Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 19 अगस्त को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल और ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों ने निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 81,644.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 24,980.65 के स्तर पर आ गया। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और इटरनल जैसे शेयरों में 4 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
