भारतीय शेयर बाजार पिछले कई सालों से लगातार दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन इस साल 2025 में इसकी शुरुआत काफी कमजोर रही है। देश की टॉप-50 कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले निफ्टी-50 इंडेक्स, इस साल अब तक अमेरिकी डॉलर के हिसाब से 6% की गिरावट आ चुकी है। यह 2025 में अबतक किसी भी इमर्जिंग शेयर मार्केट में आई तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे अधिक गिरावट सिर्फ थाईलैंड और फिलीपींस के बेंचमार्क इंडेक्सों में आई है।
