Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन कारोबार दिनों में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। Nifty 50 इंडेक्स 23 जुलाई के बंद स्तर से अब तक 550 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है और अब 24,700 के नीचे ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच में चार कारोबारी दिन यह इंडेक्स लाल निशान में रहा है। बीएसई सेंसेक्स भी पिछले तीन दिनों में 1800 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है। इस गिरावट का असर केवल सेंसेक्स और निफ्टी तक ही सीमित नहीं है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। पिछले एक हफ्ते में मिडकैप इंडेक्स 2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5% टूट चुका है।
