Stock Market News: समुद्री जहाज बनाने वाली दिग्गज कंपनी मझगांव डाक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। BSE Sensex आज रेड जोन में है लेकिन मझगांव डाक के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 811 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे सेल रेटिंग दी है यानी बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा भाव से यह करीब 25 फीसदी टूट सकता है। अभी यह 4.50 फीसदी की मजबूती के साथ 795.55 रुपये के भाव (Mazagon Dock Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।
ब्रोकरेज ने Mazagon Dock क्यों दी सेल रेटिंग
मझगांव डॉक के लिए दिसंबर 2022 तिमाही ब्रोकरेज फर्म के अनुमान से भी 70 फीसदी अधिक बेहतर रही। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इसने इंडियन नेवी को समय से पहले ही कलवारी श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी वागीर को सौंप दिया। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 7 फीसदी अधिक यानी 1820 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। ऑपरेटिंग एफिशिएंसीज और कम लागत के चलते इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन बढ़कर सालाना आधार पर 13 फीसदी से 16.3 फीसदी पर पहुंच गया। वहीं कंपनी ने वारंटी को लेकर 86 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया गया है।
वित्त वर्ष 2025 तक इसका ऑर्डर बुक मजबूत है। इन सब पॉजिटिव के बावजूद ब्रोकरेज का मानना है कि लॉन्ग जेस्टेशन पीरियड के चलते इसके फ्री कैशफ्लो में गिरावट के आसार हैं। वहीं ऑर्डरबुक भी 41 हजार करोड़ रुपये पर बना हुआ है यानी कि कोई बदलाव नहीं है। हालांकि दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे के आधार पर ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 575 रुपये से 600 रुपये कर दिया है लेकिन इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है।
पिछले साल 10 महीने में 320% दिया रिटर्न
मझगांव डाक के शेयरों की घरेलू मार्केट में 12 अक्टूबर 2020 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को ये शेयर 145 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। पिछले साल 24 फरवरी 2022 को यह 224 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद अगले 10 महीने में ही यह 5 दिसंबर 2022 तक 320 फीसदी उछलकर 936.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस समय यह 15 फीसदी डिस्काउंट पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।