Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में जून तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस तिमाही करीब 12% का रिटर्न कमाया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कुल 81 शेयरों में निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की कुल वैल्यू अब बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 2,478 करोड़ रुपये थी।
