Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 नवंबर को शुभ मुहूर्त कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली। शाम 6 से 7 बजे तक हुए स्पेशल कारोबार में सेंसेक्स 335 चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 24,300 के पार पहुंच गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.69 फीसदी और 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज महज के घंटे के कारोबार में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी ऑटो, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली।