कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18082.85 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell:- बाजार में लगातार 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा है। ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की
Closing Bell:- बाजार में लगातार 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा है। ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18082.85 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेड के फैसले से पहले ग्लोबल बाजार सतर्क
ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड के फैसले से पहले ग्लोबल बाजार सतर्क नजर आ रही है। एशिया में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं SGX निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन कल US MARKETS में मामूली नरमी रही थी।
विंडफॉल टैक्स पर सरकार ने की कटौती
सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 1500 रुपये प्रति टन घटाया है। नई दर 9500 रुपये होगी। वहीं ATF और डीजल के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी में हल्की बढ़ोतरी की है।
टेक महिंद्रा के नतीजे अनुमान के आसपास
दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे अनुमान के आसपास रहे । डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रहा है। कंपनी का मुनाफा 13% से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है।
अदानी पोर्ट के मजबूत नतीजे
दूसरी तिमाही में अदानी पोर्ट के मजबूत नतीजे आए है। मुनाफा 65% से ज्यादा बढ़ा और रेवेन्यू में 33% की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा है। वहीं वोल्टास के कमजोर नतीजे पेश किए है। 104 करोड़ के PROFIT के मुकाबले 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।