Share Market Today: शेयर बाजार में आज 13 दिसंबर को सप्ताह के आखिरी दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने पहले हाफ में गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। सेंसेक्स तो दिन के निचले स्तर से करीब 1900 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण हो सकता है। इस बीच ब्रॉडर मार्केट में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।
