कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नि
Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ।
US में शॉर्टकवरिंग, एशिया भी ऊपर
ग्लोबल बाजारों से आज शानदार संकेत मिल रहे है। अनुमान से ज्यादा महंगाई आंकड़े के बावजूद अमेरिकी बाजारों में जोरदार शॉर्ट कवरिंग दिखी। डाओ जोंस निचले स्तरों से करीब 1500 अंक दौड़ा है। इधर SGX Nifty में 240 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है।
Q2 में इंफोसिस ने पेश किए अच्छे नतीजे आए है। इंफोसिस का मुनाफा 12.3% बढ़ा है। EBIT मार्जिन भी बेहतर रहा है। कंपनी 1850 रुपये के भाव पर OPEN MARKET से 9300 करोड़ का शेयर बायबैक करेगी । इंफोसिस का ADR 5% से ज्यादा उछला है।
MINDTREE के नतीजे अनुमान से बेहतर
दूसरी तिमाही में MINDTREE ने मजबूत नतीजे पेश किए है। अनुमान से ज्यादा आय और मार्जिन रहा है। डॉलर रेवेन्यू में 5.7 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिल रही है। वहीं, Cyient के Q2 आंकड़े उम्मीद से कम रहा है । कंपनी ने FY23 के लिए 13-14 परसेंट का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखा है।
31% बढ़ सकता है बजाज ऑटो का मुनाफा
आज बजाज ऑटो के नतीजे आएंगे । रेवेन्यू में 17% तो मुनाफे में 31% का उछाल संभव है। मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। FEDERAL BANK, JUST DIAL, OBEROI REALTY, SHREE CEMENT और TATA ELXSI के नतीजों का आज इंतजार होगा।