Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 15500 के पार हुआ बंद - share market live sensex nifty nse bse bajaj auto vodafone idea june 23 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JUNE 23, 2022/ 3:40 PM

Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 15500 के पार हुआ बंद

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली

Story continues below Advertisement

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 4.5% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं रियल्टी, हेल्थकेयर, IT शेयरों में खरीदारी रही।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी रही। वह

Stock Market Live
JUNE 23, 2022 3:38 PM IST

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 4.5% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं रियल्टी, हेल्थकेयर, IT शेयरों में खरीदारी रही।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15556.65 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 23, 2022 3:20 PM IST

टाटा ग्रुप का यह शेयर कमजोर बाजार में भी 60% भागा, एनालिस्ट को है अभी और तेजी की उम्मीद, जानिए क्यों


टाटा ग्रुप की होटल कंपनी Indian Hotels में कोविड -19 के दौर की मुश्किलें कम होने के बाद मजबूत तेजी आती नजर आई है। शानदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि होटल बिजनेस का आउटलुक काफी अच्छा है। इस स्टॉक में इसके वर्तमान लेवल से 30 फीसदी की तेजी आसानी से देखने को मिल सकती है।

बतातें चलें कि Indian Hotels में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की भी होल्डिंग है। 31 मार्च 2022 तक कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 2.12 फीसदी थी।

JUNE 23, 2022 2:57 PM IST

GST काउंसिल की बैठक में क्रिप्टोकरेंसी पर 28% टैक्स लगाने पर होगा विचार, क्रिप्टो निवेशकों को लग सकता है एक और झटका

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने पर विचार किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को 28 फीसदी के सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब में रखने पर चर्चा होने की संभावना है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इसी बैठक में क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स रेट को अंतिम रूप दिया जाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST का दायरा बढ़ाने और वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को इस टैक्स के दायरे में प्रभावी तरीके से लाने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि GST काउंसिल की 47वीं बैठक चंडीगढ़ में 28 और 29 जून को होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

JUNE 23, 2022 2:36 PM IST

Aditya Birla AMC के शेयर पर है सिटी को भरोसा, जानिए क्या है टारगेट

आज इंट्राडे में Aditya Birla Sun Life Asset Management Company के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इस स्टॉक की कवरेज ‘buy’ रेटिंग के साथ की है और इसके लिए 515 रुपये का टारगेट दिया है। सिटी का मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।आज यह स्टॉक अपनी शुरुआती बढ़त कायम रखने में कामयाब नहीं रहा। फिलहाल 2 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 0.60 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 401.60 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। Aditya Birla AMC फिक्सड इनकम सेगमेंट में लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका बाजार हिस्सेदारी 10.5 फीसदी है। सिटी का यह भी कहना है कि इक्विटी बिजनेस में भी कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी की व्यापक संभावना है। इसके अलावा यह बिड़ला ग्रुप की कंपनी है जो इसको एक मजबूत ब्रॉन्ड पहचान देती है ।

JUNE 23, 2022 2:18 PM IST

Gold Silver Price Today 23rd June: आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 161 रुपये गिरकर 50,994 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 60,409 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,700 रुपये के आसपास बना हुआ है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,994 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,155 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 161 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,790 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,711 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,246 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,831 रुपये रहा।

JUNE 23, 2022 2:00 PM IST

Vodafone Idea ने 8,837 करोड़ रुपये के AGR बकाये पर लिया 4 साल का मोरेटेरियम, अब 2026 से 6 किस्तों में करेगी भुगतान

वोडाफोन आइडिया (Vi) 8,837 करोड़ रुपये के एजीआर बकाये (AGR dues) के भुगातन के लिए चार साल का मोरेटेरियम ले लिया है। इसी प्रकार टेलिकॉम कंपनी के पास डिफर्ड अमाउंट पर इंटरेस्ट को सरकार के लिए अतिरिक्त इक्विटी में कन्वर्ट करने का विकल्प भी है।सरकार इंटरेस्ट को इक्विटी में बदलने के फैसले के क्रम में 16,000 करोड़ रुपये के मौजूदा कुल इंटरेस्ट को 33 फीसदी इक्विटी में बदलने के लिए तैयार है।

एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 तक के पूरे एजीआर बकाये के लिए चार साल के मोरेटेरियम की पेशकश के साथ उसे सरकार से 15 जून को एक लेटर मिला है।कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को 8,837 करोड़ रुपये के एजीआर बकाये के भुगतान को टालने का फैसला किया। विभिन्न प्रस्तुतीकरणों के निस्तारण को देखते हुए यह आंकड़ा बदल सकता है और अंतिम धनराशि को मार्च, 2026 में चार साल का मोरेटेरियम समाप्त होने के बाद छह समान किश्तों में दिया जाना है।

JUNE 23, 2022 1:48 PM IST

LIC के शेयरों में नहीं टिक पा रही तेजी, जानिए JP Morgan ने एनालिसिस में क्या कहा

LIC के शेयरों में तेजी टिक नहीं पा रही है। गुरुवार को फिर इस शेयर में गिरावट देखने को मिली। 1:06 बजे LIC के शेयर का भाव 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 660.70 रुपये था। इससे पहले इस हफ्ते इस शेयर में तेजी दिखी थी। एलआईसी के शेयरों के इस साल की उम्मीद किसी की नहीं थी। पिछले महीने आए LIC के आईपीओ में बड़ी संख्या में इसके पॉलिसीहोल्डर्स सहित रिटेल निवेशकों ने पैसे लगाए थे।

इनवेस्टमेंट बैंकर जेपी मॉर्गन इंडिया का मानना है कि LIC के शेयरों के साथ मार्केट ने अच्छा सलूक नहीं किया है। यह शेयर 20 जून को गिरकर 650 रुपये पर आ गया था। जेपी मॉर्गन ने एलआईसी के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर के लिए 840 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है।

एलआईसी के शेयर 17 मई को लिस्टिंग के बाद से 30 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "एलआईसी के नए बिजनेस की वैल्यू इसकी मौजूदा पॉलिसीज का सिर्फ 1 फीसदी है। ओल्ड पॉलिसीज के लिए 99 फीसदी वैल्यू के साथ हमें इसका प्राइस-टू-इम्बेडेड वैल्यू (P/EV) 0.75 गुना दिखाई देता है, जो बहुत कम है। अगर हम ग्रोथ जीरो मान लें तो भी यह बहुत कम है।"

JUNE 23, 2022 1:30 PM IST

Share Market Live Update- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने अपनी सारी शुरूआती बढ़त गंवा दी है। निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसलकर 15400 के पास आ गया है और निफ्टी बैंक भी ऊपर से 600 अंक फिसल गया है। बाजार में मेटल, तेल-गैस और बैंक शेयर दबाव बना रहे है। दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Accenture के अच्छे नतीजों की उम्मीद से भारतीय IT सेक्टर का जोश हाई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1% से ज्यादा चढ़ा है। इसमें TCS, इंफोसिस, HCL टेक LTTS में करीब 2% तक की उछाल देखने को मिल रही है। उधर ऑटो शेयर टॉप स्पीड पर नजर आ रहे है। निफ्टी में शामिल सभी 6 कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। हीरोमोटो, मारूति, टाटा मोटर्स 4 फीसदी तक चढ़े है। इधर शेयर बायबैक से पहले बजाज ऑटो भी स्पीड में नजर आ रहा है।

JUNE 23, 2022 1:23 PM IST

ऑटो स्टॉक में आई रैली - ऑटो स्टॉक आज के सबसे बड़े गेनर रहे है। निफ्टी इंडेक्स आज करीब 3 फीसदी भागा है। Sona Comstar, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Eicher Motors और TVS Motor ऑटो सेक्टर की सबसे बड़े गेनर रहे है। मेटल के एक्सपोर्ट पर सरकार की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के बाद ऑटो सेक्टर का आउटलुक में सुधार हुआ है। सरकार के इस कदम से उत्पादन लागत कम होने की संभावना है।

JUNE 23, 2022 1:04 PM IST

ICICI Fixed Deposit interest rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए पिछले सप्ताह अपनी प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। RBI की नई दरों का पालन अब ज्यादातर बैंक करने लगे हैं। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। अब इस गिनती में ICICI बैंक का नाम भी जुड़ चुका है। ICICI बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कुछ FD में की है। ये नई दरें 22 जून से लागू हो चुकी है। इससे पहले बैंक ने 16 जून को कुछ FD पर ब्याज बढ़ाया था। ये नई दरें 2 करोड़ से कम वाली FD पर लागू हो चुकी है।

JUNE 23, 2022 12:36 PM IST

मलेशियाई वायु सेना के लिए मेड-इन-इंडिया तेजस, फाइटर जेट ऑर्डर के लिए टॉप दावेदार के रूप में उभरा भारत

भारत, मलेशिया के फाइटर जेट ऑर्डर के लिए टॉप दावेदार के रूप में उभरा है। मलेशिया की सरकार ने अपने एयरफोर्स के लिए हल्के लड़ाकू विमान (LCA)की जरुरत को पूरा करने के लिए टेंडर जारी किया है। इसमें मेक इन इंडिया तेजस जोरदार दावेदारी करता नजर आ रहा है। अगर भारत को तेज के लिए ऑर्डर मिल जाता है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।Economic Times में 23 जून को प्रकाशित खबर के मुताबिक यह ऑर्डर एक पैकेज डील के रुप में है। जिसमें रूस में बने Su 30 MKM जेट्स के मेंनटेन्स और स्पेयर पार्ट्स का करार भी शामिल है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मलेशियन एयरपोर्ट्स 18 नए हल्के लड़ाकू विमान खरीदना चाहती है।भारत ने मलेशिया को अपने LCA तेजस को बेचने का प्रस्ताव रखा है। भारत सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव भी रखा गया है कि वह मलेशिया के रूस में बने 18 Su 30 MKM jets के रखरखाव और कलपुर्जों को बदलने का काम भी कर सकता है। इसके लिए Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के पास पर्याप्त स्पेयर रिजर्व और तकनीकी जानकारी है।

JUNE 23, 2022 12:27 PM IST

बेस मेटल्स में गिरावट जारी

बेस मेटल्स में बिकवाली का दौर जारी है। MCX,LME पर लाल निशान में कारोबार कर रहे है। MCX पर 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कॉपर में 1.25% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिंक, एल्युमीनियम के दाम भी 1% लुढ़के है जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर करीब 2% गिरा है।

इधर LME पर निकेल में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही है। LME पर निकेल सबसे ज्यादा करीब 6% गिरा है।LME पर कॉपर भी 2.25% से ज्यादा लुढ़का है। कॉपर का भाव 9 महीने के नीचे आया है। वहीं एल्युमीनियम का भाव 13 महीने के नीचे आया है। कॉपर 2022 के हाई से 17% टूटा है जबकि आयरन ओर 6 महीने के नीचे आया है।

बेस मेटल में आई इस गिरावट की बात करें तो डॉलर में मजबूती, बढ़ती महंगाई और सप्लाई बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट आई है। वहीं अमेरिका में घरों की बिक्री घटी है। साथ ही चीन में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है जिसका असर बेस मेटल की कीमतों पर पड़ा है।

JUNE 23, 2022 12:10 PM IST

लाल हुआ क्रूड

कच्चे तेल में गिरावट का दौर जारी है। ब्रेंट 110 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। WTI का भाव 104 डॉलर के नीचे पहुंचा है। ब्रेंट 2 दिनों में करीब 5% गिरा है जबकि करीब WTI 7% टूटा है। वहीं MCX पर कच्चे तेल का भाव 8100 के नीचे पहुंचा है।

कच्चे तेल में गिरावट की बड़ी वजहों पर नजर डालें तो जुलाई में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। अमेरिका समेत दुनियाभर में रिकॉर्ड स्तरों पर महंगाई है। ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका बढ़ी है। महंगाई के कारण मांग गिरने की आशंका बढ़ी है। मेजर सेंट्रल बैंकों का दरें बढ़ाना भी कच्चे तेल पर निगेटिव असर डाल रहा है।

इस बीच फेड चेयरमैन पॉवेल ने अपने बयान में कहा है कि हम महंगाई कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। दरें बढ़ने से खाने-पीने की चीजों, गैस के दाम नहीं घटेंगे। महंगाई के आंकड़ों के आधार पर दरें तय करेंगे। दरें बढ़ने से मंदी आने की आशंका बढ़ी है। 1% दरें बढ़ाने का भी विकल्प खुला हुआ है। अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम की स्थिति मजबूत है।

JUNE 23, 2022 11:53 AM IST

ULTRATECH Cement पर रोकरेज हाउसेज से जानिये खरीदें, बेचें या अभी करें होल

CREDIT SUISSE ने ULTRATECH पर राय देते हुए कहा है कि हमने इस दिगगज सीमेंट टॉक पर आउटपरफॉर रेटिंग दी हैइसके साथ ही इस टॉक का लक रति शेयर 7500 रुपये तय किया हैउनका कहना है कि 108 MT के वॉलयूम के साथ कंपनी का मुनाफा 1325 करोडरुपये रहा हैकंपनी को पेटकोक और कोल कीमतों में कमी का फायदा हुआ है

दूसरे बड रोकरेज हाउस GOLDMAN SACHS ने ULTRATECH Cement पर राय देते हुए कहा है कि मजबूत वॉलयूम रोथ जारी रहने का अनुमान हैवहीं FY23-25 के बीच CAGR वॉलयूम रोथ 9-10% संभव हैउनका कहना है कि मौजूदा करेकशन शेयर में एंटरी का अचछा मौका साबित हो सकता हैवहीं अनिशचितता और कंपीटिशन के बावजूद मजबूत रोथ संभव है

JUNE 23, 2022 11:26 AM IST

CLSA की OMCs पर राय

CLSA ने OMCs पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि एशियन रिफाइनिंग मार्जिन $2/bbl बढ़कर $23/bbl हो गये हैं। Q1 में IOC /BPCL/ HPCL/ RIL के GRMs $11-15/bbl संभव हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल में अंडर रिकवरी से मुनाफे पर दबाव संभव है। हालांकि हमें हाई रिफाइनिंग इंटिग्रेशन के चलते HPCL के मुकाबले IOC और BPCL बेहतर नजर आ रहे हैं।

JUNE 23, 2022 11:09 AM IST

CITI की ADITYA BIRLA AMC पर राय

CITI ने ADITYA BIRLA AMC पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने इस पर बाय कॉल दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 515 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फिक्स्ड इनकम में 10.5% मार्केट शेयर के साथ ये लीडर कंपनी है। आगे कंपनी का इक्विटी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ेगा। कंपनी को मजबूत ब्रांड और क्रॉस-सेल में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। इसके अलावा FY23 में PE 20x रहने का अनुमान भी है। वहीं HDFC AMC के 30x P/E के मुकाबले AB AMC आकर्षक दिखाई दे रहा है।

आज यानी 23 जून 2022 को सुबह 10.55 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.48 प्रतिशत या 9.95 अंक ऊपर 410.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 729.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 375 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 406.70 का लो और 412.70 का हाई स्तर छुआ है।

JUNE 23, 2022 11:07 AM IST

Share Market Live: शॉर्ट कवरिंग ने बाजार में जोश भरा है। सेंसेक्स-निफ्टी 1 परसेंट से ज्यादा उछले है। बैंक, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली है। इधर दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी ACCENTURE के अच्छे नतीजों की उम्मीद से भारतीय IT सेक्टर का जोश हाई पर है। आईटी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है। TCS, इंफोसिस, HCL टेक LTTS में 2% तक की उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं ऑटो शेयर टॉप स्पीड पर है। निफ्टी में शामिल सभी 6 कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। हीरोमोटो, मारूति, टाटा मोटर्स 3 परसेंट तक चढ़े है। इधर शेयर बायबैक से पहले बजाज ऑटो भी स्पीड में आई है।

JUNE 23, 2022 10:46 AM IST

अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने 20 साल में दिया 22000% का रिटर्न

Multibagger Stock: हाल के दिनों में Adani Enterprises के शेयर दबाव में रहे है लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है। पिछले 20 साल के दौरान Adani Enterprises के शेयरों में करीब 221 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये पर आ गया है। इसका मतलब यह है कि पिछले 20 साल में इस स्टॉक ने अपने शेयर धारको को करीब 22,000 फीसदी की रिटर्न दिया है।

पिछले 1 साल में Adani Enterprises का शेयर 1500 रुपये से बढ़कर 2082 रुपये पर आ गया है। 1 साल में इस स्टॉक में 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 5 साल में यह शेयर 130 रुपये से 2082 रुपये पर आ गया है। 5 साल की अवधि में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 10 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 222 रुपये से बढ़कर 2082 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 850 फीसदी की तेजी दिखाई है। इसी तरह पिछले 20 साल में यह शेयर 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 22,000 फीसदी का रिटर्न दिया है।

JUNE 23, 2022 10:27 AM IST

IRB Infrastructure Developers- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को आईआरबी पठानकोट अमृतसर टोल रोड लिमिटेड से 419 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन अवार्ड की 75 प्रतिशत रकम यानी कि 308 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। कोर्ट ने National Highways Authority of India को 75 प्रतिशत रकम रिलीज करने के निर्देश दिये थे।

JUNE 23, 2022 10:08 AM IST

Cryptocurrency Prices Today 23 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कल तेजी के बाद आज हल्की गिरावट नजर आ रही है। आज बिटकॉइन 20,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 20,412 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है। दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 1.78 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,086 डॉलर पर आ गई। इसमें बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए 0.06 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 3.11 फीसदी की तेजी नजर आई और ये 0.000010 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

JUNE 23, 2022 9:50 AM IST

Bonanza Portfolio के Rohan Patil आज की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Ipca Laboratories: Buy | LTP: Rs 889 | इप्का लेबोरेटरीज में 850 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Birlasoft: Buy | LTP: Rs 342.55 | बिड़ला सॉफ्ट में 329 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 364 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.2 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

JUNE 23, 2022 9:38 AM IST

QUESS CORP पर फोकस

Quess Corp के साथ Allsec Tech के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी दी है। Allsec Tech, Quess Corp की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी है । Allsec Tech के 100 शेयर पर Quess Corp के 74 शेयर मिलेंगे। मौजूदा भाव से 5.8% प्रीमियम पर स्वैप रेश्यो तय किया है।

JUNE 23, 2022 9:20 AM IST

Market open: बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 22.82 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 51845.35 के स्तर पर नजर आ रहे है। वहीं निफ्टी 13.20 अंक यानी 0.09 फीसदी बढ़त के साथ 15426.5 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 23, 2022 9:08 AM IST

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 142.26 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 51964.79 के स्तर पर नजर आ रहे है। वहीं निफ्टी 93 अंक टूटकर 15320.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 23, 2022 9:03 AM IST

Petrol Diesel Price 23th June: आज 23 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

JUNE 23, 2022 8:50 AM IST

FII और DII आंकड़े

22 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2920.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1859.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JUNE 23, 2022 8:43 AM IST

56 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें United Breweries, Hindustan Aeronautics, Ashok Leyland, Federal Bank और Astral के नाम शामिल हैं।

JUNE 23, 2022 8:43 AM IST

16 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 16 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Honeywell Automation, PVR, TCS, HPCL और Indraprastha Gas के नाम शामिल हैं।

JUNE 23, 2022 8:41 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

23 जून को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JUNE 23, 2022 8:38 AM IST

VODAFONE IDEA जुटाएगी फंड

बोर्ड ने 436.21 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी 10.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वॉरंट्स जारी करेगी। प्रेफरेंशियल इश्यू की मंजूरी के लिए 15 जुलाई को EGM होगी। प्रोमोटर कंपनी Euro Pacific को वॉरंट्स जारी किए जाएंगे।

JUNE 23, 2022 8:35 AM IST

बाजार की आगे की चाल पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि आज के कारोबार में निफ्टी ने कल की लगभग सारी बढ़त गवां दी। एशियाई बाजारों में कमजोरी ने भारतीय बाजारों का भी मूड़ खराब कर दिया। अब बाजार की नजरें यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के स्पीच पर लगी हुई है। अब निफ्टी के लिए 15,293-15,350 के रेंज में सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 15,565 और 15,670 पर रजिस्टेंस है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में निफ्टी एक बार लाल निशान में बंद हुआ है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 15500 के नीचे बना रहता है तो फिर इसमें और कमजोरी आएगी। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,300 पर सपोर्ट दिख रहा है।

JUNE 23, 2022 8:25 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

2 दिन की तेजी के बाद 22 जून 2022 यानी आज के कारोबार में भारतीय बाजार पर एक बार फिर मंदड़िए कब्जा करते नजर आए। कमजोर ग्लोबल संकेतों और चौतरफा बिकवाली के दबाव के चलते बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को कोई सपोर्ट मिलता नजर नहीं आया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 51,822.53 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी टूटकर 15,413.30 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 23, 2022 8:19 AM IST

ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर

ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर नजर आ रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहा है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिली। कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे।

JUNE 23, 2022 8:19 AM IST

Stock Market Today Live: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।