Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते ही शेयर बाजार में आज 14 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 25,900 के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट की पूरी रिकवरी कर रही।
दोपहर 3.15 बजे के करीब, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 84,029.32 से 600 अंक उछलकर 84,654.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 25,740.80 के दिन के निचले स्तर से उछलकर 25,925.55 पर पहुंच गया। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, ONGC और अदाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों में 3% तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-
1) बिहार में NDA की बड़ी बढ़त
दोपहर 3 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में NDA बड़ी जीत की ओर है। NDA कुल 198 सीटों पर आगे था, जो बहुमत के आंकड़े 122 से काफी अधिक है। बिहार में NDA की सत्ता बरकरार रहने की उम्मीदों ने निवेशकों में स्थिरता और पॉलिसी कॉन्टिन्यूटी को लेकर भरोसा बढ़ाया। गुरुवार के सुस्त कारोबार के बाद आज अचानक बदलते माहौल ने शेयर बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत किया।
2) मूडीज की भारत की GDP पर पॉजिटिव राय
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2027 तक 6.5% की दर से बढ़ने की संभावना है। वहीं मौजूदा साल 2025 में देश की जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत की ग्रोथ को इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च और मजबूत घरेलू खपत से सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि प्राइवेट कैपेक्स को लेकर अभी भी सतर्क नजरिया बना हुआ है। मूडीज की यह रिपोर्ट शेयर बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत करने में सफल रहा।
3) वैल्यू बायिंग की वापसी
शेयर बाजार में एक दिन पहले गुरुवार को दोपहर बाद तेज बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते बाजार फ्लैट बंद हुआ था। शुक्रवार सुबह की गिरावट के बाद निवेशकों ने इसे खरीदारी का अच्छा मौका माना। बिहार चुनाव को लेकर शुरुआती घबराहट खत्म होते ही बाजार में खरीदारी की लहर लौट आई।
क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया कि निफ्टी ने 25,980 के ऊपर जाने के बाद हल्की कमजोरी दिखाई, जो पहले से जताई गई सावधानी की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का अपट्रेंड अभी भी 26,130–26,550 की ओर बना हुआ है क्योंकि इंडिकेटर किसी रिवर्सल का संकेत नहीं दे रहे। हालांकि निचला सपोर्ट लेवल अब 25,789 के आसपास आ सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।