Share Market Today: शेयर बाजार कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर एक-महीने की रोक लगाने की खबर के बाद दलाल स्ट्रीट आज झूम उठा। सेंसेक्स ने जहां 1400 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी उछलकर 23,700 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 5.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। छोटे और मझोले शेयरों ने भी निवेशकों को खूब फायदा कराया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी बढ़कर बंद हुए। FMCGs को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी कैपिटल गुड्स, बैकिंग, मेटल, एनर्जी और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली।
