Get App

Share Market Crash: सिर्फ 3 दिन में 13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा, ये हैं गिरावट के 3 बड़े कारण

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन कारोबार दिनों में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। Nifty 50 इंडेक्स 23 जुलाई के बंद स्तर से अब तक 550 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है और अब 24,700 के नीचे ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच में चार कारोबारी दिन यह इंडेक्स लाल निशान में रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 5:41 PM
Share Market Crash: सिर्फ 3 दिन में 13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा, ये हैं गिरावट के 3 बड़े कारण
Stock Market Crash: बीएसई सेंसेक्स भी पिछले तीन दिनों में 1800 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन कारोबार दिनों में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। Nifty 50 इंडेक्स 23 जुलाई के बंद स्तर से अब तक 550 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है और अब 24,700 के नीचे ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच में चार कारोबारी दिन यह इंडेक्स लाल निशान में रहा है। बीएसई सेंसेक्स भी पिछले तीन दिनों में 1800 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है। इस गिरावट का असर केवल सेंसेक्स और निफ्टी तक ही सीमित नहीं है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। पिछले एक हफ्ते में मिडकैप इंडेक्स 2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5% टूट चुका है।

आइए जानते हैं वो तीन बड़े कारण, जिसके चलते शेयर बाजार में बिकवाली का तूफान देखा जा रहा है-

1. तिमाही नतीजों ने किया निराश

शेयर बाजार के निवेशकों को जून तिमाही के नतीजों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक जिन कंपनियों ने नतीजे घोषित किए हैं, उनमें से काफी कंपनियों ने अपने नतीजों से निराश किया है। सबसे पहले झटका आईटी सेक्टर ने दिया। Nifty IT Index पिछले चार हफ्तों से शेयर बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण बना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें