकि इन्हें निवेश के लिहाज से काफी सेफ सेक्टर माना जाता है। हालांकि इस बिकवाली में FMCG सेक्टर भी दबाव में आ गए हैं। सेक्टर को बढ़ती इनपुट लागतों से जूझना पड़ रहा है, खासकर एग्रीकल्चर कमोडिटी में, जिसका असर उनके प्रॉफिट मार्जिन पर पड़ा है। एक्सपर्स्ट ने निवेशकों को स्मॉलकैप शेयरों पर बहुत अधिक फोकस नहीं करने की सलाह दी है, इसके बजाय उन्हें पोर्टफोलियो को संतुलित करने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रमोटर्स ने ही बेचे शेयर! करीब 600 कंपनियों में घटा दी हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए खतरे की घंटी?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Oct 25, 2024 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।