Infosys : नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 5% की दमदार रैली, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
Infosys Share : सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
Credit Suisse की राय
क्रेडिट सुइस ने इंफोसिस के शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,710 रुपये का टारगेट दिया है।
CLSA ने दिया यह टारगेट
सीएलएसए ने शेयर के लिए ‘बाई’ रेटिंग दी है और बड़ी डील्स, सप्लाई के प्रेशर मे कमी और आकर्षक बायबैक को देखते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,800 रुपये कर दिया है।
Macquarie की सलाह
मैक्वायरी ने स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,870 रुपये का टारगेट दिया है।
Jefferies ने दिया यह टारगेट
जेफ्रीज ने स्टॉक पर ‘बाई’ रेटिंग के साथ 1,700 रुपये का टारगेट दिया है।
Nomura की सलाह
नोमुरा ने इंफोसिस के लिए ‘बाई’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट बढ़ाकर 1,640 रुपये कर दिया है।
JPMorgan ने दी न्यूट्रल रेटिंग
जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और 1,600 रुपये का टारगेट रखा है।