Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 23, 2022 / 3:50 PM IST

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, ऑटो शेयरों में बढ़त, मेटल फिसले

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। मेटल इंडेक्स में 2 साल की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में तेल-गैस, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिली जबकि ऑटो, IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों मेंखरीदारी रही।

Stock Market
Stock Market
MAY 23, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। मेटल इंडेक्स में 2 साल की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में तेल-गैस, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिली जबकि ऑटो, IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों मेंखरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 23, 2022 / 3:33 PM IST

    उपभोक्ता विभाग की रेस्टोरेंट को चेतावनी

    उपभोक्ता से जबरदस्ती सर्विस चार्ज वसूलने के मामले में सरकार ने रेस्टोरेंट को चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि सर्विस चार्ज पूरी तरह से वैकल्पिक है । इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए सरकार ने नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ 2 जून को बैठक भी बुलाई है।

      MAY 23, 2022 / 3:15 PM IST

      Jet Airways ने मार्क टर्नर को नियुक्त किया वाइस-प्रेसिडेंट, DGCA से हरी झंडी मिलने के बाद तेज की हायरिंग

      जेट एयरवेज (Jet Airways) ने डीजीसीए (DGCA) से दोबारा उड़ान भरने के लिए हरी झंडी पाने के बाद विभिन्न पदों पर हायरिंग तेज कर दी है। एयरलाइन ने मार्क टर्नर (Mark Turner) को अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज डिपार्टमेंट का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्ति किया है। इसके अलावा कंपनी ने प्रभा शरण सिंह को अपना चीफ डिजिटल ऑफिसर, एचआर जगन्नाथ को इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का वाइस प्रेसिडेंट और विशेष खन्ना को सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन और कस्टमर एंगेजमेंट डिपार्टमेंट का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

      इससे पहले एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बीत शुक्रवार को जेट एयरवेज को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दिया था, जिससे एयरलाइन के लिए दोबारा अपनी कर्मशियल फ्लाइट्स शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

        MAY 23, 2022 / 3:02 PM IST

        Divi’s Lab Q4। देश की दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनी डिवीज लैब (Divi’s Lab) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसके मुताबिक 31 मार्च 2022 को खत्म हुए तिमाही में कंपनी का मुनाफा 78.2 फीसदी बढ़कर 894.6 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 502 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 713 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

        चौथी तिमाही में डिवीज लैब की आय 40.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,518.4 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,788.2 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं C

          MAY 23, 2022 / 2:40 PM IST

          Gold Silver Price Today 23th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46900 रुपये के आसपास बना हुई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 221 रुपये चढ़कर 51,248 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 245 रुपये गिरकर 61,759 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,248 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार 20 मई को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,027 रुपये पर बंद हुआ था। आज रेट में 221 रुपये की बढ़त रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,043 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,943 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,436 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,980 रुपये रहा।

            MAY 23, 2022 / 2:15 PM IST

            DHANUKA AGRITECH Q4। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 8.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 275.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 318.3 करोड़ रुपये रही है। कंसो EBITDA 64.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.2 करोड़ रुपये पर रहा है दबकि कंसो EBITDA मार्जिन 23.4% से घटकर 20.5% पर रही है।

              MAY 23, 2022 / 1:53 PM IST

              सोने में लगातार 5वें दिन तेजी

              इस बीच सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो सोने में लगातार 5वें दिन तेजी जारी है।सोने का भाव
              $1850 के पार निकला है और यह करीब 1 हफ्ते में 2 फीसदी चढ़ा है। वहीं COMEX पर चांदी भी $22 के करीब नजर आ रहा है। 1 हफ्ते में चांदी में 3.5 फीसदी उछला है। MCX पर सोना का भाव 52000 के करीब कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं चांदी 61600 के ऊपर नजर आ रहा है। कमजोर US इकोनॉमिक डाटा से सोने की कीमतों में तेजी आई है। इधर डॉलर का भाव 20 सालों की ऊंचाई से फिसला है। महंगाई के खिलाफ हेजिंग लौटने से भी सोने में तेजी देखने को मिल रही है।

                MAY 23, 2022 / 1:40 PM IST

                Power Grid Dividend : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के बोर्ड ने कंपनी की कुल पेडअप कैपिटल का 2.25 रुपये प्रति शेयर या 22.50 फीसदी फाइनल डिविडेंड की सिफारिश कीहै। इसके लिए कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी। इससे पहले कंपनी ने जनवरी, 2022 में 7 रुपये (कुल पेड अप कैपिटल का 70 फीसदी) और मार्च, 2022 में 5.50 रुपये (55 फीसदी) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। सोमवार को दोपहर 1 बजे पावरग्रिड का शेयर 1.50 फीसदी कमजोर होकर 226 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में शेयर मूल्य की तुलना में लगभग 6.5 फीसदी डिविडेंड दिया है।

                  MAY 23, 2022 / 1:24 PM IST

                  हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ाएगी सरकार, पोलकी के गहनों की होगी हॉलमार्किंग: सूत्र

                  सरकार हॉलमार्किंग के दायरे को बढ़ा सकती है। सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार कुंदन, पोलकी और जड़ाऊ के गहनों की हॉलमार्किंग कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगले 1 साल में सरकार कुंदन, पोलकी औऱ जड़ाऊ के गहनों की हॉलमार्किंग को जरुरी कर सकती है। बता दें कि कुंदन के गहने अभी तक हॉलमार्किंग के दायरे से बाहर हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार हॉलमार्किंग की छूट हटाने पर विचार कर रही है। जिसके चलते सरकार गोल्ड के साथ ही कुंदन, पोलकी, जड़ाऊ के गहनों पर भी हॉलमार्किंग जरूरी करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों गहनों के लिए HUID (Hallmark Unique Identification) भी जरूरी होगी। सरकार HUID बनाने वाले, होलसेलर, रिटेलर के लिए जरूरी होगी।

                    MAY 23, 2022 / 1:02 PM IST

                    Share Market Live Update- RBI गवर्नर ने किया साफ किया है कि महंगाई काबू में लाना उनकी पहली प्राथमिकता है । CNBC-TV18 के साथ खास बातचीत में RBI गवर्नर ने कहा जून में फिर दरें बढ़ेंगी। आगे भी दरें बढ़ने की संभावना है। रुपये में गिरावट रोकने के सभी कदम उठाएंगे। इस बीच बाजार का जोश बरकरार है। निफ्टी 17400 के पास कारोबार कर रहा है। INFOSYS, ICICI BANK, KOTAK BANK और L&T में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी OUTPERFORM आज कर रहा है। बैंक निफ्टी करीब 400 अंक चढ़ा है। मिडकैप, ऑटो, रियल्टी, IT में रौनक है।

                      MAY 23, 2022 / 12:46 PM IST

                      Axis Securities के राजेश पालविया से जानिए Granules India, Welspun Corp में क्या करें, खरीदें, बेचें या रहें बने

                      Granules India- निवेशकों को सलाह होगी कि वह इस स्टॉक में नए निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी करें । वहीं मौजूदा निवेशक इसमें बने रहें और थोड़ी-थोड़ी और खरीदारी करते रहें। यह स्टॉक 300-315 रुपये तक का अपसाइड दिखा सकता है। इसमें 240-230 रुपये के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।

                      Welspun Corp- निवेशकों को सलाह होगी कि वह इस स्टॉक में नए निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी करें । वहीं मौजूदा निवेशक इसमें बने रहें और थोड़ी-थोड़ी और खरीदारी करते रहें। यह स्टॉक 275-310 रुपये तक का अपसाइड दिखा सकता है। इसमें 210-190 रुपये के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।

                      JK Lakshmi Cement - निवेशकों को सलाह होगी कि वह इस स्टॉक में नए निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी करें । वहीं मौजूदा निवेशक इसमें बने रहें और थोड़ी-थोड़ी और खरीदारी करते रहें। यह स्टॉक 580-620 रुपये तक का अपसाइड दिखा सकता है। इसमें440-410 रुपये के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।

                        MAY 23, 2022 / 12:18 PM IST

                        Paytm के कमजोर नतीजों के बावजूद शेयर आज 8% चढ, अब या हो निवेश रैटजी

                        गोलडमैन सैक ने 1,070 रुपये रति शेयर के टारगेट के साथ कंपनी के लिएबाई’ की रेटिंग बरकरार रखी हैचौथी तिमाही के नतीजों से पेमेंट वरटिकल के मोनेटाइजेशन में सुधार का पता चलता हैफाइनेंशियल सरविसेज और लाउड बिजनेस में अचछी रोथ रही है

                        रोकिंग फर Macquarie ने 450 रुपये के टारगेट के साथ टॉक परअंडरपरफॉरम’ रेटिंग बरकरार रखी हैरोकरेज के मुताबिक, रॉफिटेबिलिटी अभी दूर की बात है, हालांकि एबिटा लॉस में मामूली सुधार दिखा है और ऑपरेटिंग अभी भी कमजोर हैफाइनेंशियल सरविसेज बिजनेस अभी तक कमजोर है, हालांकि कोर बिजनेस मॉडल में अनिशचितताएं बनी हुई हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, उसे एबिटडा लॉस से रेक-एवन में आने में 12 तिमाही लग सकती हैं

                          MAY 23, 2022 / 11:46 AM IST

                          Share Market Live Update- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है । निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी हावी है। ऑटो, रियल्टी, बैकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                            MAY 23, 2022 / 11:41 AM IST

                            Thermax। Thermax का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 4 फीसदी गिरकर 103 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 1,992 करोड़ रुपये हो गया।

                              MAY 23, 2022 / 11:38 AM IST

                              Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी Terra USD में 10 फीसदी की तेजी और इसके क्रिप्टो Terra (Luna) में 55 फीसदी की रैली आई। बीते 24 घंटों में टेरा 0.07 डॉलर और Terra (Luna) 0.00021 पर कारोबार करता नजर आया। बीते हफ्ते ये अपने 1 डॉलर की वैल्यू से क्रैश कर गया था। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार TerraUSD के क्रैश से पहले लूना का मार्केट वैल्यू 20 बिलियन डॉलर से अधिक गिरकर लगभग 840 मिलियन डॉलर हो गया। अपने पीक से गिरने के बाद से UST को लगभग 17.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

                              दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्ट्रोकरेंसी बिटकॉइन 2.29 फीसदी चढ़ा और 30,115 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इथेरियम 2.54 फीसदी चढ़ा और यह 2,022 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। USDT Tether ने पिछले 24 घंटों में कीमत में 0.03 की तेजी देखी और ये 0.9991 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, USDC के स्थिर शेयरों ने अपने मूल्य में 0.01 प्रतिशत की गिरावट देखी और ये 1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

                                MAY 23, 2022 / 11:13 AM IST

                                Ashok Leyland पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय

                                जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 130 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4FY22 में ट्रक मार्केट शेयर बढ़कर 31% रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के FY23/FY24 EPS अनुमान 31%/6% बढ़ा दिया है। नोमुरा ने ASHOK LEYLAND पर Buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 168 रुपये प्रति शेयर तय किया है। नोमुरा का कहना है कि FY22-24 के दौरान M&HCV साइकल में तेज रिकवरी की उम्मीद है। सीएलएसए ने Ashok Leyland के डाउनग्रेड रेटिंग से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म करते हुए Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए लक्ष्य बढ़ाकर 149 रुपये कर दिया है। कमर्शियल व्हीकल पर फोकस और कॉस्ट मैनेजमेंट में सुधार से कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में असर दिखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आगे इस स्टॉक में तेजी बने रहने की संभावना है।

                                  MAY 23, 2022 / 10:53 AM IST

                                  Aether Industries IPO: 24 मई को खुलेगा इश्यू, जानिए आज क्या चल रहा है GMP

                                  Aether Industries IPO: केमिकल कंपनी अथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) का इश्यू 24 मई को खुलेगा और 26 मई को बंद होगा। कंपनी IPO से 808.04 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 627 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। जबकि 181.04 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 610-642 रुपए है।

                                  Aether Industries के इश्यू के बारे में प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षाकर ने कहा, "कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों मजबूत है। कंपनी के पास दाम घटाने के अवसर हैं लेकिन ऐसा किया नहीं है। लिहाजा वैल्यूएशन के हिसाब से निवेशकों के लिए बहुत कम मौका है। जो लोग मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं वो इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकते हैं।"

                                  वहीं इस इश्यू के बारे में GCL Securities के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने कहा कि इस इश्यू का प्राइस थोड़ा ज्यादा है। लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं। जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं वो इस इश्यू को खरीद सकते हैं।

                                    MAY 23, 2022 / 10:38 AM IST

                                    Rupee Today- घरेलू इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव शुरुआत और डॉलर में कमजोरी से रुपये को सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। सोमवार के सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 पैसे की बढ़त देखने को मिली और यह 77.66 पर जाता नजर आया। फॉरेक्स डीलर्स का कहना है कि फॉरेन फंड के आउटफ्लो और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया है।

                                    बता दें कि आज रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 77.55 के मुकाबले 77.70 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.55 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.27 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 77.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 77.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 13 मई को रुपया 77.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

                                      MAY 23, 2022 / 10:07 AM IST

                                      Share Market Live Update- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 17300 के करीब कारोबार कर रहा है। INFOSYS, ICICI BANK, KOTAK BANK और एशियन पेंट्स ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हो रही है। JSPL, टाटा स्टील, SAIL और JSW STEEL 10 से 15% तक गिरे है। JSPL के मैनेजमेंट ने CNBC-आवाज़ से कहा ड्यूटी बढ़ने से 20 लाख टन के ऑर्डर फंसे है। सरकार 3 महीने की राहत दे।

                                        MAY 23, 2022 / 9:52 AM IST

                                        INDUSIND BANK। MCLR में 0.20% तक बढ़ोतरी की है। MCLR में 0.15% से 0.20% तक बढ़ोतरी की है। बैंक ने सभी अवधि के MCLR में 0.20% तक बढ़ोतरी की है।

                                          MAY 23, 2022 / 9:35 AM IST

                                          बीते हफ्ते FII की बिकवाली

                                          बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 11,401.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 9,472.91 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं मई महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 44,102.37 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 36,208.27 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

                                            MAY 23, 2022 / 9:20 AM IST

                                            Market Open-मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 111.61 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 54,438.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 61.50 अंकों की बढ़त के साथ 16327.65 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

                                              MAY 23, 2022 / 9:11 AM IST

                                              Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बीते हफ्ते पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है, जिसके बाद से कई राज्यों ने भी ईंधन पर वैट कम किया है। कल महाराष्ट्र सरकार ने ईंधन पर वैट घटाया जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल और डीजल का रेट घट गया है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट जारी कर दिये हैं। कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।दरअसल, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। जिसके बाद राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट घटाया है। देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन फिर बीते शनिवार को सरकार ने ड्यूटी घटा दी।

                                                MAY 23, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई नजर आ रही है। सेंसेक्स 219.16 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 54,545.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के साथ 16285.79 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

                                                  MAY 23, 2022 / 8:55 AM IST

                                                  फोकस में ग्लेनमार्क

                                                  USFDA ने गोवा प्लांट की जांच पूरी की है। गोवा प्लांट के लिए USFDA ने 5 आपत्तियां जारी कीं है। 12 मई से 20 मई के बीच जांच हुई थी। USFDA ने अमेरिका के Monro प्लांट पर 17 आपत्तियां कीं दी है। अगस्त 2021 में ही Monro प्लांट से सभी प्रोडक्ट वापस लिए थे।

                                                    MAY 23, 2022 / 8:44 AM IST

                                                    आज आने वाले तिमाही नतीजे

                                                    Zomato, TRF, SAIL, Bharat Electronics, Nelcast, Pricol, The Ramco Cement, TTK Healthcare, Patel Engineering, Igarashi Motors, Graphite India, Divi's Lab के चौथी तिमाही के नतीजे आज आएंगे।

                                                      MAY 23, 2022 / 8:30 AM IST

                                                      एक्सपर्ट्स से जाने आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                      HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और चीन के सेंट्रल बैंक द्वारा अपनी अहम ब्याज दर में कटौती के पॉजिटिव खबरों के बीच कल निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। एशियन औ यूरोपियन बाजारों में भी मजबूती रही। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने शॉर्ट टर्म में बॉटम बनने के पहले संकेत दे दिए है। अगर निफ्टी 16404 के स्तर के ऊपर जाता है तो हमारी इस उम्मीद को और मजबूती मिलेगी। अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 16624 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के डेली टाईम फ्रेम से संकेत मिलता है कि इसने 15735 के आसपास डबल बॉटम बना लिया और उसके बाद शुक्रवार को इसमें जबरदस्त तेजी आई। अगर निफ्टी 16400 के हाल के स्विंग हाई के ऊपर जाता है तो आने वाले हफ्ते में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि हालांकि नियर टर्म में निफ्टी में पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है लेकिन इसका इंटरमीडिएट ट्रेन्ड अभी भी कमजोर बना हुआ है। अगर निफ्टी 15735 का अपना हाल का इंटरमीडिएट लो तोड़ देता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।

                                                      LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने डबल बॉटम बना लिया है। 16400 इसके लिए पहला रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी यह बाधा तोड़ देता है तो फिर इसमें हमें 16600-16700 तक का स्तर देखने को मिल सकता है । वही निफ्टी के लिए 16000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                        MAY 23, 2022 / 8:24 AM IST

                                                        दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM

                                                        दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM का आगाज होगा । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे । दुनिया को बदलते भारत की ताकत से रूबरू इंडियन डेलिगेशन कराएगा ।

                                                          MAY 23, 2022 / 8:17 AM IST

                                                          टैक्स घटने से पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

                                                          महंगाई पर केंद्र सरकार ने वार किया है। पेट्रोल पर 8 रुपये तो डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान है। । रसोई गैस और फर्टीलाइजर पर सब्सिडी बढ़ी है। महाराष्ट्र, केरल और यूपी सहित कई राज्यों ने पेट्रोलियम पर वैट भी घटाया है।

                                                            MAY 23, 2022 / 8:15 AM IST

                                                            बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

                                                            20 मई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार की लगाम एक बार फिर बुल्स के हाथ में आती नजर आई और दलाल स्ट्रीट पर पिछले 5 हफ्तों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। इस हफ्ते बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। हफ्ते के 2 शुरुआती कारोबारी दिनों में बाजार में बढ़त देखने को मिली। लेकिन अगले 2 कारोबारी दिनों में बाजार ने अपनी सारी बढ़त गवां दी। फिर शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने जोरदार यू-टर्न लिया और पिछले दिनों की सारी गिरावट की भरपाई करते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

                                                            बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,532.77 अंक यानी 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 484.05 अंक यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266.2 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                              MAY 23, 2022 / 8:12 AM IST

                                                              NTPC के अच्छे नतीजे, श्री सीमेंट ने किया निराश

                                                              NTPC ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए । रेवेन्यू 24% तो मुनाफे में 25% की ग्रोथ दिखी है। मार्जिन में 6% का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं श्री सीमेंट का प्रॉफिट 16% घटा है और मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है।

                                                                MAY 23, 2022 / 8:10 AM IST

                                                                एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती

                                                                हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों उछाल देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES भी करीब 250 POINT ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

                                                                  MAY 23, 2022 / 8:09 AM IST

                                                                  Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।