Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार 13 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। यूएस बॉन्ड यील्ड में उछाल, डॉलर में मजबूती और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से अमेरिका की रेंटिंग घटाए जाने का निवेशकों की सेंटीमेंट पर असर पड़ा। सेंसेक्स जहां 350 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,450 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में आज करीब 40,000 करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर इस गिरावट से बचे रहे और लगभग सपाट बंद हुए।