Credit Cards

Closing bell: बाजार में फिर लौटी हरियाली, Sensex 767 अंक भागा- Nifty 18100 के पार हुआ बंद

SGX NIFTY और DOW FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Nov 12, 2021 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
STOCK MARKET LIVE

बाजार में फिर हरियाली लौटी है। सेसेंक्स 767.00 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 60,686.69 के स्तर बंद हुआ । निफ्टी 229.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 18102 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार का पूरा हाल जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

03:13  PM

VODAFONE IDEA Q2। तिमाही दर तिमाही आधार पर घाटा 7,319 करोड़ रुपयेसे घटकर 7,132 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 9,152 करोड़ रुपये से बढ़कर `9,406 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 3,708 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,863 करोड़ रुपये पर आ गई है।


03:00  PM

ITI Q2। दूसरी तिमाही में घाटा 56 करोड़ रुपये से घटकर 55.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 438 करोड़ रुपये से घटकर करोड़ रुपये पर आ गई है।

02:47  PM

IRCON Q2। साल- दर-साल आधार पर कंसो मुनाफा 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 126 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1040 करोड़ रुपये  से बढ़कर 1523  करोड़ रुपये रही है। कंसो EBITDA 100 करोड़ रुपये से बढ़कर 149करोड़ रुपये रहा है।  0.70 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

02:37  PM

Hindalco Q2। साल-दर-साल आधार पर कंसो मुनाफा 390 करोड़ रुपये से बढ़कर 3420 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंसो आय 31,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,670 करोड़ रुपये रही है। एल्युमिनियम EBITDA (Incl Utkal) 3,242 करोड़ रुपये रहा है। कॉपर EBITDA 208 करोड़ रुपये से बढ़कर 352 करोड़ रुपये रहा है।

02:28  PM

NBCC Q2। साल- दर-साल आधार पर कंसो मुनाफा 42.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 72 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1380 करोड़ रुपये से बढ़कर 1910 करोड़ रुपये रही है।

02:18  PM

KNR CONST Q2 (YoY)। साल- दर-साल आधार पर कंसो मुनाफा 153 करोड़ रुपये से घटकर 73 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 655 करोड़ रुपये से बढ़कर 842 करोड़ रुपये रही है।

02:10  PM

बाजार में तेजी बढ़ी है। सेसेंक्स 731.83 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 60,651.52 के स्तर पर कारोबार कररहा है। वहीं निफ्टी 215.25 अंक की बढ़त के साथ 18,088.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

01:58 PM

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सितंबर 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में तीन शेयर जोड़े हैं। इनमें से एक शेयर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate)है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह इस साल यानी 2021 के मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) में से एक है और बिग बुल अभी भी इस रियल्टी शेयर पर बुलिश बने हुए हैं।

निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला के इस नए शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर शॉर्ट से मीडियम अवधि में तेज उछाल दे सकते हैं। मौजूदा स्तर पर इन्हें 195 से 200 रुपये के शॉर्ट-टर्म टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं 165 रुपये से कम स्टॉप लॉस रखना चाहिए।

01:47 PM

Centrum Broking के निलेश जैन की बाजार पर राय

Centrum Broking के निलेश जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17900 के करीब पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। निफ्टी आज रेंज बाउंड कारोबार करता दिखाई देगा। इसमें आज सेल ऑन राइज की रणनीति नजर आ रही है। लेकिन अगले सोमवार से इसमें शॉर्ट कवरिंग आती हुई नजर आ सकती है। निफ्टी सोमवार या उसके बाद 18000 के लेवल के ऊपर करोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है।

वहीं बैंक निफ्टी आज अंडरपरफॉर्म कर रहा है। बैंक निफ्टी में 39000 के लेवल ब्रेक होने के बाद ही मूवमेंट नजर आ सकते हैं। यदि बैंक निफ्टी उसके नीचे कारोबार करता है तो उसमें ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी। हालांकि निफ्टी में 18000 के लेवल को छूने के आसार नजर आ रहे हैं लिहाजा इसमें 18000 का कॉल ऑप्शन 60 रुपये के आस-पास खरीद सकते हैं। इसमें 35 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 90 रुपये से 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

01:37 PM

Gateway Distriparks । आशीष कोचालिया को ऐसे सस्ते शेयरों को चुनने के लिए जाना जाता है जो बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते है। Gateway Distriparks आशीष कोचालिया के पोर्टफोलियों में शामिल एक ऐसा ही स्टॉक है। यह स्टॉक 2021 के ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल अब तक अपने निवेशकों को 140 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इस स्टॉक पर बुलिश है और निवेशकों को गिरावट में खरीद की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले कुछ दिनों में हमें इस स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है ।ऐसे में यह स्टॉक नीचे की तरफ आएगा। तब इसमें खरीद का अच्छा मौका होगा।

च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि इस स्टॉक में किसी गिरावट में 280 रुपये के आसपास खरीदारी की जानी चाहिए। शॉर्ट टर्म में इसमें 320-330 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। इस खरीद के लिए 260 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

01:26  PM

Tata group के इस शेयर में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की खरीद की सलाह

ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tata Chemicals के इस मल्टीबैगर स्टॉक की रेटिंग Hold से बढ़ाकर Buy कर दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सोडाएश के कारोबार से कंपनी को आगे अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अगले 12 महीने में 1035 रुपये का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है।

टाटा केमिकल के अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज केमिकल सेक्टर की एक और कंपनी Neogen Chemical पर भी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर की रेटिंग BUY करते हुए 1515 रुपये का लक्ष्य दिया है।

01:17  PM

ALKEM LAB Q2। साल-दर-साल आधार पर कंसो मुनाफा 472 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,800 करोड़ रुपये पर आ गई है। सालाना आधार पर टैक्स खर्च 66 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये पर रहा है।

01:09 PM

TATA CONSUMER PDTS। TATA इंडस्ट्रीज से SmartFoodz खरीदेगी। 395 करोड़ रुपये में TATA SmartFoodz खरीदेगी। TATA CONSUMER ने TATA SmartFoodz खरीदने के लिए करार किया है।

12:59 PM

ABBOTT INDIA Q2। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 181 Cr से बढ़कर 192 Cr पर रहा है जबकि आय 1,055 Cr से बढ़कर 1,222 Cr पर रही है। वहीं EBITDA 240.8 Cr से बढ़कर 259.7 Cr पर पहुंच गई है।

12:50 PM

सोने की चमक जारी

सोने का भाव 5 महीने की हाई पर पहुंचा है। सोने में 1 हफ्ते में 2.5%, 1 महीने में 3.5% की तेजी आई है। गोल्ड में 6 महीने में सबसे बड़ी वीकली छलांग लगाई है। महंगाई बढ़ने से सोने में हेजिंग बढ़ी है।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने ने 2.5 फीसदी , 1 महीने में 3 फीसदी, 3 महीने में 6 फीसदी का पॉजिटीव रिटर्न दिया है जबकि 1 साल में इसने 3.5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं इसकी 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो सोने ने निवेशकों को 60 फीसदी का रिटर्न दिया है।

12:40 PM

चांदी भी चमकी

सोना, बेस मेटल्स में तेजी का फायदा चांदी को मिल रहा है। चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत हुई है। MCX पर चांदी 67,000 के लेवल पर नजर आ रहा है।

एमसीएक्स पर चांदी के रिटर्न पर नजर डाले तो 1 हफ्ते में सोने ने 4 फीसदी , 1 महीने में 6.5 फीसदी, 3 महीने में 6 फीसदी और 1 साल में इसने 5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं इसकी 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो सोने ने निवेशकों को 84 फीसदी का रिटर्न दिया है।

12:30 PM

MOTHERSON SUMI Q2। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 337.6 करोड़ रुपये से घटकर 217 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 14,956 करोड़ रुपये से घटकर 14,076 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA मार्जिन 9.3% से घटकर 6.7% पर आ गई है। टैक्स खर्च 165.6 करोड़ रुपये से घटकर 85.6 करोड़ रुपये पर रहा है।

12:20 PM

OCT SIAM DATA। अक्टूबर पैसेंजर वाहन बिक्री 2.26 लाख यूनिट रही है जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 10.2 लाख यूनिट पर रहा है। टू व्हीलर बिक्री 15.4 लाख यूनिट पर आ गई है। पैसेंजर कार बिक्री 1.02 लाख यूनिट पर रहा है।

12:10 PM

राकेश झुनझुनवाला की  Akasa Air 6 Boeing को मिल सकता है एयरक्राफ्ट के लिए बड़ा ऑर्डर:  मीडिया रिपोर्ट

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक Boeing को इस वीकेंड भारत की स्टार्टअप एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) से 70 से 80 737 Max jets के लिए ऑर्डर मिल सकता है। अगर Boeing को यह ऑर्डर मिलता है तो एयरलाइन इंडस्ट्री में Airbus SEs के प्रभुत्व को झटका लगेगा।

मुंबई स्थित आकासा एयर में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। इसके पहले Bloomberg के हवाले से खबर आई थी कि आकासा एयर Boeing से जहाज खरीदने की तैयारी में है। Boeing के साथ आकासा की इस डील का एलान दुबई एय़रशो के दौरान हो सकता है। जो 14 नवंबर से शुरु होने वाला है।

12:00 PM

पीएम मोदी ने आज आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च कर दी है। इस मौके पर FINANCE MINISTER ने कहा कि सरकार और RBI के तालमेल से ही COVID के खिलाफ लड़ाई में मदद मिली है। तेज उत्साह के साथ इकोनॉमी में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। दुनियाभर में भारतीय इकोनॉमी पर भरोसा बढ़ा है।रिटेल डायरेक्ट स्कीम से रिटेल भागीदारी के लिएभरोसा मजबूत होगा।

11:52 AM

RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च

पीएम मोदी ने आज आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च कर दी है। इसके जरिए रिटेल निवेशक सरकारी सिक्योरिटीज में पैसा लगा सकेंगे। इसका मकसद रिटेल भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके जरिए गिल्ट सिक्योरिटीज अकाउंट खोलने की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए रिटेल निवेशक सरकारी बॉन्ड खरीद, बेच सकेंगे।

11:34 AM

BSE पर इश्यू प्राइस से 5% नीचे 548 रुपए पर खुला शेयर

Fino Payments Bank: शेयर बाजार में Fino Payments Bank की एंट्री बहुत कमजोर रही है। इसके शेयर 12 नवंबर को अपने इश्यू प्राइस से 5% नीचे 548 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। BSE पर Fino Payments Bank के शेयरों की लिस्टिंग 548 रुपए पर और NSE पर 544.35 रुपए पर हुई है।

फिनटेक कंपनी Fino Payments Bank का IPO 28 अक्टूबर को खुला और 2 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी की इश्यू कुल 2.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 5.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा सिर्फ 21% भरा था जबकि कर्मचारियों के हिस्से में 93% ही बुकिंग हो पाई थी।

11:28 AM

एक्सिस सिक्योरिटीज के पसंदीदा शेयर में 755 रुपये क लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह

एक्सिस सिक्योरिटीज ने फाइनेशियल सेक्टर के स्टॉक CreditAccess Grameen Ltd में 755 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि इस शेयर में 26 फीसदी का रिटर्न आसानी से मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल यह शेय 600 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

CreditAccess Grameen Ltd भारत की सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस बिजनेस कंपनी है। microfinance बाजार में इसकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी की लिस्टिंग 2018 में हुई थी।

11:15 AM

GEPL Capital के VIDNYAN SAWANT की आज की 3 कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Avenue Supermarts: Buy | LTP: Rs 4,997.75 |इस स्टॉक में 4726 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5,900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,554.55 |इस स्टॉक में 2,450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

KPIT Technologies: Buy | LTP: Rs 403.70 |इस स्टॉक में 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 448 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

11:01 AM

बाजार में ऊपरी स्तर से हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है लेकिन बाजार अब भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 138.63 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 60,058.32 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 53.45 अंकों की तेजी के साथ 17927 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर सपाट कारोबार कर रहे है।

10:52 AM

Hindalco Q2 Results Preview- एक्सपर्ट्स ने कहा है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) द्वारा पिछले साल की तुलना में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 3.5 गुना वृद्धि की दर्ज करने की उम्मीद है। जबकि स्टैंडअलोन आय में इस तिमाही में 65% की वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी के नतीजों में ये उछाल इसके एल्यूमीनियम और तांबे दोनों कारोबार के बढ़ने की वजह से आयेगा।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक तिमाही आधार पर मुनाफे में 40 प्रतिशत और आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी वित्त वर्ष 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आज यानी 12 नवंबर को जारी करेगी।

10:45 AM

Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले सामने आए हैं और 501 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 11 नवंबर को 13,091 नए मामले सामने आए थे और 340 लोगों की मौत हो गई थी।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 है। वहीं अब तक कुल 4,62,690 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 13,155 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 3,38,14,080 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 1,37,416 है, जो कि 267 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पहुंच गया है।

10:35 AM

Petrol Diesel Price: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 26 दिनों में पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था।

हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।

10:23  AM

RAMKRISHNA FORGINGS। US की कंपनी के साथ करार किया है। EVs के लिए Axle प्रोडक्ट्स बनाने का करार किया गया है। US की कंपनी Epropelled के साथ करार किया है।

10:15 AM

बाजार की 3 दिनों की गिरावट थमी है। निफ्टी 18000 के करीब काररोबार कर रहा है। मेटल, IT, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी हावी है।

10:02 AM

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

09:52 AM

सीएनबीसी-आवाज को मिली खबर के मुताबिक FSNL के DIVESTMENT की प्रक्रिया तेज हो गई है। FERRO SCRAP NIGAM LIMITED का विनिवेश होगा। Asset Valuer नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। विनिवेश विभाग ने आवेदन मंगाए है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 है। 7 दिसंबर को टेक्निकल बिड खुलेगी।

09:45  AM

CLSA की TATA STEEL पर राय

CLSA ने TATA STEEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि यूरोप में मजबूती से घरेलू कमजोरी का असर कम हुआ है। हालांकि Q2 EBITDA अनुमान से थोड़ा कम रहा। दूसरी तरफ तिमाही आधार पर कर्ज में 5,100 करोड़ रुपये की कमी आई है।

09:35  AM

INDIABULLS HSG पर ब्रोकरेज की राय

MS ने INDIABULLS HSG पर Underweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 175 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एसेट क्वालिटी को लेकर एग्जिक्यूशन बेहतर रहा है।कर्ज घटाने पर कंपनी का फोकस है। वहीं आय और मुनाफे में सुधार में समय लगेगा। इन्होंने इसका FY23/24 के लिए मुनाफे का अनुमान 3%/4% घटाया है।

09:25  AM

PIRAMAL ENT पर सीएलएसए की राय

CLSA ने PIRAMAL ENT पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये कंपनी के लिए औसत तिमाही रही। इन्होंने इसका FY22/23 के लिए मुनाफे का अनुमान 12%/4% घटाया है। ये अनुमान कमजोर फार्मा मार्जिन के चलते घटाया है।

09: 17 AM

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेसेंक्स 309.35 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60229.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 96.70अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 17970.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Tata Steel, Hindalco, Tech Mahindra, Grasim और Wipro निफ्टी के गेनर में शामिल है।

09: 03 AM

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 420.20 अंकों की बढ़त के साथ 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 60339.89 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 82.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17956.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

08: 38 AM

Patel Integrated Logistics | बल्क डील्स के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर इकाई PATEL Holdings ने कंपनी के एनएसई पर 2.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5,94,832 इक्विटी शेयर बेचे।

08: 29 AM

APL Apollo Tubes | बल्क डील्स के आंकड़ों के मुताबिक DSP म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14,72,076 इक्विटी शेयर खरीदे जबकि प्रमोटर राहुल गुप्ता ने 900.32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15.01 लाख शेयर बेचे। वहीं प्रमोटर इकाई APL इंफ्रास्ट्रक्चर ने 30,01,870 इक्विटी शेयरों को 900.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया।

08: 16 AM

IPO: SAPPHIRE 6 गुना तो LATENT VIEW 23 गुना भरा

Sapphire Foods के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इश्यू 6 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ। Latent View के IPO ने भी धमाल मचाया है। Latent View अब तक 23 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आज IPO का आखिरी दिन है।

08:06 AM

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक छोटा निगेटिव कैंडल बना था। टेक्निकली इस पैटर्न से संकेत मिलता है कि बाजार में कमजोर रुझान के साथ दायरे में कारोबार होता दिख सकता है। डेली कैंडल में माइनर लोअर शैडो इस बात का संकेत है कि निचले स्तरों से हल्की खरीदारी आ सकती है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न इस बात के संकेत दे रहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार में शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने के साथ दायरे में कारोबार होता नजर आ सकता है।

नागराज शेट्टी की राय है कि Nifty शॉर्ट टर्म में दायरे में कारोबार करता दिख सकता है और इसमें कमजोरी के रुझान रह सकते हैं। अब अगर निफ्टी में यहां से और कमजोरी आती है तो वह 17,600 के अहम सपोर्ट की तरफ जा सकता है। निफ्टी के लिए 17,950 के स्तर पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है।

07:50 AM

निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज

निफ्टी की 5 कंपनियां COAL INDIA, GRASIM, HERO MOTO, HINDALCO और ONGC आज पेश करेगी। तिमाही नतीजे, HERO MOTO के REVENUE में 15% तो मुनाफे में 29% की कमी संभव है। मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है।

बता दें कि निफ्टी 5 कंपनियों के अलावा वायदा की Ashok Leyland, Motherson Sumi, NALCO, Apollo Hospital जैसी 14 कंपनियां आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। ASHOK LEYLAND की आय 56% बढ़ सकती है। घाटे में भी कमी संभव है।

07:40 AM

TATA STEEL का मुनाफा 6 गुना से ज्यादा बढ़ा

TATA STEEL के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। मुनाफे में 6 गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं आय करीब 55 परसेंट बढ़ी है। मार्जिन में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के घरेलू और ओवरसीज दोनों बिजनेस का मजबूत प्रदर्शन रहा, जिससे उसका रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 47135.28 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 37,000.28 करोड़ रुपये था।

07:34 AM

MSCI इंडेक्स में बदलाव का एलान आज

MSCI इंडेक्स में आज बदलाव का एलान आज से हो सकता है। ZOMATO, IRCTC, TATA POWER, SRF जैसे दिग्गजों की MSCI इंडेक्स में एंट्री होगी। करीब 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है।

MSCI इंडेक्स के बदलाव 1 दिसंबर से लागू होंगे। इतना ही नहीं इंडेक्स के बदलाव से 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है और 1500 करोड़ रुपये की बिकवाली की भी संभावना है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहा है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY और DOW FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है । हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।