Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार में आज 17 सितंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नरमी और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 350 अंक या 0.42 फीसदी उछलकर 82,741.93 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 105 अंक या 0.41 फीसदी उछलकर 25,346 के स्तर पर पहुंच गया।