Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में शुक्रवार 14 नवंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक उछलकर 790 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया।
पारस डिफेंस ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21.8 फीसदी बढ़कर 106 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि उसे डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेस इंजीनियरिंग समेत सभी सेगमेंट में बेहतर एग्जिक्यूशन से अपना मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली।
पारस डिफेंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही के दौरान 32 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 22.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी सितंबर तिमाही में बढ़कर 28.3 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.1 फीसदी रहा था। ये आंकड़े कंपनी के बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी और बेहतर लागत नियंत्रण को दिखाता है।
दोपहर 1 बजे के करीब, पारस डिफेंस के शेयर 8.13 फीसदी की तेजी के साथ 777.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 54.32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 58.29 फीसदी तक बढ़ चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।