Get App

Share Market: दिवाली के अगले ही दिन घाटे में निवेशक, शेयर बाजार में ₹40,000 करोड़ डूबे

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार 13 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 350 अंक टूटक बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,450 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में आज करीब 41,000 करोड़ रुपये डूब गए

Vikrant singhअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 3:58 PM
Share Market: दिवाली के अगले ही दिन घाटे में निवेशक, शेयर बाजार में ₹40,000 करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 322.08 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार 13 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। यूएस बॉन्ड यील्ड में उछाल, डॉलर में मजबूती और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से अमेरिका की रेंटिंग घटाए जाने का निवेशकों की सेंटीमेंट पर असर पड़ा। सेंसेक्स जहां 350 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,450 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में आज करीब 40,000 करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर इस गिरावट से बचे रहे और लगभग सपाट बंद हुए।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 325.58 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82 अंक या 0.42% नीचे आकर 19,443.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹40,000 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 नवंबर को घटकर 3,22,07 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी रविवार 12 नवंबर को 3,22,48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 40,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 40,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें