Get App

शेयर बाजार का लौटा जोश, Sensex शुरुआती गिरावट के बाद 1900 अंक उछला... निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 13 दिसंबर को सप्ताह के आखिरी दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने पहले हाफ में गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। सेंसेक्स तो दिन के निचले स्तर से करीब 1900 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 4:09 PM
शेयर बाजार का लौटा जोश, Sensex शुरुआती गिरावट के बाद 1900 अंक उछला... निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 13 दिसंबर को सप्ताह के आखिरी दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने पहले हाफ में गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। सेंसेक्स तो दिन के निचले स्तर से करीब 1900 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण हो सकता है। इस बीच ब्रॉडर मार्केट में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 फीसदी की छलांग लगाकर 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 दिसंबर को बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 12 दिसंबर को 458.15 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.28 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें