Get App

Share Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹64,000 करोड़ डूबे, जानें 5 कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में दिखी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 9:05 PM
Share Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹64,000 करोड़ डूबे, जानें 5 कारण
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में दिखी। वहीं फार्मा शेयरों में तेजी का रुख रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.70 अंक या 0.51% फीसदी टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹64,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जनवरी को घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 17 जनवरी को 370.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 64 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 64 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

आज की गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें