Get App

Share Market Rise: इन 7 कारणों से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 19 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल और ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों ने निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 468.81 अंक यानी 0.58% बढ़कर 81,742.56 के स्तर पर पहुंच गया

Vikrant singhअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:15 PM
Share Market Rise: इन 7 कारणों से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार
Share Market Rally: रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की संभावना ने भी बाजार का मनोबल बढ़ाया

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 19 अगस्त को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल और ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों ने निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 81,644.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 24,980.65 के स्तर पर आ गया। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और इटरनल जैसे शेयरों में 4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 7 अहम वजहें रहीं।

1. ऑटो शेयरों में लगातार तेजी

ऑटो सेक्टर के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त खरीदारी देखी गई। ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हुंडई मोटर, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के शेयर 6% तक उछल गए। इसके चलते निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी लगभग 1% तक चढ़ गया। इससे पहले सोमवार को ऑटो इंडेक्स में 5% की बड़ी तेजी देखी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें