Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav NOVEMBER 02, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 215 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18082.85 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:- बाजार में लगातार 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा है। ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26  अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी  0.34 फीसदी की

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
NOVEMBER 02, 2022 / 3:37 PM IST
Closing bell- बाजार में लगातार 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा है। ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18082.85 के स्तर पर बंद हुआ।
    NOVEMBER 02, 2022 / 3:34 PM IST

    दुनिया की टॉप एनर्जी फोरम भी हरदीप पुरी से सहमत, कहा- 'अगर रूस ने रोकी सप्लाई तो 100 डॉलर के पार होगी कीमत'

    भारत के पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कुछ दिनों पहले एक अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पश्चिमी देशों में चेताया था कि अगर रूस से क्रूड ऑयल (Crude Oil) की सप्लाई बाधित होती है, तो इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर से ऑयल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती है। अब इंटरनेशनल एनर्जी फोरम (International Energy Forum) ने भी हरदीप सिंह पुरी की इस बात को सभी माना है और कहा कि रुस से सप्लाई रुकने से क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच जाएगा। इंटरनेशनल एनर्जी फोरम के सेक्रेटरी जनलर, जो मैकमॉनिगल ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।

    वहीं एनालिस्ट डेनियम यर्जिन ने कहा कि अगर पश्चिमी देश अपने प्रतिबंधों को बढ़ाते हैं, तो रूस अपने ऑयल की सप्लाई घटा सकता है। उन्होंने कहा, "रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने गैस को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर चुके हैं।"

      NOVEMBER 02, 2022 / 3:14 PM IST

      IFCI Share Price: सरकार के इस ऐलान पर बढ़ी खरीदारी, शेयरों में 19% की तेजी

      IFCI Share Price: सरकारी वित्तीय संस्थान आईएफसीआई के शेयरों में आज खरीदारी का दमदार रूझान दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसमें 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इस योजना का ऐलान होते ही शेयरों में खरीदारी बढ़ गई और भाव इंट्रा-डे में 19 फीसदी से अधिक उछल गए। बीएसई पर आज इसके शेयर 12.04 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और फिलहाल 13.25 फीसदी की तेजी के साथ 11.37 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।

      आईएफसीआई एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। यह विभिन्न सेक्टर्स की छोटी-बड़ी कंपनियों को वित्तीय सहारा उपलब्ध कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में 232 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ जबकि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को 107.31 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसका रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 236.16 करोड़ रुपये से फिसलकर अप्रैल-जून 2022 में 114.69 करोड़ रुपये पर आ गया।

        NOVEMBER 02, 2022 / 2:41 PM IST

        कैबिनेट और CCEA की बैठक खत्म, P&K फर्टिलाइजर सब्सिडी और एथेनॉल की कीमतें बढ़ींः CNBC-Awaaz Source


        Cabinet and CCEA meeting update 1- कैबिनेट और CCEA की बैठक खत्म हो गई है। आज एक बार फिर से CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। सूत्रों के हवाले से लक्ष्मण रॉय ने कहा कि कैबिनेट ने एथेनॉल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। बैठक में अगले सीजन के लिए दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। NBS यानी कि Nutrient Based Subsidy की नई दरें 2022-23 रबी सीजन के लिए लागू होंगी। कैबिनेट में P&K फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने पर फैसला लिया गया। C हैवी मोलासेज के लिए कीमत 46.66 रुपये/लीटर बढ़ाकर 49.41/लीटर की गई। वहीं B हैवी मोलासेज के लिए कीमत 59.08 रुपये/लीटर बढ़ाकर 60.73 रुपये/लीटर की गई। इसके अलावा गन्ना जूस,चीनी से बनने वाले एथेनॉल की कीमत बढ़ाकर 65.5 रुपये/लीटर की गई।

          NOVEMBER 02, 2022 / 2:10 PM IST

          निफ्टी नवंबर में ही छु सकता है ऑल टाइम हाई, 17,800 पर मजबूत सपोर्ट- विनय रजानी


          HDFC Securities के विनय रजानी का कहना है कि पीएसयू बैंक, ऑटो और फार्मा मीडियम टर्म चार्ट पर काफी मजबूत नजर आ रहे है। नियर फ्यूचर में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हाल की रैली के बाद अब निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर फिसकर 17,800 पर आ गया है जो इसका पिछला स्विंग हाई भी है। विनय रजानी का यह भी मानना है कि निफ्टी नवंबर महीने में ही अपना ऑल टाइम हाई छु सकता है। रुपये की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में अब तक काफी कमजोरी आ चुकी है। वर्तमान लेवल से अब इसमें और ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है। उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि USDINR पेयर में कुछ टेक्निकल इंडिकेटर अब ओवरबॉट जोन में चले गए है।

          पीएसयू बैंक शेयरों पर बात करते हुए विजय रजानी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीएसयू बैंक इंडेक्स इस समय मजबूत मोमेंटम के साथ पोजिशनल अपट्रेड में कदम रख चुके है। एक लंबे समय के बाद पीएसयू बैंक इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिका हुआ है और निचले स्तरों पर सप्लाई आ रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश इवर्टेंट हैंड एंड सोल्डर पैटर्न बना लिया है जो तेजी कायम रहने का संकेत है।

            NOVEMBER 02, 2022 / 1:39 PM IST

            अगर ग्लोबल स्थितियां रही अनुकूल तो भारतीय बाजार हिट कर सकता है न्यू हाई- मिहिर वोरा

            मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ( Max Life Insurance) के मिहिर वोरा का मानना है कि अगर ग्लोबल बाजार से थोड़ा भी सपोर्ट मिलता है तो भारतीय बाजार नई ऊंचाई नापते हुए नजर आ सकता है। CNBC-TV18 के साथ हुई बातचीत में मिहिर वोरा ने आगे कहा कि कंपनियों की मजबूत अर्निंग, अच्छे नतीजे और मजबूत फंडामेटल से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे मे अगर ग्लोबल स्थितियां भी अनुकूल हो जाए तो भारतीय बाजार नया हाई लगा सकता है।

            अगली रैली में कौन से सेक्टर और थीम लीडरशिप करते नजर आ सकते है? इस सवाल का जवाब देते हुए मिहिर वोरा ने कहा कि वो पिछले कुछ समय से घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयरों को लेकर बुलिश है। इसमें भी शहरी खपत से जुड़े शेयर उन्हें ज्यादा बेहतर नजर आ रहे है। उनका मानना है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रो की खपत दर में ज्यादा मजबूती नजर आ रही है। ऐसे में शहरी खपत से जुड़े शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

            मिहिर वोरा का कहना है कि घरेलू खपत से जुड़े शेयरों पर हमारा फोकस रहना चाहिए। इसमें फाइनेंशियल गुड्स, हॉटेल, ऑटो मोबाइल और ईपीसी से जुड़े शेयर शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें अब तेजी नजर आ रही है। अच्छी मांग के चलते आगे इस सेक्टर में और तेजी आ सकती है। अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर थमता है तो रियल एस्टेट में और जोश आ सकता है।

              NOVEMBER 02, 2022 / 1:11 PM IST

              LIC Housing के शेयर 10% टूटे, जानिए क्यों स्टॉक में आई 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट

              देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के शेयरों में आज बुधवार 2 नवंबर को 10 फीसदी की गिरावट आई और इसने लोअर सर्किट को छु लिया। पिछले 2 सालों में इसके शेयरों में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है।

              ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने LIC हाउसिंग फाइनेंस शेयरों को 'अंडरवेट' रेटिंग दी है और इसके लिए 375 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का मुनाफा उम्मीदों से करीब 70 फीसदी कम है। NII में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा नहीं बढ़ पाया। साथ ही इसका इसका स्टेज 2+3 रेशियो तिमाही आधार पर सपाट रहा है, जबकि इसका प्रोविजन बढ़ा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का लोन ग्रोथ उम्मीदों के मुताबिक रहा है।

                NOVEMBER 02, 2022 / 1:09 PM IST

                Global Investors Meet: पीएम मोदी ने कहा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम जारी

                कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे 3 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर मीट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने बेंगलुरु की प्रतिभा को सराहा है। जब भी टेलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु। और ये नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में पूरी दुनिया को भरोसा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद तेजी से बढ़ रहा है। नया भारत बड़े सुधार, व्यापक बुनियादी ढांचे और बेहतरीन प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

                कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नया भारत बड़े सुधार, व्यापक बुनियादी ढांचे और बेहतरीन प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र दोनों में एक ही पार्टी की सरकार के साथ कर्नाटक के पास डबल इंजन सरकार की शक्ति है। फार्च्यून 500 कंपनियों में से अकेले 400 कंपनियां कर्नाटक में ही हैं।

                  NOVEMBER 02, 2022 / 12:28 PM IST
                  Fusion Micro Finance IPO क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?
                  एंजिल वन के पूर्वेश चौधरी ने कहा, “वित्त वर्ष 20 से वित्त वर्ष 22 के बीच टॉपलाइन में भले ही मजबूत ग्रोथ रही, लेकिन महामारी और एक्सपेंशन पर खर्च के चलते प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। आगे क्रेडिट साइकिल में सुधार और वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों जैसी पॉजिटिव बातों को देखते हुए हमें वैल्यूएशन उचित लगती है।” उन्होंने इश्यू पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और कहा कि इनवेस्टर्स मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए इश्यू पर विचार कर सकते हैं।
                  Nirmal Bang ने इश्यू के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि फ्यूजन टिकाऊ आधार पर 4 फीसदी रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) और 20 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) दे सकती है। हालांकि, अनचाही घटनाओं को ध्यान में रखना होगा। निर्मल बंग के सीनियर एनालिस्ट जेहान भधा ने कहा, फ्यूजन की स्थिति काफी हद तक क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण जैसी बड़ी लिस्टेड माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की तरह है।
                  ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग देने वाली स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट ने अच्छी बातों के साथ कुछ रिस्क्स का भी उल्लेख किया है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी की कैपिटल के डायवर्सिफाइड और मान्यता प्राप्त सोर्सेज तक पहुंच है। उसका अच्छा फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, मार्जिन में गिरावट दिख रही है। एनपीए में बढ़ोतरी भी एक चिंता है।”Religare Broking ने स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।
                    NOVEMBER 02, 2022 / 11:56 AM IST

                    निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा, नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार: स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर

                    निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में यह नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार है। निफ्टी कल वीकली चार्ट पर एक बुलिश कप एंड हैडल फॉर्मेशन के साथ 18100 की बड़ी बाधा के पार बंद होने में कामयाब रहा था। अब ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18350 पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी को 18600 पर अगले रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 17800 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

                    डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 18100–18000 के जोन में पुट राइटर्स कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं जबकि कॉल राइटर्स में विश्वास का अभाव है। बैंक निफ्टी 41840 के अपने पिछले ऑल टाइम हाई के करीब थकान के संकेत दे रहा है। लेकिन इसमें किसी बड़ी कमजोरी के संकेत भी नहीं है। अगर बैंक निफ्टी अपने पिछले ऑलटाईम हाई को पार कर लेता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी और यह हमें 42500-43000 की तरफ जाता दिखेगा। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 40800 पर पहला सपोर्ट है जबकि 40300–40000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

                    बाजार को ग्लोबल मार्केट में आई रिकवरी के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब बाजार की नजर आज रात 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है। इसके अलावा दूसरी तिमाही के नतीजों के मौसम के अंतिम चरण में नतीजों के आधार पर स्टॉक स्पेशिफिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

                      NOVEMBER 02, 2022 / 11:31 AM IST

                      5paisa.com के रुचित जैन की राय

                      Delhivery- इस स्टॉक के सीमित पिछले आंकड़ों को देखते हुए इसके ट्रेड का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है लेकिन ट्रेडरों को इस स्ट़ॉक में किसी संभावित तेजी के लिए हायर टॉप हायर बॉटम स्ट्रक्चर बनने की पुष्टि होने का इंतजार करना चाहिए। जब तक इस स्टॉक में हायर टॉप हायर बॉटम बनने की पुष्टि नहीं होती तब तक इस स्टॉक से दूर रहें। इस स्टॉक के लिए पहला सपोर्ट 340 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

                      ITI- इस स्टॉक के चार्ट को देखकर लगता है कि हाल ही में इस स्टॉक में आई गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया गया है। नियरटर्म में इस स्टॉक में 130 रुपये के पिछले स्विंग हाई के तरफ जाने की संभावना दिख रही है। ऐसे में ट्रेडरों को इस स्टॉक में दांव लगाने की सलाह होगी। इस स्टॉक के लिए पहला सपोर्ट 108 रुपये पर नजर आ रहा है।

                      NTPC- इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में हाल के दिनों मे अच्छी खरीदारी देखने को मिली है और यह हायर टॉप हायर बॉटम बनाता नजर आया है। इस स्टॉक ने अपने पिछले स्विंग हाई पर स्थित रजिस्टेंस को भी पार कर लिया है। इसके अलावा RSI जैसा इंडिकेटर भी इस स्टॉक में पॉजिटीव रहने के संकेत दे रहा है। ऐसे में ट्रेडर इस स्टॉक में 200 रुपये के नियर टर्म टारगेट के लिए 173 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है।

                        NOVEMBER 02, 2022 / 11:20 AM IST
                        डिजिटल RUPEE लॉन्च एक ऐतिहासिक कदम होगा- RBI गर्वनर
                        बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर ने कहा कि CBDC पायलट लॉन्च किया। डिजिटल RUPEE लॉन्च एक ऐतिहासिक कदम होगा। फाइनेंस के इतिहास में सबसे बड़ा कदम होगा। जल्द रिटेल पायलट लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल से बड़ा बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन होगा। CBDC लॉन्च से पहले सभी पहलुओं को देखना जरूरी है। 2023 तक डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड लोन लाएंगे। डिजिटल RUPEE लॉन्च के लिए कोई तारीख तय नहीं है।
                          NOVEMBER 02, 2022 / 11:04 AM IST

                          Cashthechaos के चीफ मार्केट टेक्नीशियन ने कहा, भारतीय बाजारों की तेजी सीमित रहने की संभावना

                          Cashthechaos.com के चीफ मार्केट टेक्नीशियन जय बाला ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों की तेजी से सपोर्ट लेते हुए भारतीय बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन ये तेजी सीमित रहने की संभावना है। CNBC TV18 के साथ हुई अपनी बातचीत में जय बाला ने कहा कि अगर बाजार रिकॉर्ड हाई छूता भी है तो भी इसे एक बड़े बुल मार्केट करेक्शन के रुप मे माना जाएगा। उन्होने इस बातचीत में आगे कहा कि भारतीय बाजार को विदेशी निवेशकों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

                          ग्लोबल मार्केट की रिकवरी से भी भारतीय बाजार को अच्छी मजबूती मिली है। निवेशकों की नजर आज रात भारतीय समय के हिसाब 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसलों पर टिकी हुई है। बाजार का मानना है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है और इसको 3.75-4.00 फीसदी की रेंज में ला सकता है। यह यूएस फेड द्वारा अपनी दरों में लगातार की जाने वाली चौथी बढ़ोतरी होगी। HDFC Bank पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि इस स्टॉक में एक करेक्टिव रैली देखने को मिल रही है। निवेशकों को बैंकिंग स्टॉक्स में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगातार रैली की जरूरत है। तभी इस स्टॉक में टिकाऊ तेजी की पुष्टि होगी।

                            NOVEMBER 02, 2022 / 10:47 AM IST

                            SUN PHARMA का शेयर नतीजों के बाद 2% से ज्यादा उछला, 7 टॉप ब्रोकरेजेज में से ज्यादातर ने दी बुलिश रेटिंग

                            Citi ने Sun Pharma पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,320 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इन्होंने इसका Earnings Estimate 10-13% तक बढ़ाया है। Jefferies ने Sun Pharma खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस 1184 रुपये तय किया है। इन्होंने FY23/24 के लिए इसका Margin अनुमान 150 bps बढ़ाया है।

                            MS ने Sun Pharma पर कहा है कि इसका FCF Generation जारी रहेगा। कंपनी अपनी बैलेंसशीट मजबूत कर रही है। इसलिए इन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग देखर इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। BERNSTEIN ने SUN PHARMA पर आउटपरफॉर्म कॉल देकर इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1099 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने भारत के बाजार में अपनी मार्केट शेयर 0.5 प्रतिशत बढ़ाया है।

                            Nomura ने Sun Pharma पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसका लक्ष्य 1094 रुपये तय किया है। CS ने Sun Pharma पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। उन्होंने FY23/FY24/FY25 के लिए इसका EPS Estimates क्रमशः 9%/10%/9% बढ़ाया है।

                              NOVEMBER 02, 2022 / 10:31 AM IST

                              Share Markets Live Update- आज फेड के फैसले से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स निफ्टी में मामूली कमजोरी नजर आ रही है लेकिन बैंक निफ्टी बाजार को सहारा दे रहा है। मिडकैप में भी रौनक नजर आ रही है। मेटल और फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। नाल्को, हिंडाल्को और JSPL में डेढ़ से दो परसेंट की तेजी आई है। वहीं सन फार्मा साढ़े सात साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। इस बीच दूसरी तिमाही में अनुमान के करीब नतीजों से टेक महिंद्रा में रौनक देखने को मिल रही है। शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 13% से ज्यादा बढ़ा है और मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है।

                                NOVEMBER 02, 2022 / 10:12 AM IST

                                Karnataka Bank ने हिट किया 52 वीक हाई, निवेशकों को पसंद आए दूसरी तिमाही के नतीजे


                                Karnataka Bank के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। यह स्टॉक आज यानी 02 नवंबर 2022 को 17 फीसदी की बढ़त के साथ खुला और उसके बाद भी इसमें बढ़त देखने को मिली। इस तेजी में इस स्टॉक ने आज अपना 52 वीक हाई भी हिट किया है। गौरतलब है कि 10.10 बजे के आसपास एनएसई पर का शेयर 18.75 रुपये यानी 19.97 फीसदी की बढ़त के साथ 112.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।स्टॉक का दिन का हाई 112.65 रुपये पर है जबकि दिन का लो 105.05 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 112.65 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 55.20 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 19,216,064 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 3,506 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही में Karnataka Bank के मुनाफे में सालाना आधार पर 228 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 411 करोड़ रुपये पर रहा है। इसी तरह बैंक के ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़त के साथ 802.73 करोड़ रुपये पर रही है।

                                  NOVEMBER 02, 2022 / 9:43 AM IST

                                  आज होगी कैबिनेट और CCEA की बैठक

                                  सीएनबीसी-आवाज़ के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कैबिनेट और CCEA की बैठक होगी। इस बैठक में P&K फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने पर फैसला संभव है। ये न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी (NUTRIENT BASED SUBSIDY)रबी सीजन के लिए होगी। इसके अलावा इस बैठक में एथेनॉल की कीमत बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक गन्ने से बनने वाले एथेनॉल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। इस बैठक में हैवी मोलासेज की कीमत बढ़ाने पर भी फैसला संभव है।

                                    NOVEMBER 02, 2022 / 9:40 AM IST

                                    MS की Nykaa पर निवेश रणनीति

                                    मॉर्गन स्टैनली ने Nykaa पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इस शेयर का लक्ष्य 1889 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। उन्होंने कंपनी की आगे ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY22-27 के लिए GMV में 41% CAGR का अनुमान है। जबकि FY22-27 के लिए आय में 35% CAGR का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि FY22-F27 तक EBITDA मार्जिन 10% बढ़ सकते हैं।

                                      NOVEMBER 02, 2022 / 9:20 AM IST

                                      Windfall Tax on Crude Oil: केंद सरकार ने कच्चे तेल पर घटाया विंडफॉल टैक्स, डीजल और ATF पर बढ़ाई दरें

                                      केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती की घोषणा की है। इंटरनेशनल स्तर पर ऑयल की कीमतें बढ़ने के बीच सरकार ने डीजल और विमान ईंधन (ATF) के निर्यात पर टैक्स के रेट में भी बढ़ोतरी की है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ONGC जैसी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से घरेलू लेवल पर बनाए जाने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 11,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 9,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। यह कटौती आज 2 नवंबर 2022 से लागू होगी।

                                      विंडफॉल टैक्स पर हर 15 दिन में समीक्षा की जाती है। अब नई समीक्षा के बाद सरकार ने डीजल के निर्यात पर टैक्स 12 रुपये से बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर का रोड इंफ्रास्ट्रक्टर सेस (RIC) भी जोड़ा गया है। वहीं जेट फ्यूल का रेट 3.50 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया ।

                                        NOVEMBER 02, 2022 / 9:18 AM IST

                                        Market open: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत देखने को मिली है। 09:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 24.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,071.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 18177.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                          NOVEMBER 02, 2022 / 9:10 AM IST

                                          निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                          निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि अब बैंक निफ्टी से ज्यादा मजबूत निफ्टी दिख रहा है। IT और रिलायंस से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी IT 12 फीसदी दौड़ा है। निफ्टी IT अब 20, 50 और 100 DMA के ऊपर दिख रहा है। 200 DMA से निफ्टी IT अब सिर्फ 6 फीसदी दूर है। कल निफ्टी में कुछ मुनाफावसूली दिखी। निफ्टी के अब नए शिखर पर जाने के संकेत दे रहा है। डे ट्रेडर्स के लिए 'गिरावट में खरीदें' का बाजार है। वहीं, पोजीशनल ट्रेडर्स की नजर मंथली ऑप्शन पर होना जरूरी है।

                                          निफ्टी बैंक पर स्ट्रैटेजी

                                          निफ्टी बैंक पर स्ट्रैटेजी की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि एक्सिस बैंक में बिकवाली से सेंटिमेंट बिगड़ा है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब है। फेड और MPC की बैठक के बाद बड़ी तेजी संभव है। निफ्टी बैंक पोजीशनली सबसे मजबूत इंडेक्स है। निफ्टी बैंक का बेस ऊपर बढ़कर 41500 पर आ गया है। FII खरीदारी के चलते HDFC बैंक में बढ़त रहेगी।

                                            NOVEMBER 02, 2022 / 9:06 AM IST

                                            Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 327.09 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 60794.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 23.70 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 18121.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                              NOVEMBER 02, 2022 / 8:59 AM IST

                                              Fusion Microfinance IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ


                                              इस सप्ताह डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस दूसरा IPO होगा। ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस के निवेश वाली माइक्रोफाइनेंस लेंडर Fusion Microfinance का IPO आज 2 नवंबर, 2022 को खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में शुक्रवार 4 नवंबर, 2022 तक दांव लगा सकते है। इसमें 13,695,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 350-368 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयर मंगलवार, 15 नवंबर, 2022 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

                                                NOVEMBER 02, 2022 / 8:49 AM IST

                                                NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                02 नवंबर को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Punjab National Bank ही F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                  NOVEMBER 02, 2022 / 8:44 AM IST

                                                  Tech Mahindra के नतीजे अनुमान के मुताबिक, नोमुरा और सीएलएसए से जानें स्टॉक पर निवेश राय

                                                  Nomura ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे व्यापक रूप से अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इसका आउटलुक Sketchy है। कंपनी का रेवन्यू परफॉर्मेंस दूसरी तिमाही में छंटनी किये जाने के बावजूद मजबूत नजर आया है। कंपनी द्वारा अच्छी डील भी की गई है।

                                                  CLSA ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1070 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन मैनेजमेंट की चुनौती बनी रहेगी लेकिन वैल्यूएशन से सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी की दूसरी तिमाही की आय, मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का निकट अवधि का आउटलुक स्थिर है। इस रिजल्ट में कुछ नये ट्रिगर्स देखने को मिले। मैनेजमेंट की कमेंट्री निवेशकों को आकर्षित करेगी।

                                                    NOVEMBER 02, 2022 / 8:36 AM IST

                                                    02 नवंबर को आने वाले नतीजे

                                                    आज यानी 02 नवंबर को M&M Financial Services, Adani Transmission, Dalmia Bharat, EIH, GATI, Gravita India, JK Paper, Kajaria Ceramics, KSB, Mahindra Holidays & Resorts India, MTAR Technologies, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, Redington, SIS और riveni Turbine के सितंबर तिमाही में नतीजे आने वाले हैं।

                                                      NOVEMBER 02, 2022 / 8:34 AM IST

                                                      Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                      निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18083 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18056 और 18011 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18171 फिर 18198 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                      Nifty Bank

                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41198 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 41083 और 40896 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41572 फिर 41687 और 41874 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                        NOVEMBER 02, 2022 / 8:22 AM IST

                                                        Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का बाजार पर क्या है राय

                                                        निफ्टी में फिर से एक बार गैप अप ओपनिंग देखने को मिली है। आज निफ्टी 18000-18100 के जोन को पार कर गया। इसने इस साल अप्रैल और सितंबर में बनाए गए प्रमुख स्विंग हाई को पार कर लिया है।प्रिंसिपल ऑफ रोल रिवर्सल के अनुसार निफ्टी में अब 18000-18100 का जोन सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। जब तक निफ्टी इन स्तरों से ऊपर टिका रहता है, तब तक यह 18300-18400 के स्तर तक जा सकता है। दूसरी ओर यदि इंडेक्स 18000 के जोन में वापस आता है तो यह थमता हुआ दिखाई देगा। वहीं बैंक निफ्टी में कमजोरी दिखाई दे रही है। इसने अपनी संबंधित बाधाओं को पार नहीं किया है। इसमें शॉर्ट टर्म में कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है।

                                                          NOVEMBER 02, 2022 / 8:21 AM IST

                                                          कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                          भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक मजबूत नोट पर नए महीने की शुरुआत की। कल यानी 1 नवंबर को चौथे सीधे सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए। आज सेंसेक्स आराम से 61,000 से ऊपर और निफ्टी 18,150 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62% ऊपर 61,121.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 133.20 अंक या 0.74% ऊपर 18,145.40 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। जबकि इसका स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। BSE पर Healthcare, Information Technology, Metal, Realty and Power इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

                                                            NOVEMBER 02, 2022 / 8:07 AM IST

                                                            Global Markets Today: ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड के फैसले से पहले ग्लोबल बाजार सतर्क नजर आ रही है। एशिया में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं SGX निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन कल US MARKETS में मामूली नरमी रही थी। कल US मार्केट दबाव के साथ बंद हुए थे। डाओ 80 अंक फिसलकर 32653 पर बंद हुआ जबकि S&P करीब 16 अंक टूटकर 3856 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 97 अंक से ज्यादा गिरकर 10890 पर बंद हुआ। क्रू़ड की कीमतें बढ़ने से एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

                                                            US फेड का फैसला आज

                                                            2 दिन तक चली बैठक का आखिरी दिन आज है। लगातार चौथी बार ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। आज 0.75% ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है। भारतीय समय मुताबिक 11:30 बजे रात US फेड के आंकड़े आएंगें। वहीं US जॉब के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे है। सितंबर में जॉब ओपनिंग बढ़कर 1.07 करोड़ हुई है जबकि सितंबर जॉब ओपनिंग का अनुमान 1.02 करोड़ था। अगस्त में जॉब ओपनिंग 1.03 करोड़ थी।

                                                              NOVEMBER 02, 2022 / 8:04 AM IST

                                                              Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।