कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17,622.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, ऑटो, IT शेयरों में तेजी रही। वहीं डिफेंस, सीमेंट, PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23
Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। FMCG, ऑटो, IT शेयरों में तेजी रही। वहीं डिफेंस, सीमेंट, PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.23 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17,622.25 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में नरमी है जबकि SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही है। वहीं नैस्डैक करीब 1% फिसला है। आज जापान का बाजार निक्केई बंद है।
डीजल, ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10500 रुपये प्रति टन किया है। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी भी साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर घटा है। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में भी मामूली कटौती आई है।
PM ने लॉन्च की नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी
PM मोदी ने लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लॉन्च की है। देश में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब बनेंगे । लॉजिस्टिक्स लागत सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य है। एक सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म से सभी मंजूरियां मिलेंगी।
अंबुजा सीमेंट में 20,000 Cr निवेश करेगा अदानी ग्रुप
CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है । अदानी ग्रुप प्रेफरेंशियल वारंट से अंबुजा सीमेंट में 20 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेगा । कंपनी में अदानी ग्रुप की 70% हिस्सेदारी होगी । साथ ही 6.4 अरब डॉलर में अंबुजा और ACC को खरीदने का सौदा पूरा हुआ।
डिफेंस शेयरों पर रहेगा फोकस
डिफेंस शेयरों में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है । भारतीय सेना ने गन, मिसाइल, ड्रोन, specialist Vehicles जैसे कई साजो-सामान खरीदने के लिए जारी टेंडर किया है।