Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 फरवरी को बजट के दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। हालांकि बजट में वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े ऐलानों के बावजूद बाद में इसमें गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के लगभग 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। ब्रॉडर मार्केट में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और FMCGs शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।