Share Market Recovery: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 सितंबर को निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती गिरावट से उबरकर दोपहर के कारोबार में हरे निशान में आ गए। F&O कॉन्ट्रैक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ।
बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान एक समय 383 अंक या गिरकर 81,776.53 के इंट्राडे लो पर चला गया था। हालांकि यहां से सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 82,177.14 के स्तर पर पहुंच गया, यानी 17.17 अंक या 0.021% की बढ़त। इसी तरह निफ्टी शुरुआती कारोबार में 118 अंक टूटकर 25,084.65 तक फिसल गया था, लेकिन फिर से यहां रिकवर होकर यह 25,199.35 पर कारोबार करता दिखा।
निफ्टी पर JSW Steel, IndusInd Bank और Bajaj Finance जैसे शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार की इस रिकवरी के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-
1) ब्या दरों में कटौती के संकेत
शेयर बाजार की रिकवरी को सबसे अधिक सपोर्ट ग्लोबल स्तर ब्याज दरों में और कटौती की बढ़ती उम्मीद से मिला। US फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरन के नरम बयानों ने ग्लोबल मार्केट को सपोर्ट मिला। मिरान ने कहा कि टेलर नियम के हिसाब से देखने पर 4-4.25 प्रतिशत की मौजूदा दर हालिया कटौकी के बावजूद काफी ऊंची है। इसे 2-2.5 प्रतिशत के करीब होनी चाहिए।
CME फेडवॉच के अनुसार, अमेरिका में लगभग 90 प्रतिशत ट्रेडर्स अक्टूबर की बैठक के दौरान ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की एक और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद दिसंबर में एक और कटौती होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
2) ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत
विदेशी बाजारों से मिले संकेत भी आज मजबूत रहे। अधिकतर एशियाई शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। साउथ कोरिया के कॉस्पी इंडेक्स ने आज कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड हाई छुआ। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स से अमेरिकी शेयर बाजार के भी हरे निशान में खुलने का संकेत दिख रहा था।
3) ऑटो और बैकिंग शेयरों में खरीदारी
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स कारोबार के दौरान लगभग 1.5% तक चढ़ गया। मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में अच्छी तेजी आई। जीएसटी दरों में कटौती के चलते नवरात्रि के पहले दिन अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बुकिंग और बिक्री में उछाल की जानकारी दी है। इसके अलावा दोपहर बाद बैंकिंग शेयरों में आई मजबूती ने बाजार को और सहारा दिया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।