Stock Market Today Live-
Market closing- बाजार आज दिन के ऊपरी स्तर पर तो बंद हुआ ही है साथ ही ये 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर भी बंद हुआ है। दिग्गजों के साथ ही आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है
Stock Market Today Live-
Market at pre-open:मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 246.32 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 53997.29 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 16066.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
Stock Market Today Live-
Market at pre-open:मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 246.32 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 53997.29 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 16066.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मजबूती नजर आ रही है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार कल बढ़त पर बंद हुए थे लेकिन आज US FUTURES पर दबाव देखने को मिला।
क्रूड और गोल्ड कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल में नरमी जारी है। ब्रेंट 4 परसेंट फिसलकर 100 डॉलर के पास पहुंच गया है। ग्लोबल मंदी की आशंका से कीमतों पर दबाव बढ़ा है। पेंट और एविएशन शेयरों पर आज नजर रखें। उधर, डॉलर की मजबूती से सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। COMEX GOLD 1750 डॉलर के नीचे आया है।
रुपये को संभालने के लिए आए आया RBI
गिरते हुए रुपये को संभालने के लिए RBI ने कई कदम उठाये है। शॉर्ट टर्म बॉन्ड के लिए FPIs को मंजूरी मिली है। NRI डिपॉजिट और ECBs के लिए कई रियायतों का भी एलान किया है।
रिलायंस रिटेल ने गैप से किया करार
रिलायंस रिटेल ने कपड़ों के अमेरिकी ब्रांड गैप के साथ करार किया है। देश भर में गैप का ऑफिशियल रिटेलर बनेगा ।
टाइटन: Q1 में खूब बिका सोना
टाइटन पहली तिमाही के लिए शानदार अपडेट दिया है। प्लेन गोल्ड में तीन गुना बिक्री बढ़ी है। वॉच और Wearable सेगमेंट में किसी एक तिमाही का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रहा है। कम बेस का भी असर दिखा है।
मार्केट क्लोजिंग : वीकली एक्सपारी के दिन बाजार में जोरदार तेजी दिखी है। बाजार आज दिन के ऊपरी स्तर पर तो बंद हुआ ही है साथ ही ये 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर भी बंद हुआ है। दिग्गजों के साथ ही आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। आज मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। ऑटो, IT और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी दिखी। कारोबार के अंत में सेंससेक्स आज 427.49 अंक यानी 0.80 फीसदी बढ़कर 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143.10 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,132.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
Tata Motors Shares : चीन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त को देखते हुए गुरुवार, 7 जुलाई टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 432.96 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 3.00 बजे शेयर 3.60 फीसदी मजबूत होकर 431.00 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।
Indigo Share Price: बजट एयरलाइन कंपनी IndiGo ने अपने पायलट्स और केबिन क्रू की कटी हुई सैलरी में से 8% दोबारा लागू करने का फैसला किया है। बढ़ी हुई सैलरी 1 अगस्त से लागू होगी यानी अगस्त की सैलरी में बढ़ी हुई रकम मिलेगी। कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जब एयरलाइन ट्रैफिक घटा था तब कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की थी।
चीनी मिलों को एक्सपोर्ट पर राहत मिली है। अब मिलें 20 जुलाई तक एक्सपोर्ट कर सकेंगी। सरकार ने मिलों को 15 दिन की मोहलत दी है। एक्सपोर्ट के लिए 8Lk टन का कोटा जारी हुआ है।
UK के PM बोरिस जॉनसन दे सकते हैं इस्तीफा
ब्रिटेन में मची राजनीतिक उथल-पुथल (Britain Political Crisis) के बीच अब ये साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को अपना पद छोड़ना ही होगा। बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता के पद (Tory Leader) से इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए हैं। डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि नए नेता के चुने जाने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेंगे। AP के मुताबिक, 40 से ज्यादा मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद, बोरिस जॉनसन ने हार मान ली है। अब कंजर्वेटिव पार्टी अपना नेता चुनेगी, जो बोरिस जॉनसन की जगह प्रधानमंत्री का पद संभालेगा।
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में खरीदारी का मूड कायम है। निफ्टी 16100 पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में आज आउटपरफार्म कर रहा है। मिडकैप में भी रौनक है। TCS नतीजों से पहले आज IT शेयर जोश में दिख रहे हैं। कल TCS के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू करीब 2 फीसदी बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन और मुनाफे पर हल्का दबाव देखने को मिल सकता है। नतीजों से पहले TCS 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। दूसरे IT शेयरों में भी रौनक है।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी। बैठक से पहले सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी है। बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैक 5 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। SBI और PNB में भी रौनक है। पहली तिमाही के शानदार Business अपडेट से TITAN 5 फीसदी से ज्यादा चमका है। थंगामाइल और कल्याण ज्वेलर्स में भी 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। उधर कमोडिटी में नरमी से ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी में भी रौनक देखने के मिल रही है। Bharat forge, MINDA, BALKRISHNA IND 3 फीसदी तक उछले हैं।
सरकार ने 3 Pvt बैंकों को विदेशी डिफेंस खरीद की मंजूरी दी है। इनमें Axis Bk, ICICI Bk, HDFC Bk के नाम शामिल हैं।
सरकार ने 3 Pvt बैंकों को विदेशी डिफेंस खरीद की मंजूरी दी है। इनमें Axis Bk, ICICI Bk, HDFC Bk के नाम शामिल हैं।
टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा है कि राज्यों को टेलीकॉम टावर के लिए और जगह देने की जरूरत है। 5G के लिए 4G के मुकाबले 7-8 गुना ज्यादा टावर की जरूरत होगी।
GM BREWERIES Q1(YoY): पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 16.1 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, आय 69 करोड़ रुपए से बढ़कर 142 करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, EBITDA 16.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 21.6 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन 23.5 फीसदी से घटकर 15.6 फीसदी पर रही है।
JUNE AUTO SALES: UK JLR बिक्री सालाना आधार पर 6,166 यूनिट से घटकर 5,305 यूनिट रही है। प्रतिशत में देखें तो UK JLR बिक्री सालाना आधार पर 16.22 फीसदी घटकर 5,305 यूनिट पर आई है।
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार शिखर पर दिख रहा है। निफ्टी 16100 के पार चला गया है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा भागा है। निफ्टी बैंक में भी 400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर दिख रहा है। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, IT,तेल-गैस शेयरों में भी मजबूती है। मिडकैप में सरकारी बैंक, NBFC,ऑटो एंसिलरी शेयर चले हैं। फिलहल सेंसेक्स 449.6 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 54,200.57 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 134.75 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 16,124.55 के स्तर पर दिख रहा है।
Paytm Money : म्यूचुअल फंड्स के लिए देश के सबसे बड़ी इनवेस्टिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने अपने कस्टमर्स को अपने ब्रोकिंग बिजनेस की ओर ले जाना शुरू कर दिया है। डायरेक्ट ट्रांजेक्शंस के लिए सीधे अपना प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के बजाय पेटीएम मनी उन्हें बीएसई स्टार एक्सचेंज (BSE StAR exchange) प्लेटफॉर्म पर ले जाएगी और ट्रांजेक्शंस में आरआईए कोड (RIA Code) की जगह पेटीएम के ब्रोकिंग कोड का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने इस संबंध में ईमेल के जरिये इनवेस्टर्स को सूचित कर दिया है।
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 16100 के करीब है। बैंक निफ्टी आज आउटपरफार्म कर रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आज भी पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। 16100 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हो रही रही है। वहीं 16200 पर कॉल राइटिंग हो रही है। बैंक निफ्टी में 34500 और 34600 पर पुट राइटर्स हावी है। कॉल राइटर्स 35000 पर सहारा तलाश रहे हैं।
इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत
देश का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज तैयार हो गया है। गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में स्थित इस एक्सचेंज की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को करेंगे। इस एक्सचेंज में कैसे कारोबार होगा और कितने ज्वेलर्स इससे जुड़ चुके है, इन मुद्दों पर IIBX के MD और CEO अशोक गौतम ने बताया कि गोल्ड इंपोर्ट के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज में US डॉलर में गोल्ड की ट्रेडिंग होगी। फिलहाल एक्सचेंज में केवल सोने की ट्रेडिंग होगी चांदी की ट्रेडिंग बाद में शुरू होगी। पहली बार क्वालिफाइड ज्वेलर्स को गोल्ड इंपोर्ट की अनुमति मिली है। ट्रेडिंग के लिए ज्वेलर्स के लिए IIBX में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। अब तक 55 ज्वेलर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इंपोर्ट ड्यूटी में अभी कोई छूट नहीं मिलेगी। स्टॉक में मौजूद फिजिकल गोल्ड के जिनती ही ट्रेडिंग होगी।
सोने में 1750 डॉलर के नीचे कारोबार
सोने में 1750 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। लगातार दूसरे दिन सोना 1800 डॉलर के नीचे दिख रहा है। MCX पर सोना 51000 रुपए के नीचे चला गया है। ग्लोबल मंदी की आशंका से मांग पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर में मजबूती से भी कीमतों पर दबाव आया है।
COMEX पर सोन आज 1734.75 डॉलर तक लुढ़का था। COMEX पर सोने में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा हफ्ते में सोने का भाव 3 फीसदी से ज्यादा गिरा था। COMEX पर चांदी लगातार 5वें दिन 20 डॉलर के नीचे है। जुलाई में अब तक चांदी 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है। MCX पर चांदी का भाव 57000 रुपए के नीचे चले गए हैं।
101 डॉलर के ऊपर निकला ब्रेंट
98 डॉलर तक लुढ़कने के बाद क्रूड में फिर खरीदारी लौटी है। फिर भी क्रूड का भाव अप्रैल 2022 के बाद निचले स्तरों पर है। कच्चे तेल का भाव
2 दिनों में 11 फीसदी टूटा है। कल भी ब्रेंट 98 डॉलर तक लुढ़का था। लेकिन आज ये संभलता दिखा है और ब्रेंट 101 डॉलर के ऊपर निकल गया है।
WTI में भी 99 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है। वहीं, MCX पर कच्चे तेल में 7800 रुपए के ऊपर कारोबार हो रहा है।
AJMERA REALTY Q1 UPDATE: पहली तिमाही में अजमेरा रियल्टी की बिक्री तिमाही आधार पर 229 फीसदी बढ़कर 400 करोड़ रुपए रही है। Q1 में कंपनी का कलेक्शन तिमाही आधार पर 126 फीसदी बढ़कर 210 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, कारपेट एरिया बिक्री 130 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख वर्ग फिट रहा है।
NCL INDUSTRIES Q1 UPDATE:Q1 में एनसीएल इंडस्ट्रीज का सीमेंट डिस्पैच 14 फीसदी घटकर 6.03 MT रहा है। वहीं, सीमेंट प्रोडक्शन 14 फीसदी घटकर 6.09 MT रहा है।
सरकारी बैंकों के साथ आज वित्त मंत्री की समीक्षा बैठक होने वाली है। इस बैठक में मछली पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी शामिल होंगे। बैठक में RRBs ( Regional Rural Bank) के रिफॉर्म पर भी चर्चा होगी।
बाजार में तेजी का मूड
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16100 के करीब पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। आज मिड कैप शेयर आउटपरफार्म करते नजर आ रहे हैं। रुपये को संभालने के लिए RBI के कदमों का भी असर दिखा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 28 पैसे की मजबूती देखने को मिली है। RBI ने FPIs और NRIs को कई तरह की रियायतें दी हैं।
TCS के नतीजों से एक दिन पहले IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस और TCS 1% से ज्यादा ऊपर दिख रहे हैं। FSL,LTI और परसिस्टेंट जैसे मिडकैप IT शेयरों में मजबूती ज्यादा है। कच्चे तेल में तेज गिरावट से पेंट शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। एशियन पेंट और बर्जर पेंट 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। OMCs में भी रौनक है। HPCL 4 फीसदी उछला है।
पहली तिमाही के शानदार बिजनेस अपडेट से TITAN 5 फीसदी से ज्यादा चमका है। थंगामाइल और कल्याण ज्वेलर्स में भी 3 से 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। रियल एस्टेट शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। शोभा का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4 महीने के शिखर पर दिख रहा है। अच्छे कारोबारी अपडेट ने जोश भरा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF और ओबेरॉय रियलिटी जैसी कंपनियों में भी रौनक देखने को मिल रही है।
सरकार ने 12 जुलाई से गेहूं आटे के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई है।
JSW STEEL Q1 UPDATE : सालाना आधार पर Q1 में कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन 16 फीसदी बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन 16 फीसदी बढ़कर 58.8 लाख टन पर आ गया है।
Jeevan Scientific Technology- एम श्रीकांत शशिधर ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Equitas Small Finance Bank- सालाना आधार पर स्मॉल फाइनेंस बैंक का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में ग्राॉस एडवांसेस में 22 प्रतिशत बढ़कर 21,699 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर इसमें 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
Titagarh Wagons- एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 4 जुलाई को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी या 25.7 लाख शेयर बेचे। इसके साथ ही एचडीएफसी एएमसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 9.17% से घटाकर 7.02% कर दी।
Market Opens: बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। 09:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 462.58 अंक यानी 0.86% की बढ़त के साथ 54213.55 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.84% की बढ़त के साथ 16124.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Petrol Diesel Price 7 July: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड दो महीने में पहली बार 100 डॉलर के नीचे आ गया है। घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। करीब डेढ़ महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
Market at pre-open:मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 246.32 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 53997.29 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 16066.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Muthoot Finance, Atul, Power Grid Corporation of India, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
7 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
FII और DII आंकड़े
6 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 330.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1464.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15857 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15724 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16067 फिर 16144 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,004 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33684 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34516 फिर 34709 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
टाइटन: Q1 में खूब बिका सोना
टाइटन पहली तिमाही के लिए शानदार अपडेट दिया है। प्लेन गोल्ड में तीन गुना बिक्री बढ़ी है। कमजोर बेस इफेक्ट की वजह से ही सही लेकिन कंपनी की सेल्स अप्रैल-मई-जून यानि इन तीन महीनों में 120% बढ़ी है। कंपनी ने 6 जुलाई को रेगुलेटर को दी गई जानकारी में यह बताया। फिस्कल ईयर 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 120 नए स्टोर्स खोले हैं। अब कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 2160 पहुंच गई है। फिस्कल ईयर 2023 की पहली तिमाही में Titan के ज्वैलरी की सेल्स एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 207% बढ़ी है। वहीं घड़ियों और वियरेबल आइटम की सेल्स एक साल पहले की जून तिमाही के मुकाबले 158% बढ़ी है।
एक्सपर्ट्स से जानिए आज बाजार की चाल कैसी रह सकती है
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार ने कल मजबूती दिखाई। बाजार आज मिले -जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ। अजित मिश्रा ने आगे कहा कि बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अभी भी मिलेजुले है। ऐसे में कल की उछाल के लिए खुशी मनाना जल्दबाजी होगी। हमारी सलाह है कि बाजार पर सतर्क रवैया बनाए रखें और ऐसे थीम्स पर दावं लगाए जिन्होंने गिरावट के दौर में भी मजबूत दिखाई है। निफ्टी में 16200 की तरफ जाने की संभावना नजर आ रही है । अब बाजार दिशा तय करने में कंपनियों के नतीजों के मौसम का अहम योगदान रहेगा।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कल भारतीय बाजारों में दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और मजबूती केसाथ बंद हुए। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने 20 Day SMA को बचाए रखने में कामयाब रहा है और यहां से इसने जोरदार वापसी की है। इसके अलावा निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है। जो की एक पॉजिटिव संकेत है।
अब निफ्टी के लिए इंट्राडे सपोर्ट 15750 से फिसकर 15900 पर आ गया है। अगर निफ्टी 15900 का स्तर पार करता है तो फिर इसमें हमें ऊपर की तरफ 16,100-16,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15,900 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें कमजोरी आ सकती है ।और फिर यह कमजोरी 15800 तक जा सकती है।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
कल के कारोबार में बाजार में एक ही दिन में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। 21 जून के बाद कल ऐसा पहली बार देखने को मिला। बाजार में कल चौतरफा खऱीदारी देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को कल अच्छा सपोर्ट मिला। जिसके चलते Sensex 600 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 53751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty करीब 180 अंकों की बढ़त के साथ 15989 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।
रुपये को संभालने के लिए आए आया RBI
गिरते हुए रुपये को संभालने के लिए RBI ने कई कदम उठाये है। शॉर्ट टर्म बॉन्ड के लिए FPIs को मंजूरी मिली है। NRI डिपॉजिट और ECBs के लिए कई रियायतों का भी एलान किया है।
क्रूड और गोल्ड कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल में नरमी जारी है। ब्रेंट 4 परसेंट फिसलकर 100 डॉलर के पास पहुंच गया है। ग्लोबल मंदी की आशंका से कीमतों पर दबाव बढ़ा है। पेंट और एविएशन शेयरों पर आज नजर रखें। उधर, डॉलर की मजबूती से सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। COMEX GOLD 1750 डॉलर के नीचे आया है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मजबूती नजर आ रही है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार कल बढ़त पर बंद हुए थे लेकिन आज US FUTURES पर दबाव देखने को मिला।
Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।