Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज 10 सितंबर को लगातार दूसरे दिन रौनक रही। सेंसेक्स 362 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के ऊपर पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिनभर में करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान आईटी, टेलीकॉम, पावर और फार्मा शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इस तेजी के मुख्य कारण अमेरिकी शेयर बाजारों का मजबूत प्रदर्शन था। बीती रात अमेरिकी स्टॉक मार्केट के तीनों प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 104.70 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹3.42 लाख करोड़ कमाया
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 2.41 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर 1.70 फीसदी से लेकर 2.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 0.26 फीसदी से 1.55% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,371 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,042 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,590 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,351 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 101 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 278 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 30 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
जानें बुधवार 11 सितंबर को कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी आज के कारोबार के दौरान 25,100 को स्तर को बनाए रखने में विफल रहा है। अगर आगे के कारोबार में निफ्टी 25,200 के स्तर को बनाए रखता है, तो फिर इसे नए ऑल-टाइम हाई की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार तेजी जारी रही और दिन का कारोबार 104 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटा अपर एंड लोअर शैडो बनाया है। तकनीकी रूप से यह डॉजी की तरह का कैंडल पैटर्न बनाने का संकेत देता है, जो कि एक क्लासिकल नहीं है। आम तौर पर, रेजिस्टेंस के पास ऐसा पैटर्न बुल्स के लिए सावधानी का संकेत देते हैं।"
उन्होंने कहा, "निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंडउलट गया है और फिलहाल इंडेक्स के सामने 25200 का एक अहम रेजिस्टेंस स्तर है। इस लेवल को मजबूती के साथ पार करने के बाद इंडेक्स अपने नए उच्चतम स्तर की ओर आगे की ओर बढ़ सकता है। वहीं नीचे की तत्काल सपोर्ट 24900 पर है।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।