Get App

Share Market: मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक मालामाल, हुआ ₹3.39 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 नवंबर को शुभ मूहुर्त कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली। शाम 6 से 7 बजे तक हुए स्पेशल कारोबार में सेंसेक्स 335 चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 24,300 के पार पहुंच गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज महज के घंटे के कारोबार में करीब 3.23 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 8:04 PM
Share Market: मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक मालामाल, हुआ ₹3.39 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 448.10 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 नवंबर को शुभ मुहूर्त कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली। शाम 6 से 7 बजे तक हुए स्पेशल कारोबार में सेंसेक्स 335 चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 24,300 के पार पहुंच गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.69 फीसदी और 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज महज के घंटे के कारोबार में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी ऑटो, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 79,724.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 24,304.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.39 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 नवबर को बढ़कर 448.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 31 अक्टूबर को 444.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें