Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में कमाया 12% रिटर्न, इन 6 शेयरों में घटाई हिस्सेदारी

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में जून तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस तिमाही करीब 12% का रिटर्न कमाया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कुल 81 शेयरों में निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की कुल वैल्यू अब बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 2,478 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने कई अनलिस्टेड कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में जून तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस तिमाही करीब 12% का रिटर्न कमाया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कुल 81 शेयरों में निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की कुल वैल्यू अब बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 2,478 करोड़ रुपये थी।

आशीष कचोलिया ने जून तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में कई बदलाव भी किए। इस तिमाही के दौरान उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ एक नया शेयर, गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज। उन्होंने इस कंपनी के 1.25 लाख शेयर खरीदे, जिनकी वैल्यू लगभग 4.8 करोड़ रुपये के बराबर है।

6 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी

वहीं उन्होंने 6 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जिसकी वैल्यू लगभग 111 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जिन कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई गई है, उनमें याशो इंडस्ट्रीज, ज्योति स्ट्रक्चर्स, अद्वैत इंफ्राटेक, NIIT लर्निंग सिस्टम्स, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री शामिल है।


चार कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई

आशीष कचोलिया ने जून तिमाही के दौरान चार कंपनियों में मामूली रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनमें एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज, अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, टैनफैक इंडस्ट्रीज और एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन सभी में हिस्सेदारी बढ़ाने की कुल कीमत लगभग 38.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

61 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। वहीं, 9 SME कंपनियों ने अपनी जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग डिटेल्स अभी तक नहीं दी हैं, क्योंकि इन कंपनियों के लिए केवल छमाही रिपोर्टिंग अनिवार्य है।

अनलिस्टेड कंपनियों में भी है निवेश

आशीष कचोलिया का निवेश का दायरा केवल लिस्टेड कंपनियों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कई अनलिस्टेड कंपनियों में भी उनके IPO आने से पहले ही निवेश किया हुआ है। दिग्गज निवेशक ने Shree Refrigerations के प्री-आईपीओ राउंड में हिस्सा लिया था और इसमें करीब 12.2 करोड़ रुपये निवेश करके इसके 12.2 लाख शेयर खरीदे थे। हालांकि अब इस निवेशक की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है।

इसी तरह Sri Lotus Developers में उन्होंने नवंबर 2024 में ₹50 करोड़ का निवेश किया था। कंपनी के आईपीओ प्राइस के मुताबिक, इस निवेश की वैल्यू अभी भी उतनी ही है। इसके अलावा आशीष कचोलिया ने सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज और पटेल केम स्पेशलिटीज में भी निवेश किया हुआ है, जिनके आईपीओ आने वाले समय में लॉन्च हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IEX share Price: आईईएक्स के शेयरों में फिर 9% की भारी गिरावट, जेफरीज ने दी चेतावनी- ₹105 तक आ सकता है भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।