Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 02, 2022 / 3:42 PM IST

Market Close- सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17,622.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, ऑटो, IT शेयरों में तेजी रही। वहीं डिफेंस, सीमेंट, PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23

SEPTEMBER 19, 2022 / 3:42 PM IST

Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, ऑटो, IT शेयरों में तेजी रही। वहीं डिफेंस, सीमेंट, PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17,622.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 19, 2022 / 3:13 PM IST

    Inox Wind के शेयरों में तेजी, अगले महीने आ सकता है इसकी सब्सिडियरी का IPO


    आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में सोमवार 19 सितंबर को तेजी आई। यह तेजी इन चर्चाओं के बीच आई कि कंपनी अपनी सब्सडियरी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 740 करोड़ रुपये जुटाने की है और इसे अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

    आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज भारत के भीतर विंड पावर से जुड़ी ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस (O&M) सेवा मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी है। यह विंड पावर से जुड़ी कृषि परियोजनाओं के लिए लंबी अवधि की O&M सेवाएं मुहैया कराने के कारोबार में है। खासतौर से पवन टरबाइन जनरेटर के लिए O&M सेवाओं का प्रावधान और विंड फार्म पर सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के मामले में।

      SEPTEMBER 19, 2022 / 2:46 PM IST

      Multibagger डिफेंस स्टॉक ने 9 महीने में दिया 140% रिटर्न, क्यों रोज बना रहा रिकॉर्ड हाई?

      Bharat Dynamics Ltd Share : भारत डायनैमिक्स के शेयरों में सोमवार, 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर इंट्राडे में 6 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली और शेयर 979.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का ऑल टाइम हाई है। पिछले कुछ सेशंस से शेयर में तेजी देखने देखने को मिल रही है। इंट्राडे हाई से तुलना करें तो पिछले पांच सेशन में शेयर लगभग 16 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, दोपहर तक तेजी काफी हद तक सीमित हो गई और दोपहर 2 बजे शेयर 1.85 फीसदी मजबूत होकर 935 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पूरे साल की बात करें तो Bharat Dynamics के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर ने पिछले छह महीने में लगभग 64 फीसदी, 2022 में अभी तक 140 फीसदी और एक साल में 143 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

        SEPTEMBER 19, 2022 / 2:20 PM IST

        Gold Silver Price Today 19 September 2022: श्राद्ध पक्ष का समय चल रह है और अगले हफ्ते से नवरात्रि शुरु होने वाले है। नवरात्रि से पहले सोने-चांदी के रेट में गिरावट आ रही है। ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है। एक्सपर्ट पहले ही कहते आएं है कि फेस्टिव टाइम में सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिलेगी। अगर बीते एक हफ्ते में देखें तो सोने के भाव में 1,500 रुपये तक की कमी आई चुकी है।सोने के भाव में 13 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट आई है। ये आज 49,328 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 56,350 रुपये रही और इसमें 1,200 रुपये तक की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,131 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,184 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 28,857 रुपये रहा।

          SEPTEMBER 19, 2022 / 2:04 PM IST

          कम बुआई से उत्पादन घटने की आशंका, महंगा हो सकता है चावल!

          चावल के उत्पादन में कटौती होने की संभावना है। हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल उत्पादन 60-70 लाख टन कम रहने की आशंका है। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि उत्पादन कम होने से देश में चावल की कीमतें बढ़ने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ खरीफ सीजन कम होने और धान की बुआई घटी है। 9 सितंबर तक धान बुआई में 5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। वहीं बुआई रकबा 5 फीसदी से घटकर 391 लाख हेक्टेयर रही है। इसबार चावल के उत्पादन में 60-70 लाख टन की गिरावट संभव है।

          बता दें कि हाल ही में सरकार ने नॉन-बासमती के एक्सपोर्ट पर 20% ड्यूटी लगा दी थी । वहीं टूटे हुए चावल का एक्सपोर्ट पूरी तरह से बैन कर दिया गया। सरकार के बैन से आंध्र के काकीनाड़ा, विशाखापट्टन बंदरगाह माल फंसा है जबकि टुकड़ा, गैर-बासमती मिलाकर 10-11 लाख टन माल फंसा हुआ है। सरकार के चावल पर बैन लगाने के बाद कारोबारियों ने फिलहाल चावल खरीदारी रोकी है। ऐसे में 125 करोड़ से ज्यादा के सौदे ठप होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

            SEPTEMBER 19, 2022 / 1:38 PM IST

            NAV Investment Research के आशीष बहेती की निफ्टी पर राय

            आशीष बहेती ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि जिनके पास भी इसमें लॉन्ग पोजीशन है उन्हें इसे होल्ड करना चाहिए। निफ्टी में 17500 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन होल्ड की जा सकती है। इसमें 17500 के स्तर पर सपोर्ट भी नजर आ रहा है। इस ट्रेड में 17800 के लक्ष्य स्तर देखने को मिल सकते हैं।

            सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Can Fin Homes

            आशीष ने कहा कि आज के सस्ता ऑप्शन बताने के लिए उन्होंने कैन फिन होम्स का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि इसकी सितंबर सीरीज में कॉल ऑप्शन लिया जा सकता है। आशीष ने कहा कि कैन फिन होम्स की सितंबर सीरीज के एक्सपायरी वाली 660 के स्ट्राइक वाली कॉल 23 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 17 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें जल्द ही 30 से 36 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

              SEPTEMBER 19, 2022 / 1:23 PM IST

              Welspun Corp Share Price: इस अमेरिकी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिलने के बाद बढ़ी शेयरों में खरीदारी, चार फीसदी तक उछल गए भाव

              बड़े आकार के पाइप बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। कंपनी ने अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया जिसके चलते आज 19 सितंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए और 258.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि ऑर्डर की वैल्यू कितनी है।

              मेटल कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे अमेरिका में एक कॉर्बन कैप्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए एक ऑर्डर हासिल हुआ है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 1256 किमी लंबी हाई फ्रीक्वेंसी की इंडक्शन वेल्डिंग (HFIW) पाइप सप्लाई करेगी। ये पाइप वेलस्पन के लिटिल रॉक प्लांट में तैयार होंगे जो अमेरिका में स्थित है। इसे वित्त वर्ष 2023-24 में सप्लाई किया जाएगा।

              इस बड़े सप्लाई ऑर्डर के ऐलान के बाद वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इस साल 2022 में अब तक यह करीब 43 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है। 15 सितंबर को इसके शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 267.50 रुपये के भाव पर थे।

                SEPTEMBER 19, 2022 / 1:11 PM IST

                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी के ट्रेडिंग टिप्स

                Voltas: Sell | LTP: Rs 912.9 | इस स्टॉक में 960 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 820 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में ही इसमें 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

                Larsen & Toubro Infotech: Sell | LTP: Rs 4,379.50 | इस स्टॉक में 4,570 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 4,000 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में ही इसमें 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

                Lupin: Sell | LTP: Rs 632.15 | इस स्टॉक में 666 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 565 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में ही इसमें 11 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

                  SEPTEMBER 19, 2022 / 1:03 PM IST

                  Breaking: टेलीकॉम कंपनियों की पेनाल्टी घटाएगी सरकार, जानिए क्या है सरकार का प्लान

                  टेलीकॉम सेक्टर के अच्छे दिन आने वाले हैं। सरकार ने कुछ दिनों पहले टेलीकॉम सेक्टर में सुधार का पहला चरण लॉन्च किया था। जिसका असर टेलीकॉम सेक्टर पर साफ नजर आया था। अब सरकार दूसरे चरण के सुधार करने वाली है। सरकार नए सुधारों के साथ टेलीकॉम बिल लेकर आने वाली है। सरकार अगले कुछ दिनों में ही बिल लेकर आने की तैयारी में है। इस बिल को संसद के शीतल सत्र में पास कराया जाएगा। नए टेलीकॉम बिल से कंपनियों के लिए मर्जर और अधिग्रहण की शर्तें आसान हो जाएंगी। इसके साथ ही स्पेक्ट्रम आवंटन के भी नए नियम जारी किए जाएंगे। हालांकि इस बिल के नियमों का असर पहले आवंटित हो चुके स्पेक्ट्रम पर नहीं होगा। यानि यह बिल रेट्रोस्पेक्टिव नहीं है।

                  नए टेलीकॉम रिफॉर्म से टेलीकॉम कंपनियों पर लगने वाला जुर्माना कम हो जाएगा। अभी तक किसी भी गलती के लिए टेलीकॉम फर्मों पर मैक्सिम 50 करोड़ रुपए जुर्माना का प्रावधान है जिसे घटाकर 1 करोड़ रुपए किया जा सकता है।

                    SEPTEMBER 19, 2022 / 1:01 PM IST

                    नेचुरल गैस में दबाव

                    नेचुरल गैस की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में नेचुरल गैस के भाव 7.80 डॉलर प्रति mmBtu से नीचे फिसले है। 14 सालों की ऊंचाई से भाव 2 डॉलर से ज्यादा गिरे है। ब्रिटेन में भी करीब 25 फीसदी दाम गिरे है। यूरोप में भी कीमतों में 12% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

                    US में नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसके भाव में 8 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 21 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं यूरोप में नेचुरल गैस की कीमत 1 हफ्ते में 9 फीसदी टूटी है। जबकि 1 महीने में इसमें 17 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में इसमें 188 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

                      SEPTEMBER 19, 2022 / 12:31 PM IST

                      Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट,लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

                      Harsha Engineers: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 21 सितंबर को फाइनल हो सकता है। 755 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है।

                      ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां भी रूझान पॉजिटिव दिख रहा है। हर्षा इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 234 रुपये प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं यानी इसकी लिस्टिंग 564 रुपये यानी 71 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। इसके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 314-330 रुपये था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसका स्टेटस बीएसई की वेबसाइट या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

                        SEPTEMBER 19, 2022 / 11:59 AM IST

                        Share Market Live Update- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

                          SEPTEMBER 19, 2022 / 11:30 AM IST

                          AXIS SECURITIES के राजेश पालविया की राय

                          Bharat Dynamics- डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने "triangular" पैटर्न होने की पुष्टि की और क्लोजिंग बेसिस पर 900 रुपये के स्तर पर ब्रेकआउट दिया । वर्तमान में स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 days SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो इस स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है। ऐसे में निवेशक इस स्टॉक को 880-1030 रुपये के अपसाइड के लिए Buy, hold और accumulate करें। स्टॉक के लिए 870-850 रुपये के आसपास सपोर्ट है।

                          Sumitomo Chemical India- डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक हायर टॉप और हायर बॉटम बनी रहा है जो स्टॉक के लिए मजबूती का संकेत है। वर्तमान हफ्ते में स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 550 रुपये के "मल्टीपल रेजिस्टेंस" ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक के लिए पॉजिटीव संकेत है। ऐसे में निवेशक इस स्टॉक को 565-600 रुपये के अपसाइड के लिए Buy, hold और accumulate करें। स्टॉक के लिए 480-460 रुपये के आसपास सपोर्ट है।

                          Thermax- निवेशक इस स्टॉक को2,650-2,730 रुपये के अपसाइड के लिए Buy, hold और accumulate करें। स्टॉक के लिए 2,400-2,340 रुपये के आसपास सपोर्ट है।

                            SEPTEMBER 19, 2022 / 11:20 AM IST

                            Gujarat Containers Ltd Share : लगभग 115 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली स्मालकैप कंपनी गुजरात कंटेनर्स के शेयरों में सोमवार, 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और बीएसई पर शेयर 199.35 रुपये के स्तर पर है। शेयर पिछले एक महीने में 82 फीसदी, छह महीने में 110 फीसदी और एक साल में लगभग 300 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।खास बात यह है कि शेयर पिछले कई साल से शानदार रिटर्न दे रहा है। Gujarat Containers Ltd का शेयर 14 सितंबर, 2020 को लगभग 10.17 रुपये के स्तर पर था, उसके बाद इसके शेयर में नाटकीय उछाल आया है। पिछले दो साल में शेयर 1,860 फीसदी के दमदार रिटर्न के साथ इनवेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस प्रकार यदि किसी ने इस शेयर में दो साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम बढ़कर लगभग 19.60 लाख रुपये हो गई होती।

                              SEPTEMBER 19, 2022 / 10:54 AM IST

                              फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की खबरों ने क्रिप्टो बाजार में लाया भूकंप, 19,000 डॉलर के नीचे बिटकॉइन

                              दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में सोमवार को भी गिरावट जारी रही। अमेरिका से यूरोप तक फैले मौद्रिक नीतियों को सख्त करने और महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर क्रिप्टो बाजार पर नजर आ रहा है।

                              सिंगापुर में सुबह 10:35 तक ईथर 5.6 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। ईथर लगभग 1,302 डॉलर कारोबार कर रहा था। जबकि, बिटकॉइन लगभग 5 प्रतिशत गिरकर 19,000 डॉलर के नीचे आ गया। XRP, Avalanche और Polkadot जैसे टोकन में भी भारी नुकसान देखने को मिला।

                              जून के मिड तक ईथर में तेजी नजर आई और 1,700 डॉलर तक भी पहुंच गया था लेकिन अभ तेजी खत्म हो गई है। अब इसमें करेक्शन आने लगा है। निवेशक फेडरल रिजर्व की तरफ से आने वाली ब्याज दरों का इंतजार कर रहे हैं। इसका असर क्रिप्टोकरेंसी की कीतमों पर भी नजर आ रहा है।

                                SEPTEMBER 19, 2022 / 10:49 AM IST

                                Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूत, जानिए क्या हैं करेंट भाव

                                Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ होती नजर आई। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत होकर 79.68 के स्तर पर खुला। वहीं 16 सितंबर यानी शुक्रवार के कारोबार रुपया 79.74 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.26 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.62 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                इधर अमेरिकी फेड बुधवार को ब्याज दरें बढ़ा सकता है। फेड ब्याज दरों में 0.75-1% की बढ़ोतरी कर सकता है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकता है। BoE, BoJ, सेंट्रल बैंक ऑफ चीन भी दरें बढ़ा सकता है। बता दें कि फेड की बैठक 20-21 सितंबर को होने वाली है।FEDEX ने कहा है कि अनुमान से कमजोर तिमाही आने की आशंका है। बढ़ती महंगाई का कारोबार पर बुरा असर दिख सकता है।

                                  SEPTEMBER 19, 2022 / 10:13 AM IST

                                  महिंद्रा ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी इकाई में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा कनाडा का Ontario Teacher's Plan


                                  कनाडा का Ontario Teacher's Plan महिंद्रा ग्रुप की रिन्यूएबल इकाई में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इस डील 2,371 करोड़ रुपये (30 करोड़ डॉलर) की होगी। दोनों पक्षों के बीच इस डील को लेकर एग्रीमेंट हो गया है। ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान कनाडा के बड़े फंडों में से एक है। Mahindra Susten से जुड़ी इस डील में एक इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। शुरुआत में यह InvIT महिंद्रा सस्टेन के रिन्यूएबल पावर एसेट को सपोर्ट करेगा। इसकी ऑपरेशनल कैपेसिटी करीब 1.54 GWp होगी। इस ट्रांजेक्शन के बाद महिंद्रा ग्रुप के शेयरहोल्डर्स की तरफ से रिन्यूएलब इकाई को दिए 575 करोड़ रुपये के लोन को चुकाया जाएगा। इस डील से महिंद्रा ग्रुप को करीब 1,300 करोड़ रुपये मिलेंगे। महिंद्रा ग्रुप और ओंटारियो टीचर्स प्लान मिलकर अगले साल 31 मार्च तक Mahindra Susten की अतिरिक्त 9.99 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए कोशिश करेंगे।

                                    SEPTEMBER 19, 2022 / 9:53 AM IST

                                    CLSA की M&M पर राय

                                    CLSA ने M&M पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,567 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को फेस्टिव सीजन का फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी के SUV और ट्रैक्टर दोनों सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं Q3 के बाद मार्जिन में सुधार की उम्मीद भी की जा रही है।

                                      SEPTEMBER 19, 2022 / 9:46 AM IST

                                      CLSA की HDFC LIFE पर राय

                                      CLSA ने HDFC LIFE पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 680 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि इसमें रिवर्सिंग शुरू होने के लिए अंडरपरफॉर्मेंस की अपेक्षा है। एचडीएफसी बैंक चैनल के जरिये बिक्री से हिस्सेदारी बढ़ती हुई दिख सकती है। वहीं अन्य चैनल 17-19% की दर से लगातार बढ़ रहे हैं। VNB मार्जिन में स्थिरता दिख रही है। इसे Exide Life डील का फायदा मिलना शुरू होगा।

                                        SEPTEMBER 19, 2022 / 9:40 AM IST

                                        ONGC ने की विंडफाल टैक्स खत्म करने की वकालत, डिविडेंड पर कही यह बड़ी बात

                                        भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने सरकार से घरेलू क्रूड उत्पादक कंपनियों से वसूला जाने वाला विंडफाल प्रॉफिट टैक्स खत्म करने की मांग की है। कंपनी ने कहा कि इसके बजाय सरकार को वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल से होने वाली बम्पर अर्निंग को भुनाने के लिए डिविडेंड रूट का इस्तेमाल करना चाहिए।सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान पब्लिक सेक्टर की तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी के प्रबंधन ने कहा कि घरेलू तेल उत्पादकों पर अप्रत्याशित लाभ कर यानी विंडफाल टैक्स लगाना अनुचित था। खासतौर से उस वक्त, जब सरकार ने रूस से रियायती तेल खरीद कर बचत सुनिश्चित की।

                                        उन्होंने कहा कि रूस से रियायती कच्चे तेल की खरीद से 35,000 करोड़ रुपये की बचत हुई और इसका इस्तेमाल घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में किया जाना चाहिए। ओएनजीसी प्रबंधन ने सरकार से कहा कि रूसी तेल खरीद से होने वाली बचत को उस कंपनी को दिया जाए, जो इसे चिह्नित परियोजनाओं में निवेश करेगी।

                                          SEPTEMBER 19, 2022 / 9:19 AM IST

                                          Market Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 190.04 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 58,650.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 9.80 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17540.65 के स्तर पर नजर आ रहा है

                                            SEPTEMBER 19, 2022 / 9:07 AM IST

                                            Market at Pre-Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 234.12 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 58,606.67 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 18.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17535.02 के स्तर पर नजर आ रहा है

                                              SEPTEMBER 19, 2022 / 9:02 AM IST

                                              निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीति

                                              निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कहना है कि निफ्टी में 17400 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट 17400 है जबकि 17300 पर 50 DEMA सपोर्ट है । जबकि 17681 -17780-18100 पर रजिस्टेंस है। वहीं बैंक निफ्टी 41830 पर रजिस्टेंस है जबकि 40490 (10 DEMA ) पर सपोर्ट है जबकि 39860 ( 20DEMA) सपोर्ट है ।

                                              सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17649-17710
                                              पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17761-17821/58 पर है। इसका पहला बेस17491-17409 पर दूसरा बड़ा बेस 17355-17306 पर है। FIIs की बड़ी बिकवाली, डेटा निगेटिव है। डाओ की रिकवरी से थोड़ा सहारा मिल रहा है। शुक्रवार को शॉर्ट कैरी नहीं करने की राय दी थी। नीचे की ओर 17500-491 अहम है। ऊपर की ओर 17649-710 अहम है। शुक्रवार का निचला स्तर टूटा तो 17491-17409-355-306 संभव है। 17649-710 के जोन के ऊपर ही अच्छी तेजी आएगी। 17649-710 पार हुआ तो 17761-821 संभव है। 17821 के ऊपर बाजार में ताकत लौटेगी।

                                                SEPTEMBER 19, 2022 / 8:41 AM IST

                                                LKP Securities के रुपक डे जाने कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी फॉलिंग ट्रेड लाइन के नीचे चला गया है। जो तेजी के ठंडे पड़ने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी नियर टर्म मूविंग एवरेज 20 EMA के नीचे फिसल गया है। मोंमेटम ऑक्सीलेंटर भी बियरिश क्रॉसओवर दे रहा है और गिरावट के मूड में है। ऐसे मे बाजार का नियर टर्म ट्रेड कमजोर दिख रहा है। निफ्टी के लिए 17500 का इमीडिएट सपोर्ट है। अगर यह लेवल टूटता है तो यह हमें 17350 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17700 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                  SEPTEMBER 19, 2022 / 8:39 AM IST

                                                  डिफेंस शेयरों पर रहेगा फोकस

                                                  डिफेंस शेयरों में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है । भारतीय सेना ने गन, मिसाइल, ड्रोन, specialist Vehicles जैसे कई साजो-सामान खरीदने के लिए जारी टेंडर किया है।

                                                    SEPTEMBER 19, 2022 / 8:26 AM IST

                                                    सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


                                                    Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि निफ्टी आज 17777 की अहम लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। जिससे संकेत मिलता है कि मार्केट का ओवरऑल ट्रेड कमजोर है। वौलेटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 7.8 फीसदी के उछाल के साथ 20 के लेवल के करीब पहुंच गया है जो बाजार में वौलेटिलिटी बढ़ने का संकेत है। उम्मीद है कि जब तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर यूएस फेड का नजरिया पूरी तरफ से साफ नहीं हो जाता तब तक बाजार में यह ट्रेडजारी रहेगा। इसके अलावा ECB और BOE भी अगले हफ्ते अपने मोद्रिक नीति का ऐलान करेंगे जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी।

                                                    Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली और यह करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी में आई पिछले 2 दिनों की गिरावट ने पिछले हफ्ते की सारी बढ़त को खत्म कर दिया है। अब अगर निफ्टी 17500 के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आएगी। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में सर्तकता पूर्ण नजरिया बनाए रखेंगे। बहुत बड़ी पोजिशन लेने से बचें। अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बैंकिंग सेक्टर अभी भी तुलनात्मक रुप से अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे मे प्राइवेट बैंकों में गिरावट पर खरीद की रणनीति की सलाह होगी।

                                                      SEPTEMBER 19, 2022 / 8:22 AM IST

                                                      बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

                                                      हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। 16 सितंबर को सेंसेक्स -निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार को भारी मार पड़ी है। सेंसेक्स -निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                      16 सितंबर के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए है। आईटी इंडेक्स में आज 3.71 फीसदी की गिरावट आई है और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 3.72 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.7 फीसदी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है।

                                                        SEPTEMBER 19, 2022 / 8:19 AM IST

                                                        डीजल, ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी

                                                        सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10500 रुपये प्रति टन किया है। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी भी साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर घटा है। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में भी मामूली कटौती आई है।

                                                          SEPTEMBER 19, 2022 / 8:14 AM IST

                                                          ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

                                                          ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में नरमी है जबकि SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही है। वहीं नैस्डैक करीब 1% फिसला है। आज जापान का बाजार निक्केई बंद है।

                                                            SEPTEMBER 19, 2022 / 8:13 AM IST

                                                            Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।