Suzlon Energy Share Price: कमजोर मार्केट में 2% चढ़ा सुजलॉन, इस कारण बढ़ गई खरीदारी

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं। इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में सुजलॉन के लिए पॉजिटिव बदलाव की संभावना पर है। MSCI हर छह महीने पर होने वाले इंडेक्स रिव्यू के नतीजे का 14 नवंबर को ऐलान करेगी। इसमें सुजलॉन को जोड़ा जा सकता है तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई है

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के दम पर अब Suzlon की बैलेंस शीट नेट डेट फ्री हो गई और इसके बुक्स में 600 करोड़ रुपये का नेट कैश सरप्लस है। (File Photo- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं। इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में सुजलॉन के लिए पॉजिटिव बदलाव की संभावना पर है। MSCI हर छह महीने पर होने वाले इंडेक्स रिव्यू के नतीजे का 14 नवंबर को ऐलान करेगी। इसमें सुजलॉन को जोड़ा जा सकता है तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई है। खरीदारी के चलते शेयर 1.80 फीसदी उछलकर 39.10 रुपये तक पहुंच गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 38.64 रुपये पर बंद हुआ है।

    MSCI Global Standard Index में शामिल होने पर क्या होगा

    सुजलॉन अगर MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल हो जाता है तो इसमें भारी-भरकम निवेश आएगा। जेएम फाइनेंशियल के नोट के मुताबिक इसमें 18.6 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसके अलावा सुजलॉन के शेयरों के लिए एक और पॉजिटिव ये है कि यह शेयर एसोसिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की मिडकैप कैटेगरी में जनवरी 2024 में शामिल हो सकता है। इसके बारे में आधिकारिक तौर पर AMFI जनवरी के पहले हफ्ते में ऐलान कर सकता है और बदलाव फरवरी से जुलाई 2024 तक लागू रहेगा।


    शानदार तिमाही पर Coal India के शेयर एक साल के हाई पर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

    8 महीने में 463% उछला है Suzlon

    सुजलॉन के शेयर इस साल मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था। कुछ दिन पहले 8 नवंबर 2023 को यह एक साल के हाई 39.30 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आठ महीने से भी कम समय में निवेशकों की पूंजी 463 फीसदी से अधिक बढ़ गई। इस महीने यह 26 फीसदी से अधिक बढ़ा है।

    भारतीय शेयरों पर Goldman का भरोसा कायम, लेकिन चाइनीज स्टॉक्स की घटा दी रेटिंग

    हालांकि तकनीकी तौर पर बात करें तो 14 दिनों का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 79 है और 70 से ऊपर की RSI को ओवरबॉट माना जाता है यानी कि इसमें करेक्शन दिख सकता है। इसका एक साल का बीटा 1.7 है यानी कि वोलैटिलिटी काफी हाई है। कंपनी के सेहत की बात करें तो हाल ही में क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के दम पर अब इसकी बैलेंस शीट नेट डेट फ्री हो गई और इसके बुक्स में 600 करोड़ रुपये का नेट कैश सरप्लस है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 13, 2023 1:54 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।