कारोबार के अंत में सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,510.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,267.25 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- नवंबर एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद देखने को मिली जबकि रेलवे, फर्टिलाइजर शेयरों में जोरदार तेजी आई। वहीं सरकारी बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
इस बीच आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, IT शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार
Closing Bell- नवंबर एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद देखने को मिली जबकि रेलवे, फर्टिलाइजर शेयरों में जोरदार तेजी आई। वहीं सरकारी बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
इस बीच आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, IT शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,510.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,267.25 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे
ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। SGX NIFTY करीब 70 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया मजबूत कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार में भी 1% से ज्यादा की तेजी दिखी। आज वर्कर्स डे के अवसर पर निक्केई बंद है।
नायिका के CFO अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा
नायिका के CFO अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है। 25 नवंबर को कार्यमुक्त होंगे । IPO लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद इस हफ्तेशेयर 9 परसेंट टूट चूका है।
वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी
वेदांता की बोर्ड ने 17 रुपए 50 पैसे के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी 6 हजार 505 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। कंपनी इस साल 51 रुपए का अंतरिम डिविडेंड पहले भी दे चुकी है।
सिमेन्स के नतीजे अनुमान से कमजोर
सितंबर तिमाही में Siemens का मुनाफा करीब 21 परसेंट तो आय 12 परसेंट बढ़ी है लेकिन आंकड़े अनुमान से कम रहे है। हालांकि स्मार्ट इंफ्रा, मोबिलिटी और डिजिटल इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ दिखी है।