Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav OCTOBER 14, 2022 / 3:43 PM IST

Closing Bell: सेसेंक्स 684 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के आसपास, आईटी, फाइनेंशियल शेयर चढ़े

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64  अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नि

Stock Market Live Today
Stock Market Live Today
OCTOBER 14, 2022 / 3:42 PM IST

Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 14, 2022 / 2:59 PM IST

    अमेरिका में 4.5% से ज्यादा हो सकती हैं ब्याज दर, JPMorgan के Jamie Dimon की चेतावनी

    जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने लगातार आसमान छूती महंगाई के चलते ब्याज दरों के 4.5 फीसदी से ऊपर पहुंचने की चेतावनी दी है। उन्होंने मंदी की आशंकाओं को लेकर भी आगाह किया है। उन्होंने गुरुवार, 13 अक्टूबर को वाशिंगटन में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल फाइनेंस की मीटिंग में कहा कि कंज्यूमर्स की फाइनेंशियल हेल्थ मजबूत है और वे अभी तक खुलकर खर्च कर रहे हैं।Jamie Dimon ने कहा, “वे महंगाई और खर्च के एक साथ आने तक ऐसा कर सकते हैं। इसी वजह से मैं कह रहा हूं कि आपको कुछ समय के लिए मजबूत इकोनॉमी देखने को मिल सकती है।”उन्होंने कहा कि उसके बाद पॉलिसी मेकर्स को महंगाई को काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट 4.5 फीसदी से ज्यादा करनी पड़ सकती है।

      OCTOBER 14, 2022 / 2:55 PM IST

      दिवाली तक निफ्टी छुएगा 18200 का स्तर, टीवी स्टूडियो में करूंगा भांगड़ा: संजीव भसीन

      दिवाली की अपनी टॉप पिक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टॉप दिवाली पिक्स IndiGo है। भारत में एयरट्रैवलिंग में लगातार बढ़त हो रही है। IndiGo की फ्लाइट अक्सर भरी रहती है। दिवाली तक यह स्टॉक 2500 रुपये तक का स्तर आसानी से छुता नजर आएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में IndiGo 1700 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

      इस बातचीत के दौरान उन्होंने 2 और ऐसे स्टॉक्स का नाम लिया जिनमें उन्हें जोरदार टर्नओवर की संभावना नजर आ रही है। इनमें से पहला नाम है JP Associates का और दूसरा स्टॉक है BL Kashyap। बता दें कि JP Associates कंस्ट्रक्शन टावर और सीमेंट सेक्टर में कारोबार करती है। वहीं BL Kashyap एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। संजीव भसीन का मानना है कि अगली दिवाली (2023) तक JP Associates में 30 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह स्टॉक 11.40 रुपये पर नजर आ रहा है। इसी तरह संजीव भसीन का कहना है कि BL Kashyap आगे हमें 75 रुपये का स्तर छुता नजर आ सकता है। वर्तमान में यह 28 रुपये पर नजर आ रहा है।

      अलग -अलग सेक्टर पर बात करते हुए संजीव भसीन ने कहा कि कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ते खर्च को देखते हुए आगे ऑटो और सीमेंट सेक्टर में जोरदार ग्रोथ की संभावना है। ऑटो सेक्टर मे संजीव भसीन को Eicher, Ashok Leyland और Mahindra & Mahindra पसंद है।

        OCTOBER 14, 2022 / 2:27 PM IST

        Larsen & Toubro : एलएंडटी के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी, बड़ा ऑर्डर मिलने से बढ़ी खरीदारी

        लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडडी) के शेयर शुक्रवार, 14 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 1,936.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। दरअसल, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी को अपने वाटर और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट बिजनेस के लिए कई ऑर्डर मिलने से उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है।एलएंडटी का शेयर बीते एक साल से एक रेंज में कारोबार कर रहा है। पिछले छह महीने में शेयर ने 11 फीसदी और एक साल में 8 फीसदी रिटर्न दिया है। एलएंडटी ने पिछले एक महीने में बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान शेयर 1 फीसदी टूटा, लेकिन एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन महीने में शेयर में 17 फीसदी की रैली देखने को मिली।

        कंपनी ने कहा कि उसे नर्मदा वाटर रिसोर्सेज, वाटर सप्लाई एंड कल्पसर डिपार्टमेंट, गुजरात सरकार से टप्पर डैम से निरौना डैम (उत्तरी लिंक) तक पम्पिंग सिस्टम और पाइपलाइन के लिए ऑर्डर मिले हैं। उसे गुजरात में मिला अकेला बड़ा ऑर्डर है। इसमें पम्प हाउसेज और पाइपलाइन के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन और स्थापना के साथ अन्य इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन वर्क शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य गुजरात के कच्छ जिले में जल संसाधनों को मजबूती देना है। एलएंडटी को इस महीने कुल 5 बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं।

          OCTOBER 14, 2022 / 1:59 PM IST

          Exclusive: टाटा स्टील ने यूके से निकलने के प्लान पर दी सफाई

          टाटा स्टील (Tata Steel) ने 14 अक्टूबर को मनीकंट्रोल के साथ खास बातचीत में कहा है कि कंपनी के UK के कारोबार से बाहर निकलने पर मीडिया में आई खबर स्पष्टीकरण दिया है। टाटा स्टील के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) कौशिक चटर्जी (Koushik Chatterjee) ने इस बातचीत में कहा है कि टाटा स्टील अभी भी इंग्लैंड की सरकार के साथ सब्सिडी के मुद्दे पर काफी सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है।

          कंपनी के इंग्लैंड कारोबार को बंद करने या बेचने की खबर पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने UK के कारोबार को बेचने के लिए किसी संभावित खरीदारी से किसी तरह की बातचीत भी नहीं कर रही है।

          गौरतलब है कि Tata Steel UK ने ग्रीन एनर्जी के लिए होने वाले बदलाव के लिए 1.5 अरब पाउंड की मांग की है। कंपनी की योजना अपने भारी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन करने वाले ब्लास्ट फर्नेस (भट्टी) को इलेक्ट्रिक आर फर्नेस (electric arc furnaces) में बदलने की योजना पर काम कर रही है।

            OCTOBER 14, 2022 / 1:44 PM IST

            Share Market- IT और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।

              OCTOBER 14, 2022 / 1:38 PM IST

              GEPL Capital के विज्ञान सावंत आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स जो 2-3 हफ्तों में करा सकती हैं जोरदार कमाई

              Federal Bank: Buy | LTP: Rs 124.90 | फेडरल बैंक में 109 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

              JK Paper: Buy | LTP: Rs 395 | जेके पेपर में 370 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 480 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

              Borosil: Buy | LTP: Rs 431.65 | बोरोसिल में 380 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

                OCTOBER 14, 2022 / 1:12 PM IST

                GEPL Capital के विज्ञान सावंत की क्या है बाजार पर राय

                वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक इनसाइड बार कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है जो 20-वीक एसएमए (20-week simple moving average) से सपोर्ट लेकर वोलैटिलिटी में गिरावट की ओर संकेत कर रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी थ्री-डे रेंज में घूम रहा है। ये भी वोलैटिलिटी में गिरावट की पुष्टि कर रहा है। इसके अलावा डेली टाइम फ्रेम पर RSI (relative strength index)इंडीकेटर भी निचले स्तर पर है जो इंडेक्स में कमजोरी बने रहने को संकेत है।

                निफ्टी को ओवर ऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी हमें 17500 – 16747 के दायरे में साइडवेज कारोबार करता दिखेगा। अब अगर निफ्टी 17500 के लेवल पार करता है तभी इसमें और तेजी आती दिखेगी। वहीं, अगर ये 16747 के नीचे जाता है तो इसमें और गिरावट आएगी।

                  OCTOBER 14, 2022 / 12:53 PM IST

                  September WPI: थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, 18 महीने के निचले स्तर पर आई WPI


                  खुदरा महंगाई पर झटका लगने के बाद आज इकोनॉमी के लिए एक अच्छी खबर आई है। सितंबर महीने में भारत की थोक महंगाई (WPI) 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। कॉर्मस मिनिस्ट्री ने आज सितंबर तिमाही के थोक महंगाई आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि सितंबर 2022 में भारत की WPI (थोक महंगाई ) 10.7 फीसदी पर रही है जबकि अगस्त 2022 में यह 12.41 फीसदी पर रही थी। जबकि सितंबर 2021 में 11.80 फीसदी पर रही थी।

                  सितंबर महीने में लगातार चौथे महीने थोक महंगाई में गिरावट देखने को मिली है लेकिन करीब डेढ़ साल के ऊपर बनी हुई है। सितंबर में थोक महंगाई में गिरावट की मुख्य वजह खाने-पीने की चीजों और मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट की कीमतों में रही है।

                    OCTOBER 14, 2022 / 12:32 PM IST

                    महंगाई डेटा से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल, तीन हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर आया बिटकॉइन

                    महंगाई डेटा आने से क्रिप्टो बाजार में भूचाल आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 22 सितंबर के भी निचले स्तर पर पहुंच गया है। सितंबर के अमेरिका के महंगाई के आए डेटा में महंगाई दर बीते 40 सालों में सबसे अधिक रही है। इस साल मई से इक्विवटी मार्केट और क्रिप्टो खासकर बिटकॉइन में सीधा को-रिलेशन नजर आया है। अगर इक्विटी मार्केट गिरती है तो बिटकॉइन में भी गिरावट आ जाती है।

                    बिटकॉइन इंट्रा डे ट्रेड में 18,319 डॉलर पर आ गया। इससे पहले बिटकॉइन सबसे नीचे 22 सितंबर को 18,415 डॉलर पर रहा था। बिटकॉइन का मार्केट कैप 363.73 बिलियन डॉलर पर था। अभी बिटकॉइन में बिकवाली के दौरान 6 फीसदी की गिरावट आई। दुनिया की दूसरे नंबर पर आने वाली क्रिप्टोकरेंसी ईथर में 3 फीसदी की गिरावट आई और ये 1,257 डॉलर पर कारोबार करता नजर आ। इसमें बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी की गिरावट आई है।

                      OCTOBER 14, 2022 / 12:25 PM IST

                      Commodity Market: क्रूड में लौटी तेजी, 94 डॉलर के पार निकला ब्रेंट का भाव


                      क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 1 रात में कच्चे तेल का भाव 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ब्रेंट का भाव 94 डॉलर के पार निकला है जबकि 95 डॉलर के करीब पहुंचा है। वहीं WTI में भी ब्रेंट का भाव 89 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच MCX पर भी क्रूड 7300 के ऊपर कायम है। कच्चे तेल की कीमतों में आई वजह पर नजर डालें तो ठंड से पहले अमेरिका की इन्वेंटरी घटी है। US में सबसे निचले स्तरों पर डिस्टिलेट इन्वेंटरी पहुंची है। डिस्टिलेट इन्वेंटरी घटकर 10.61 करोड़ बैरल हुई है। US की क्रूड की इन्वेंटरी में 1% की गिरावट देखने को मिल रही है। 5 सालों के औसत के US की इन्वेंटरी नीचे पहुंची है। PERN ने कहा कि द्रुजबास पाइपलाइन में लीक मिला है। रूस और जर्मनी के बीच तेल की द्रुजबास पाइपलाइन है। ब्रेंट क्रूड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड 4 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 5 फीसदी की चढ़ा है। वहीं 1 साल में इसमें 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं WTI की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में यह 5 फीसदी भागा है। वहीं 1 साल में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

                        OCTOBER 14, 2022 / 12:17 PM IST

                        भारी पिटाई के बावजूद भारत की टॉप 5 आईटी कंपनियां अभी भी महंगी, क्या करना चाहिए निवेश?

                        2022 में अब तक भारी गिरावट के बावजूद अभी भी भारत की टॉप 5 आईटी कंपनियां अभी भी महंगी नजर आ रही है। इनका मौजूदा 1 साल का फॉरवर्ड प्राइस अर्निंग अनुपात (PE) औसत 10 वर्षीय फॉरवर्ड पीई से ज्यादा है। उपलब्ध आंकड़ो से पता चलता है कि इंफोसिस के मामले में यह अंतर सबसे ज्यादा है। इसका 1 साल का फॉरवर्ड पीई 22.6 पर नजर आ रहा है जबकि 10 साल का औसत फॉरवर्ड पीई 18.63 पर नजर आ रहा है। इसी तरह टीसीएस का 1 साल का फॉरवर्ड पीई 25.27 पर नजर आ रहा है जबकि इसका 10 साल का औसत फॉरवर्ड पीई 21.68 पर नजर आ रहा है। इसी तरह Wipro, HCL Tech, और Tech Mahindra का वर्तमान 1 ईयर फॉरवर्ड पीई क्रमश: 16.72, 17.39 औऱ 15.42 पर स्थित है। जबकि इनका 10 ईयर एवरेज पीई क्रमश: 16.6, 15.41, और 15.28 पर स्थित है। जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स का 1 ईयर फॉरवर्ड पीई 21.89 पर नजर आ रहा है। जबकि इसका 10 वर्षीय फॉरवर्ड पीई 18.50 पर स्थित है। एनालिस्टों का कहना है कि हाल ही में आए 4 बड़ी आईटी कंपनियों के नतीजे मिलेजुले रहे है। नई भर्तियों में हल्की गिरावट और टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू मे कमजोरी से मंदी के संकेत नजर आ रहे थे। इसके अलावा खराब होती मैक्रो स्थित के चलते आईटी कंपनियों के ग्राहकों द्वारा सर्तक नजरिया अपनाने के संकेत दिख रहे है।

                          OCTOBER 14, 2022 / 12:02 PM IST

                          Infosys : नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 5% की दमदार रैली, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?

                          Infosys Share : सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

                          Credit Suisse की राय

                          क्रेडिट सुइस ने इंफोसिस के शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,710 रुपये का टारगेट दिया है।

                          CLSA ने दिया यह टारगेट

                          सीएलएसए ने शेयर के लिए ‘बाई’ रेटिंग दी है और बड़ी डील्स, सप्लाई के प्रेशर मे कमी और आकर्षक बायबैक को देखते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,800 रुपये कर दिया है।

                          Macquarie की सलाह

                          मैक्वायरी ने स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,870 रुपये का टारगेट दिया है।

                          Jefferies ने दिया यह टारगेट

                          जेफ्रीज ने स्टॉक पर ‘बाई’ रेटिंग के साथ 1,700 रुपये का टारगेट दिया है।

                          Nomura की सलाह

                          नोमुरा ने इंफोसिस के लिए ‘बाई’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट बढ़ाकर 1,640 रुपये कर दिया है।

                          JPMorgan ने दी न्यूट्रल रेटिंग

                          जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और 1,600 रुपये का टारगेट रखा है।

                            OCTOBER 14, 2022 / 11:28 AM IST

                            अच्छे नतीजों के दम पर Mindtree को लगे पंख , जानिए इस स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

                            ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने Mindtree को इक्वलवेट रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3150 रुपये से बढ़ाकर 3,400 कर दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए है। इस अवधि में कंपनी ने कई बड़ी डील हासिल की है। इसके साथ ही मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है।

                            जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Mindtree पर neutral कॉल रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3180 रुपये कर दिया है। नोमुरा का कहना है कि माइंट्रडी ट्रेंड के विपरीत मार्जिन में मजबूती दिखाई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की मार्जिन 19.2 फीसदी पर रह सकती है।

                            वहीं जेपी मार्गन ने इस स्टॉक को underweight रेटिंग देते हुए इसके लिए 3000 रुपये का टारगेट दिया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि एलएंडटी इंफोटेक के साथ Mindtree का मर्जर पर उसकी चौंकनी नजर रहेगी। आगे कंपनी के लिए संभावित मंदी से चुनौती खड़ी हो सकती है।

                              OCTOBER 14, 2022 / 11:07 AM IST

                              बाजार पर अनुज सिंघल की राय

                              आज कैसा है मार्केट सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि अनुमान से ज्यादा महंगाई आंकड़ों के बावजूद US बाजार दौड़े हैं। महंगाई आंकड़े आने के बाद US में रिलीफ रैली दिखी है। बुल्स के मुताबिक महंगाई ज्यादा है लेकिन अब टॉप बन चुका है। भारत में कल बाजार अहम सपोर्ट पर रुके थे। इंफोसिस ने कल शानदार नतीजे पेश किए। भारतीय बाजारों में आज जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है।

                              निफ्टी पर सिंघल की रणनीति

                              निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि कल क्लोजिंग में निफ्टी ने फिर 200 DMA को नहीं तोड़ा था। आज शॉर्ट करने के बारे में सोचें तक नहीं। बाजार में आज भारी शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। निफ्टी में आज 17400-17500 के स्तर भी दिख सकते हैं। बाजार में भारी शॉर्ट देखने को मिले हैं। कॉल राइटर्स फंसेंगे 17000 कॉल में 32 लाख शेयर जुड़े हैं। प्रीमियम 200 रुपए है। 17200 कॉल में 19 लाख शेयर जुड़े, प्रीमियम 100 रुपए है। 17325 के ऊपर 17500 पर ही बड़ा रजिस्टेंस है।

                              निफ्टी बैंक पर सिंघल की रणनीति

                              निफ्टी बैंक ने कल एक बार फिर 38500 को नहीं तोड़ा। 38500 पर अब बेस बना है। आज 1,000 अंकों की रैली संभव है। आज बैंक निफ्टी में 39500 के स्तर भी दिख सकते हैं।

                                OCTOBER 14, 2022 / 10:54 AM IST

                                Petrol Diesel Price Today 14 October: आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। पंजाब में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। डीजल 21 पैसे बढ़कर 87.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी रेट कम किया गया है। ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 94.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 88.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

                                दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इस बीच, मुंबई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

                                  OCTOBER 14, 2022 / 10:29 AM IST

                                  निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या हो रणनीति

                                  सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17151-17253 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 17281-17325 पर है। इसके लिए पहला बेस 17056-16956 पर और दूसरा बड़ा बेस16907-16861 पर है। वीकली सीरीज के पहले दिन बड़ा गैप अप देखने को मिला है। सिस्टम में भारी शॉर्ट पोजिशन कायम है। 17100-200-300 पर कॉल राइटर कायम हैं। पिछले 5 सत्रों में पिछले दिन के शिखर के ऊपर नहीं टिके हैं। पुट राइटर्स 17000-16900 पर जमे हैं। 17151 के ऊपर निकलने पर ही फ्यूचर या 17200 की कॉल अच्छा विकल्प होगा। 20 DEMA यानी 17253 के ऊपर निकलने पर बड़ी शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। पहले बेस के नीचे 15 मिनट तक टिके तभी शॉर्ट के बारे में सोचें। लॉन्ग सौदों में अपने रिस्क या पहले बेस पर SLरखें।

                                  निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रेजिस्टेंस 39124-39311 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 39444-39631 पर है। इसके लिए पहला बेस 38810-38720 पर और दूसरा बड़ा बेस 38630-38490 पर है। बैंक निफ्टी में कल थोड़ी बिकवाली दिखी और 50 DEMA के नीचे बंद हुआ था। पिछले 5 दिनों का शिखर 20 DEMA पर है। 39000 की कॉल के ओपन इंटरेस्ट में 13 लाख शेयर हैं। गैप-अप के बाद 39000-39124 के ऊपर टिके तभी शॉर्ट कवरिंग होगी। शॉर्टकवरिंग की स्थिति में ऑप्शन के बजाए फ्यूचर ट्रेड बेहतर रहेगा।

                                    OCTOBER 14, 2022 / 10:04 AM IST

                                    IMF Chief ने कहा, अंधेरे के बीच उम्मीद की किरण जगाती है इंडियन इकोनॉमी

                                    IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टिना जॉर्जिवा (Kristalina Georgieva) ने इंडियन इकोनॉमी को अंधेरे के बीच उम्मीद की किरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे वक्त है, जब इंडिया जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया इस ताकत के साथ दुनिया के इस पावरफुल संगठन का प्रमुख बनने जा रहा है। जॉर्जिवा ने ये बातें गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि इंडिया की यह ताकत आने वाले कई सालों तक दुनिया पर अपना असर छोड़ेगी। इंडिया 1 दिसंबर, 2022 को जी20 का अध्यक्ष बन जाएगा। अगले साल 9-10 सितंबर को दिल्ली में इस संगठन में शामिल देशों के प्रमुखों की शिखर बैठक होगी।

                                      OCTOBER 14, 2022 / 10:02 AM IST

                                      जर्मन कंपनी मेट्रो एजी की खरीद के रेस में Reliance निकली सबसे आगे, सारे प्रतिद्वंदी दौड़ से हुए बाहर

                                      रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) भारत में जर्मन फर्म मेट्रो एजी (Metro AG) के थोक बिक्री कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के एडवांस स्टेज में है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मीडिया को ये जानकारी दी है। गौरतलब है कि देश के दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के किटेल सेक्टर में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए मेट्रो एजी का का अधिग्रहण करना चाहती है।

                                      ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन कंपनी मेट्रो एजी (Metro AG) का भारत में थोक कारोबार खरीदने की दौड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)अकेली कंपनी रह गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में है।

                                      बता दें कि थाईलैंड की (चारोएन पोकफंड ग्रुप कंपनी ) Charoen Pokphand Group Co.ने भी मेट्रो एजी के भारतीय होलसेस कारोबार को खरीदने में रुचि दिखाई थी। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि Charoen Pokphand इस दौड़ से बाहर हो गई है। अब केवल रिलायंस ही मेट्रो के कैश एंड कैरी कारोबार को खरीदने की रेस में रह गई है। इस खरीद पर अगले महीने तक अंतिम फैसला हो सकता है।

                                        OCTOBER 14, 2022 / 9:30 AM IST

                                        Market Open- बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 58303.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 295 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17309.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। Infosys, ICICI Bank, SBI, Larsen and Toubro और Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर है।

                                          OCTOBER 14, 2022 / 9:30 AM IST

                                          Market Open- बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 58303.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 295 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17309.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। Infosys, ICICI Bank, SBI, Larsen and Toubro और Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर है।

                                            OCTOBER 14, 2022 / 9:09 AM IST

                                            HDFC Securities के नागराज शेट्टी से जानें कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                            HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल निफ्टी ने एक छोटा निगेटिव कैंडल बनाया। जो पिछले कारोबारी सत्र के पॉजिटिव कैंडल के बगल में बना था। 11 अक्टूबर की तेज गिरावट के बाद पिछले दो दिनों के कमजोर रुझान के साथ बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है। अब निफ्टी का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। बाजार ऊपरी छोर पर टिक पाने की मजबूती के कोई भी संकेत नहीं दे रहा है। ऐसे में लग रहा है कि निचले छोर से कोई तेजी दिखाने के पहले बाजार अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 16,800-16,750 की तरफ एक और गोता लगाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17150 के स्तर पर पहली बाधा दिख रही है।

                                              OCTOBER 14, 2022 / 9:07 AM IST

                                              Market At Pre-Open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 620.77 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 57,856.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 294.50 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17308.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                OCTOBER 14, 2022 / 8:56 AM IST

                                                FII और DII आंकड़े

                                                13 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1636.43 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 753.29 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                  OCTOBER 14, 2022 / 8:53 AM IST

                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                  14 अक्टूबर को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                    OCTOBER 14, 2022 / 8:52 AM IST

                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16943 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16872 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17099 फिर 17183 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                    Nifty Bank

                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38354 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38084 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38978 फिर 39331 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                      OCTOBER 14, 2022 / 8:37 AM IST

                                                      Garden Reach Shipbuilding & Engineer : पिछले कुछ महीने शेयर बाजार के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। जून में इंडियन मार्केट के प्रमुख सूचकांक साल के निचले स्तर पर आ गए थे। उसके बाद मार्केट ने अच्छी रिकवरी दिखाई। अब मार्केट में फिर से कमजोरी नजर आ रही है। उतार-चढ़ाव के इस माहौल में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। Garden Reach Shipbuilding & Engineer का शेयर भी ऐसा ही एक शेयर है।

                                                      गार्डेन रिच का शेयर 15 जुलाई को 234 रुपये था। 13 अक्टूबर को यह शेयर 1.39 फीसदी चढ़कर 470.91 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर ने सिर्फ तीन महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अगर आपने इस शेयर में एक लाख रुपये 15 जुलाई को लगाए होते तो आज आपका पैसा बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया होता।

                                                      ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने गार्डेन रिच के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 566 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडएलोन इनकम 6 फीसदी बढ़कर 620 करोड़ रुपये रही। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 50.18 करोड़ रुपये रहा।

                                                        OCTOBER 14, 2022 / 8:35 AM IST

                                                        31% बढ़ सकता है बजाज ऑटो का मुनाफा

                                                        आज बजाज ऑटो के नतीजे आएंगे । रेवेन्यू में 17% तो मुनाफे में 31% का उछाल संभव है। मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। FEDERAL BANK, JUST DIAL, OBEROI REALTY, SHREE CEMENT और TATA ELXSI के नतीजों का आज इंतजार होगा।

                                                          OCTOBER 14, 2022 / 8:29 AM IST

                                                          US Inflation: अमेरिका में 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कोर-महंगाई, ब्याज दरों में हो सकती है तगड़ी बढ़ोतरी

                                                          अमेरिका में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाइडन सरकार और वहां के केंद्रीय बैंक की तमाम कोशिशों के बावजूद सितंबर तिमाही में महंगाई दर अनुमानों से अधिक रही है। घरों और दूसरे जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी लोगों के जेब पर दबाव डाली रही है। माना जा रहा है कि महंगाई पर लगाम न लगता देख अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी कर सकता है।

                                                          अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में उपभोक्ता कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मासिक आधार पर उपभोक्ता कीमतों में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इससे पहले अगस्त में इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

                                                          वहीं दूसरी तरफ कोर-इंफ्लेशन (Core Inflation) सितंबर में पिछले एक साल के मुकाबले बढ़कर 6.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसका पिछले 40 सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं मासिक आधार पर कोर इंफ्लेशन में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। कोर इंफ्लेशन में फूड और एनर्जी जैसी भारी उतार-चढ़ाव वाली चीजों का नहीं शामिल किया जाता है।

                                                            OCTOBER 14, 2022 / 8:10 AM IST

                                                            MINDTREE के नतीजे अनुमान से बेहतर

                                                            दूसरी तिमाही में MINDTREE ने मजबूत नतीजे पेश किए है। अनुमान से ज्यादा आय और मार्जिन रहा है। डॉलर रेवेन्यू में 5.7 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिल रही है। वहीं, Cyient के Q2 आंकड़े उम्मीद से कम रहा है । कंपनी ने FY23 के लिए 13-14 परसेंट का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखा है।

                                                              OCTOBER 14, 2022 / 8:03 AM IST

                                                              इंफोसिस के नतीजे अच्छे

                                                              Q2 में इंफोसिस ने पेश किए अच्छे नतीजे आए है। इंफोसिस का मुनाफा 12.3% बढ़ा है। EBIT मार्जिन भी बेहतर रहा है। कंपनी 1850 रुपये के भाव पर OPEN MARKET से 9300 करोड़ का शेयर बायबैक करेगी । इंफोसिस का ADR 5% से ज्यादा उछला है।

                                                                OCTOBER 14, 2022 / 7:58 AM IST

                                                                आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार भी लड़खड़ता नजर आया। बैंकिंग शेयरों पर आज सबसे ज्यादा मार पड़ी। बाजार जानकारों का मानना है कि बढ़ते ब्याज दरों के कारण लोन की डिमांड घट सकती है। जिसके चलते आज बैंकिंग शेयर सबसे ज्यादापिटे। निफ्टी लगातार 200-day SMA यानी 16,950 के पास सपोर्ट ले रहा है। जबकि 17,150 के पास इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी 16,950 के नीचे फिसलता है तो बाजार में और गिरावट आ सकती है और यह गिरावट 16,800-16,700 की तरफ जा सकती है।

                                                                  OCTOBER 14, 2022 / 7:50 AM IST

                                                                  कल के कारोबार में कैसी रही बाजार की चाल

                                                                  पिछले कारोबारी सत्र में एक अच्छे बुलबैक के बाद आज बाजार की लगाम एक बार फिर से मंदड़ियों के हाथ में आ गई। सेंसेक्स -निफ्टी कल फिर से लाल निशान में बंद हुए है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और खराब घरेलू आंकड़ो ने बाजार का मूड खराब कर दिया। बाजार आज लाल निशान में खुला था और दिन के आगे बढ़ने के साथ कमजोरी भी बढ़ती नजर आई। अब बाजार की नजर अमेरिका के महंगाई आंकड़ो पर लगी है।

                                                                  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 57,235.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17,014.35 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                    OCTOBER 14, 2022 / 7:47 AM IST

                                                                    US में शॉर्टकवरिंग, एशिया भी ऊपर

                                                                    ग्लोबल बाजारों से आज शानदार संकेत मिल रहे है। अनुमान से ज्यादा महंगाई आंकड़े के बावजूद अमेरिकी बाजारों में जोरदार शॉर्ट कवरिंग दिखी। डाओ जोंस निचले स्तरों से करीब 1500 अंक दौड़ा है। इधर SGX Nifty में 240 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है।

                                                                      OCTOBER 14, 2022 / 7:47 AM IST

                                                                      Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।