LIC के शेयरों में नहीं टिक पा रही तेजी, जानिए JP Morgan ने एनालिसिस में क्या कहा
LIC के शेयरों में तेजी टिक नहीं पा रही है। गुरुवार को फिर इस शेयर में गिरावट देखने को मिली। 1:06 बजे LIC के शेयर का भाव 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 660.70 रुपये था। इससे पहले इस हफ्ते इस शेयर में तेजी दिखी थी। एलआईसी के शेयरों के इस साल की उम्मीद किसी की नहीं थी। पिछले महीने आए LIC के आईपीओ में बड़ी संख्या में इसके पॉलिसीहोल्डर्स सहित रिटेल निवेशकों ने पैसे लगाए थे।
इनवेस्टमेंट बैंकर जेपी मॉर्गन इंडिया का मानना है कि LIC के शेयरों के साथ मार्केट ने अच्छा सलूक नहीं किया है। यह शेयर 20 जून को गिरकर 650 रुपये पर आ गया था। जेपी मॉर्गन ने एलआईसी के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर के लिए 840 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है।
एलआईसी के शेयर 17 मई को लिस्टिंग के बाद से 30 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "एलआईसी के नए बिजनेस की वैल्यू इसकी मौजूदा पॉलिसीज का सिर्फ 1 फीसदी है। ओल्ड पॉलिसीज के लिए 99 फीसदी वैल्यू के साथ हमें इसका प्राइस-टू-इम्बेडेड वैल्यू (P/EV) 0.75 गुना दिखाई देता है, जो बहुत कम है। अगर हम ग्रोथ जीरो मान लें तो भी यह बहुत कम है।"