कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। मेटल इंडेक्स में 2 साल की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में तेल-गैस, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिली जबकि ऑटो, IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों मेंखरीदारी रही।
Closing Bell- शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। मेटल इंडेक्स में 2 साल की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में तेल-गैस, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिली जबकि ऑटो, IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों मेंखरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ।
Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई नजर आ रही है। सेंसेक्स 219.16 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 54,545.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के साथ 16285.79 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों उछाल देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES भी करीब 250 POINT ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले बंद हुए थे।
टैक्स घटने से पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता
महंगाई पर केंद्र सरकार ने वार किया है। पेट्रोल पर 8 रुपये तो डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान है। । रसोई गैस और फर्टीलाइजर पर सब्सिडी बढ़ी है। महाराष्ट्र, केरल और यूपी सहित कई राज्यों ने पेट्रोलियम पर वैट भी घटाया है।
स्टील और प्लास्टिक सेक्टर को सरकार का बड़ा बूस्टर
स्टील और प्लास्टिक के कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने और तैयार माल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। सीमेंट सस्ता करने का भी ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही है। आज स्टील और सीमेंट शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है।
NTPC के अच्छे नतीजे, श्री सीमेंट ने किया निराश
NTPC ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए । रेवेन्यू 24% तो मुनाफे में 25% की ग्रोथ दिखी है। मार्जिन में 6% का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं श्री सीमेंट का प्रॉफिट 16% घटा है और मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है।
दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM
दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM का आगाज होगा । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे । दुनिया को बदलते भारत की ताकत से रूबरू इंडियन डेलिगेशन कराएगा ।