Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में दिखी। वहीं फार्मा शेयरों में तेजी का रुख रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.70 अंक या 0.51% फीसदी टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ।